Find the Best वाचाल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवाचाल in marathi, वाचाल तर वाचाल या विषयी माहिती, वाचाल तर वाचाल सुविचार, वाचाल तर वाचाल बाबासाहेब आंबेडकर, वाचाल तर वाचाल घोषवाक्य,
अदनासा-
Godambari Negi
White तोल मोल के नहीं बोलता, समझे खुद को ही विद्वान, झूठ भरा बातों में उसकी, कहे सत्य मेरी पहचान। संस्कृति है सियार के जैसी, ऊपर ढकी सिंह की खाल। ऐसे जन से सब कतराते, नहीं जानता जो सुर ताल। ©Godambari Negi #वाचाल
Devesh Dixit
वाचाल (दोहे) सावधान वाचाल से, करे मधुर ये बात। जैसे मकड़ा फाँसता, है इसकी औकात।। फिर शिकार वह ढूँढता, हो जाता बेहाल। जैसे मिले शिकार है, हो जाता खुशहाल।। बैचेनी में डोलता, यह देखो वाचाल। इससे बच कर सब रहें, ऐसा ये जनजाल। जो झाँसे में आ गया, करे वही संताप। रुपया पैसा लुट गया, देता उसको श्राप।। वह पापी इंसान है, पाले मन में पाप। उसका ही वो खा रहा, ईश्वर देंगे थाप।। तभी कहेगा वो वही, कैसे कर दी भूल। दुख इतने अब मिल रहे, और दे रहे शूल।। ......................................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #वाचाल #nojotohindipoetry Dilip Kumar kanchan Yadav Gireesh Jat Abhi Sahjlan Mowdud Hossain ............. Gopi Patel Ek yayavar Aashima khan Shashwat Anand Tiwari hardik Mahajan जनकवि शंकर पाल( बुन्देली) mohini tiwari Bhavana kmishra Shubh Sharma
#वाचाल #nojotohindipoetry Dilip Kumar kanchan Yadav Gireesh Jat Abhi Sahjlan Mowdud Hossain ............. Gopi Patel Ek yayavar Aashima khan Shashwat Anand Tiwari hardik Mahajan जनकवि शंकर पाल( बुन्देली) mohini tiwari Bhavana kmishra Shubh Sharma
read moreAnupama Jha
रात्रि के तम में फैल जाते कण कणों में दे जाते असीम,अप्रतिम सुवास गूँजती प्रतिध्वनि जिसकी वो है गुज़रे वक़्त की पदचाप मौन नहीं,वाचाल नहीं, अनुभूति प्रेम की प्रथम बसे हृदय तल चुपचाप पुष्पित होता रहे बस जैसे प्रफुल्ल गुलाब.... #वाचाल #पदचाप #सुवास #yqdidi #yqhindi
Anupama Jha
कविता तुम कैसे बन जाती हो कभी मौन,कभी वाचाल कभी सागर के लहरों सी शोर मचाती,चिल्लाती हो कभी शांत नदी सी गुमसुम हो जाती हो। कभी अनंत आकाश में शब्दों को ढूंढती कभी एक शब्द से अनंत बन जाती हो बन उत्तर कभी सुलझती कभी पहेली सी उलझाती हो नही जानते हम लिखते तुमको या तुम समाहित हो हमारे भावों संग बिखर जाती हो और बन कविता बस दिल मे छा जाती हो #कविता#मौन#वाचाल #YQdidi
अविनाश पाल 'शून्य'
चलो बताओ दोस्तो मुझे तुम कितना जानते हो? बेदर्द,जिद्दी,अक्खड़,घमण्डी,वाचाल,बेपरवाह,झूंठा या और कुछ मानते हो। तुम्हारी हर राय पर होके तटस्थ विचार करूँगा गर तुम हो सही तो ख़ुद को बदलनें पर भी काम करुँगा। #स्वरचित #शून्य #विचार #जिद्दी #बेदर्द #राय #वाचाल #बेपरवाह ✍🏼कुछ अनकहा सा...
अविनाश पाल 'शून्य'
किसी को वाचाल तो किसी को शाँत नजर आता हूँ। मेरा किरदार है कैसा ? मै इसी में उलझ जाता हूँ। #सर्वाधिकारसुरक्षित #स्वरचित © #वाचाल #शांत #किरदार #कैसा #योरकोट_दीदी #शून्य
#सर्वाधिकारसुरक्षित #स्वरचित © #वाचाल #शांत #किरदार #कैसा #योरकोट_दीदी #शून्य
read moreAnamika
वो.. वाचाल अव्वल दर्जे का मौन में पसर गया। #वाचाल#अव्वलदर्जे #मौन #तूलिका
#वाचाल#अव्वलदर्जे #मौन #तूलिका
read moreAnamika
तुमने मुझसे मेरी मौजूदगी का एहसास करा दिया, मुझे तो बोलना पसंद था ,उसने तो लिखना सिखा दिया #शख़्श #मौजूदगी #वाचाल थी मैं, जबसे जाना तुमको खुद को पहचानने लगी मैं #yqquickthought #tulikagarg
#शख़्श #मौजूदगी #वाचाल थी मैं, जबसे जाना तुमको खुद को पहचानने लगी मैं #yqquickthought #TulikaGarg
read moreBambhu Kumar (बम्भू)
1. आइए महसूस करिए ज़िन्दगी के ताप को मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको जिस गली में भुखमरी की यातना से ऊब कर मर गई फुलिया बिचारी एक कुएँ में डूब कर है सधी सिर पर बिनौली कंडियों की टोकरी आ रही है सामने से हरखुआ की छोकरी चल रही है छंद के आयाम को देती दिशा मैं इसे कहता हूं सरजूपार की मोनालिसा कैसी यह भयभीत है हिरनी-सी घबराई हुई लग रही जैसे कली बेला की कुम्हलाई हुई कल को यह वाचाल थी पर आज कैसी मौन है जानते हो इसकी ख़ामोशी का कारण कौन है... आइए #महसूस करिए ज़िन्दगी के ताप को मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको जिस गली में #भुखमरी की यातना से ऊब कर मर गई #फुलिया बिचारी एक कुएँ में डूब कर है सधी सिर पर बिनौली कंडियों की टोकरी आ रही है सामने से हरखुआ की छोकरी