Find the Best साहिर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसाहिर अली बग्गा mumkin to nahi, 'साहिर लुधियानवी की शायरी', साहिर लुधियानवी की कविता, उर्मिला साहिर की खड़ी गम्मत, साहिर लुधियानवी की गजलें,
THE SCRIBBLER OF VERSES (Deekshita Chouhan)
आंखें तो सब पढ़ लेते हैं मेरे अंतर्मन के पटल को पढ़ पाओगे क्या? साहिर की चाहत नहीं पर इस अमृता के इमरोज़ बन पाओगे क्या? ©THE SCRIBBLER OF VERSES (Deekshita Chouhan) #साहिर #अमृता #इमरोज़
Rabindra Kumar Ram
" मेरे साहिर में ओ अंदाजे-ए-ब्यान कहा से लाऊँ, बात जो भी हैं आखिर ओ बात कहा से लाऊ, तकाजा कुछ कर भी लू तो क्या हो जायेगा, मेरे तसब्बुर में जो हमनवाई हैं उसकी नाम कहाँ से लाऊँ. " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram " मेरे साहिर में ओ अंदाजे-ए-ब्यान कहा से लाऊँ, बात जो भी हैं आखिर ओ बात कहा से लाऊ, तकाजा कुछ कर भी लू तो क्या हो जायेगा, मेरे तसब्बुर में जो हमनवाई हैं उसकी नाम कहाँ से लाऊँ. " --- रबिन्द्र राम #साहिर #अंदाजे-ए-ब्यान
Maheshwar Dikonda
" हर बार यह तितली जैसे आँखों से रुबारू होते हो एक बार तो वो चेहरे का नूर देखने का भी मौका दो " " हर बार यह तितली जैसे आँखों से मुलाक़ात करते हो एक बार तो वो गले से प्यारा लफ्ज सुनने का भी मौका दो " #साहिर का हमसफ़र @Mr.MD ✍️❣️ ©Maheshwar Dikonda #ishaq #mohabbat #pyaar #Prem suman
साहिर उव़ैस sahir uvaish
दूर रह कर न करो बात क़रीब आ जाओ याद रह जाएगी ये रात क़रीब आ जाओ एक मुद्दत से तमन्ना थी तुम्हें छूने की आज बस में नहीं जज़्बात क़रीब आ जाओ सर्द झोंकों से भड़कते हैं बदन में शो'ले जान ले लेगी ये बरसात क़रीब आ जाओ इस क़दर हम से झिजकने की ज़रूरत क्या है ज़िंदगी भर का है अब साथ क़रीब आ जाओ #साहिर लुधियानवी ©साहिर उव़ैस sahir uvaish #Sukha #साहिर_लुधियानवी
MANPREET SINGH (साहिर-ए-मन)❤
तम्हे भुलाने के लिए पीते हैं। यादों को मिटाने के लिए पीते हैं। दर्द को भूल जाने के लिए पीते हैं। खुद को भूल जाने के लिए पीते हैं। पीने को भूल जाने के लिए पीते हैं। ये सब भूल जाने के लिए और पीते है। बस पीते हैं पीते हैं और पीते हैं। बस जीने के लिए पीते हैं, बस पीते हैं।... ©MANPREET SINGH (साहिर-ए-मन)❤ #devdas #बस पीते हैं #साहिर-ऐ-मन♥️
MANPREET SINGH (साहिर-ए-मन)❤
सायों के खौफ में अंधेरों से दोस्ती कर ली। सायों को मिटाने के लिए हमने रोशनी से दूरी कर ली। दिलों के रोशनदान की रोशनी में अक्स में साए जिंदा रखे हैं हमने। हम-सायों के साए में अब खुद के साए से भी डरते हैं हम।। ©MANPREET SINGH (साहिर-ए-मन)❤ # सायों के ख़ौफ़ #Romantic #साहिर-ए-मन♥️ Anshu writer Sofia Gupta(Attached by in the planet 13sep(priority of Mahadev Sonam Sharma MotivationalGirl Eshamahi shahpra teena
Navash2411
'मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा, तेरा वा'दा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा' #साहिर लुधियानवी ©Navash2411 #नवश
kumaarkikalamse
तुम्हारी साड़ी के पल्लू को बाँधकर रखती है जो पिन उसके इर्द गिर्द मेरी छुअन ऐसे करीब रहती है जैसे करीब रहती है शायरी ग़ालिब के गीत साहिर के मधुशाला बच्चन के ravi vaishnav bhai my try.. #kumaarsthought #kumaaronlove #kumaarromance #mohabbat #ग़ालिब #साहिर #बच्चन #मधुशाला
ravi vaishnav bhai my try.. #Kumaarsthought #kumaaronlove #kumaarromance #mohabbat #ग़ालिब #साहिर #बच्चन #मधुशाला
read morekumaarkikalamse
तू अक्षर बन जा मेरा, मैं कविता लिखता जाऊँ, नज़्म लिखूँ, ग़ज़ल लिखूँ, रुबाई लिखता जाऊँ। ग़ालिब का शेर कहूँ या गीत कहूँ साहिर का, बच्चन की मधुशाला सा तेरी ओर खिंचता जाऊँ। दिनकर की कविता का तेज तेरे नाम कर दूँ गुलजार की त्रिवेणी सा मैं तुझमें रिसता जाऊँ। तू तस्वीर में क़ैद है जाने कितनी बीती सदियों से हक़ीक़त में अब आ जा, मैं तुझसे लिपटा जाऊँ। तेरे लिए ही सीखी 'कुमार' ने शेर - ओ - शायरी, तू एहसास बन जा मेरा, मैं ज़ज्बात लिखता जाऊँ। एक पैगाम मोहब्बत के हवाले से. #kumaarsthought #kumaaronlove #kumaarromance #इश्क़ #ग़ालिब #साहिर #कुमार_लिखता_जाऊँ
एक पैगाम मोहब्बत के हवाले से. #Kumaarsthought #kumaaronlove #kumaarromance #इश्क़ #ग़ालिब #साहिर #कुमार_लिखता_जाऊँ
read more