Find the Best झप्पी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutझप्पी मेरे यार की, झप्पी का अर्थ, झप्पी किसे कहते हैं, झप्पी मेरे यार दी, झप्पी शायरी,
संस्कृत लेखिका तरुणा शर्मा तरु
वास्तविक आवाज स्नेह पूर्ण झप्पी जय हिन्द 🙏🏻🇮🇳 जय श्री श्याम जय जय श्री राधे 🙏🏻 #nojotoapp #mstarunasharma25 #Trending #nojotohindi #nojotocommunity
read moreDiwan G
फिर से गले लगा लो तुम, कि पुरानी मोहब्बत जाग जाए। झप्पी में कुछ बात होती है, शायद दिल का दर्द भाग जाए।। ©Diwan G #hugme #hugday #झप्पी
Anamika
आंसा थोड़ा है,यूं प्रीतम बन जाना.. रूह को फेंक देना ,तितर-बितर पन्नों पर या सपनें को ,किसी दराज में घुसेड़ देना.. और धर पाना मूढ़े पे ,वो लापरवाह नींद कभी तो ये उम्र का चोगा उतार, बांध कमर में पंख ,उड़ पाऊं नभ तक रूई सी हल्की महसूस करूं अपने हथेलियों के पंजे से, जकड़ लूं भागते लम्हों को.. हां एक छोटी सी झपकी में पाना चाहती हूं, तेरी एक झप्पी और उसे महसूस कर यूं ही निकाल देना चाहती हूं पूरा जीवन... काश. ऐ जिंदगी.... #आंसानही #काश_ऐसा_होता #झपकी #झप्पी Madhu Jhunjhunwala Neeru Bhatt #तूलिका
#आंसानही #काश_ऐसा_होता #झपकी #झप्पी Madhu Jhunjhunwala Neeru Bhatt #तूलिका
read moreAnamika
उम्र के हर पड़ाव में चाहिए होती है, जादू की झप्पी.. #hugdayquotes #झप्पी #उम्र #hugdayspecial #tulikagarg #yqfeelinglove #onelinerquotes #yqquotos
sarika
आ,जादू की झप्पी दे दूँ जो भी शिकायतें हैं,मुझसे उन्हें खत्म कर दूँ ©sarika . #dilkibaat #झप्पी
Nik_Writing_200123
कितने भी क्यो ना उदास हो कितने ही क्यो परेसान ना हो लेकिन जब एक जादू की झप्पी मिलते, जैसे सारि परेसानी गायब सी हो गई 😍😍 #जादू #की #झप्पी #का #कमाल😍😍
mohini_writes
मेरे सारे दर्द उड़ा जाती है... ऐसी तेरी है जादू की झप्पी... मुझे नई दुनिया की सैर करवाती है.. ऐसी तेरी है जादू की झप्पी.. अपनेपन का अहसास करवाती है.. ऐसी तेरी है जादू की झप्पी.. बचपन के सारे जादू भुला देती है.. ऐसी तेरी है जादू की झप्पी।. #nojoto #झप्पी
nojoto #झप्पी
read moreप्रकाश मानिकपुरी
जाने कितने ख़्वाब दिखाती है, तेरी वो मीठी सी पप्पी, जाने किस जहाँ में ले जाती है, तेरी वो जादू की झप्पी। मैं तुमसे यूँ लिपटा हुआ, कही मदहोश होता हूँ, अलग एहसास दिलाती है, तेरी वो जादू की झप्पी। तेरा यूँ लिपटकर मुझसे, अपनी बांहें समेट लेना, मुझे खामोश करती है, तेरी वो जादू की झप्पी। वो चंदन सा बदन तेरा, वो फूलों की महक उसमें, मुझे हरदम खिलाती है, तेरी वो जादू की झप्पी। #NojotoQuote जादू की झप्पी #प्यार#झप्पी
Mannu
हर वक्त तेरे बारे में इतना क्यो सोचता ये दिल ,,, बिना तुझ से बात किये नही सम्भलता ये दिल,, एक आदत सी हो गयी हैं तेरे प्यार की झप्पी की,, उस वक्त ये सारी खुशियां अपनी झोली में पाता है,, पता नही है इस वक्त का की कब क्या कर गुजर जाए ,,,, में जिंदा भी ना रहू ,,और आपको जरा सी भनक भी ना लगे,, तेरे ओर मेरे फासले इतने दूर है कि तुझे बस महसूस किया करता हूँ ,, मेरा दिल गवा नही देता है की अब तू महफूज़ है शायद,, मेरी ज़िंदगी का तुझ में होना ही दुःखदायक है शायद, ,, में भी क्या करूँ मुझे नही पता था कि इतनी बेइंतेहा मोहब्बत हो जाएगी तुझ से ,,में तो दर्द का मारा था उस वक्त जब तुझ से मिला था,, आज खुद को खोंसता हूँ बस ,,की तुम्हारी लाइफ में दर्द बनकर आया,,,, चला था बहुत बड़ी शान से लोगो का दर्द मिटाने खम्बखक्त में ,,,,,,,,,,,,, आज खुद को नही पा रहा हूँ खुद में ,,,अब शायद ये मन्नु कही खो गया है ,, वो बात नही है अब मुझ में ,,बिना बात किये तुझ से नही सम्भलता ये दिल,,, तू महफूज़ होगी या शायद पता नही ,, तुझ बिन,,,ये दिल अब नही संभलता ,, एक बात कहु,,कुछ नही ,,बस 2 थप्पड़, एक माथे पर झप्पी,,😥😥😫😩 i really miss you #NojotoQuote तेरे बिन नही सम्भलता ये दिल ,,,i missing always ,,,,
तेरे बिन नही सम्भलता ये दिल ,,,i missing always ,,,,
read morepooja roy
वो जादू की झप्पी जो तुझसे गुस्सा होने पर भी मुझे तुझे माफ करने को मजबूर कर देती थी जो मेरे हर दर्द को यू गायब कर देता था जो मेरी हर बीमारी का इलाज सा बन गया था जो तेरी चाहत की निशानी थी जो मेरी तेरे लिए आवारगी की वजह थी क्या फिर एक बार दोगे? दर्द ए दिल बयां करनी है कुछ खुशियां चाहिए बहुत जरूरत है उस जादू की झप्पी की क्या दोगे? #NojotoQuote