Find the Best छन्द Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछन्द की परिभाषा, छन्द के प्रकार, इन्द्रवज्रा छन्द के उदाहरण, उपेन्द्रवज्रा छन्द के उदाहरण, छन्द संस्कृत में,
Ghumnam Gautam
अविनाश पाल 'शून्य'
न अलंकार का ज्ञान मुझे न छन्दों का समावेश कर पाता हूँ, जो आता है मेरे मन में मैं वो ही लिखता जाता हूँ। #सर्वाधिकारसुरक्षित #स्वरचित © #छन्द #अलंकार #समावेश #मन #ज्ञान #शून्य
Sumit Pandey
आज फिर लिखूंगा उनकी सुंदर दास्तान जिसने हमे बनाया ! सायली विद्या... 5 पंक्तियाँ... 12321 शब्द क्रमशः.... ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर की ओर भी सार्थक चलो याद करे उसे, जिसने ये सुंदर हमको रूप दिया, सभी जीवों में हमको स्थान उसने श्रेष्ठ दिया। सत सत नमन उस ईश्वर को 🙏🙏
सायली विद्या... 5 पंक्तियाँ... 12321 शब्द क्रमशः.... ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर की ओर भी सार्थक चलो याद करे उसे, जिसने ये सुंदर हमको रूप दिया, सभी जीवों में हमको स्थान उसने श्रेष्ठ दिया। सत सत नमन उस ईश्वर को 🙏🙏
read moreSumit Pandey
तरह फूल की फिर खिलने को है ये चमन ! सायली विद्या.. 5 पंक्तियाँ... 12321 शब्द क्रमशः.... ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर की ओर भी सार्थक ! I'm ready to live my Childhood once again.. एक बार फिर बच्चा बनने की ज़िद है, घर के आंगन में,
सायली विद्या.. 5 पंक्तियाँ... 12321 शब्द क्रमशः.... ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर की ओर भी सार्थक ! I'm ready to live my Childhood once again.. एक बार फिर बच्चा बनने की ज़िद है, घर के आंगन में,
read moreShivshankar pathak
"कुण्डलिया-छन्द" जल बिन सूनो जीवना , सूनो जौ संसार । जल बिन हम इस धरा पे , का करहें आहार ।। का करहें आहार , बिन जल कछु ना होवे । रे मानुष-मन जागजा , काहे चैन सें सोवे ।। कह शिवसागर सुनैं , कैंसे हो जल बिन कल । हर-इक् बूँद बचाले , है जगत का अमरत जल ।। -शिवशंकर पाठक "शिवसागर" सागर , मध्यप्रदेश ©Shivshankar pathak #seaside#कुण्डलिया #छन्द
Shivshankar pathak
Alone "कुण्डलिया-छन्द " धरती की जल शान है , जानो ऐको मोल । जल-संरक्षण अपना ले , पानी है अनमोल ।। पानी है अनमोल , ये जीवन सबको देता ।। नित्य है रत् परमार्थ में,ए जग से कुछ न लेता ।। कह शिवसागर सुनैं , सावधानी न बरती । सबकी जान पानी , पानी से ही धरती ।। -शिवशंकर पाठक "शिवसागर" सागर , मध्यप्रदेश ©Shivshankar pathak #alone#कुण्डलिया #छन्द
Shivshankar pathak
"कुण्डलिया-छन्द" राम-राम यहाँ जग रटै,जननी रटे न कोय । रटता जो इस जननि को,अधम भी सज्जन होय ।। अधम भी सज्जन होय,जो जननि शीश झुकावै । भोग इते सुख सबइ,फिर अन्त मोक्ष खौं पावै ।। कह शिवसागर सुनैं,इत कर एक नेक-काम । प्रथम रटौ जननी खौं,फिर पाछें सीता-राम ।। -शिवशंकर पाठक "शिवसागर " सागर, मध्यप्रदेश ©Shivshankar pathak #Sunrise#कुण्डलिया #छन्द
कवि राहुल पाल 🔵
डिअर टीचर, जहाँ गुरुदेव दर्शन हो वहीं भवपार होता है , जहाँ शिक्षा की बातें हो वही उद्धार होता है ! मुझे लगता नही गुरुदेव से बढ़कर यहाँ कोई , जहाँ गुरुदेव रहते है वही प्रकाश होता है ! ~{{{ शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं }}}~ { राहुल पाल } #DearTeacher #Nojotoapp #nojotonews #nojotohindi #nojotochallenge #nojotoquotes #nojotohindishayari #nojotopoetry #मुक्तक #छन्द #हिन्दी #rahul जहाँ गुरुदेव दर्शन हो वहीं भवपार होता है , जहाँ शिक्षा की बातें हो वही उद्धार होता है ! मुझे लगता नही गुरुदेव से बढ़कर यहाँ कोई , जहाँ गुरुदेव रहते है वही प्रकाश होता है ! Shikha Verma Soma Sharma Deep Shikha #Rahul Rohit Singh Yadav
#DearTeacher app #nojotonews #nojotohindi #Nojotochallenge s #nojotohindishayari #nojotopoetry #मुक्तक #छन्द #हिन्दी #Rahul जहाँ गुरुदेव दर्शन हो वहीं भवपार होता है , जहाँ शिक्षा की बातें हो वही उद्धार होता है ! मुझे लगता नही गुरुदेव से बढ़कर यहाँ कोई , जहाँ गुरुदेव रहते है वही प्रकाश होता है ! Shikha Verma Soma Sharma Deep Shikha #Rahul Rohit Singh Yadav
read moreAshok Kumar
#OpenPoetry #अंततोगत्वा... दबंगों की अनैतिकता अलग है, उन्हें अन्याय की सुविधा, अलग है। डराते ही नहीं अपराध उनको, महल का गुप्त दरवाजा अलग है। जिसे तुम व्यक्त कर पाए न अब तक, वो दोनों ओर की दुविधा अलग है। पतंगें कब लगीं आजाद पंछी, पतंगों की तरह उड़ना अलग है। जिसे महसूस करता हूँ मैं अक्सर, तुम्हारी देह की दुनिया अलग है। है स्वाभाविक किसी दुश्मन की चिन्ता, निजी परछाईं से डरना अलग है। वो चाहे छन्द हो या छन्द-हीना, हमारे दौर की कविता अलग है। ★अज्ञात.