Find the Best चिल्ला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचिल्ला in hindi, जोर से चिल्ला, चिल्ला के विपरीत, चिल्ला का हिंदी मीनिंग, चिल्ला का मतलब,
Anuradha T Gautam 6280
कभी-कभी बस #मन किया #चिल्ला दे हर उस शख्स पर जिसने हमारे #मौन_की_व्यथा को #अकड़_समझा_घमंड_समझा..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻♀️ 🗣️...................🚶🏻♀️🎧
read moreAbhimanyu Kamlesh Rana
ये जो सदियों से चला आ रहा हो सकता है तुम्हें भा रहा पर अब सुबह का इंतजार नहीं अंधेरे में मशाल जला रहा नव भारत "सम्मान-समानता"चिल्ला रहा शब्द नाजायज़ हैं तुम्हारे डरे हुओं को "हिजड़ों की फौज" कहते हो जोयिता मोंडल,शबनम,मनाबी बंदोपाध्याय, जिया दास,प्रिथिका यशीनी,सत्यश्री शर्मिला इस फौज ने ज़माना बदला तुम शब्दावली बदलो गए वो लोग थे अन्याय सहते जो "चूड़ियां पहन लो" कमजोरी है दर्शाता? तुम्हें जन्म दिया जिसने चूड़ियां पहनती वो माता जिस "मर्द को दर्द नही होता" ना वो भी ये दर्द सहन ना कर पाता साहस होता अगर उसमें चिता संग जलकर खुद दिखाता फिर जो भी कहलाना है कहलाता ये सदियों से चला आ रहा नतीजा लिखने वाला खुद ही प्रथम आ रहा ये हो सकता है तुम्हे भा रहा पर अब सुबह का इंतजार नहीं अंधेरे में मशाल जला रहा नव भारत "सम्मान-समानता" चिल्ला रहा नेतृत्व तो आगे से करना होगा परोसने से पहले खुद चखना होगा ये रात अंधेरी है संग हमारे आपको भी जगना होगा।।। - अभिमन्यु "कमलेश" राणा "सम्मान-समानता" #new one..आप सभी के लिए ये जो सदियों से चला आ रहा हो सकता है तुम्हें भा रहा पर अब सुबह का इंतजार नहीं अंधेरे में मशाल जला रहा
"सम्मान-समानता" #New one..आप सभी के लिए ये जो सदियों से चला आ रहा हो सकता है तुम्हें भा रहा पर अब सुबह का इंतजार नहीं अंधेरे में मशाल जला रहा
read morepiyush pandey
देखो कैसा पागल हूँ मैं खुद को पागल कहता हूँ खूब फ़हम की बातें कर बच्चों सी हरकत करता हूँ सारी तालीमें लेकर भी घर पर तन्हा रहता हूँ ज़िंदा हूँ हाँ जिंदा हूँ मैं फिर क्यों मरता रहता हूँ कह देता हूँ बिल्कुल वैसा जैसा अंदर लिखता हूँ तुम रखते हो छन्नी मुह पर मैं सब यूँ कह देता हूँ गलत सही या सही गलत मैं तुमसे सब कुछ कहता हूं तुम सही सही बस सही सही की बातें मुझसे कहते हो फिर पागल सी हरकत कर मैं बहुत जोर चिल्लाता हूँ और तुम चिल्ला चिल्ला कर मुझको पागल कह देते हो. मैं चुप होकर जाता हूँ जब तुम जोर जोर चिल्लाते हो मैं खुद को पागल कहता हूँ तुम चुप होकर मुस्काते हो देखो कैसा पागल हूँ मैं खुद को पागल कहता हूं खूब फ़हम की बातें कर बच्चों सी हरकत करता हूँ. देखो कैसा पागल हूँ मैं.....
देखो कैसा पागल हूँ मैं.....
read moreManish Thakur
खामोशियों का शोर चिल्ला चिल्ला कर मुझसे पूछ रहा है पता भी है , कहां है वोह जिसके बारें में तू रात दिन इतना सोच रहा है। Silence is my loudest scream❤ #love #lovequotes #scream #silence #missing #peace #smile #happiness #writer #poet #sadquotes #sayings #dark #deep #lonely #thoughts
piyush pandey
मेरी बात सुनो भैया मैं एक कलाकार हूं. कहते कहते बात बात कलाकार "मैं" ही तो हूँ! व्यापारी हो, कलाकार हो पहले ये भी तह करलो. सामान बेचने आये हो तो बेचो और चलते बनो. क्या चिल्ला चिल्ला कर कला के उप्पर नाच रहे हो. ऐंठ रहे हो ऐसे जैसे ग़ालिब के अब्बाजान तुम्ही हो. नागार्जुन सा जी पाओगे? मीरा सा खो पाओगे तुम? तुलसी, कबीर के शब्दों तक कभी भी खुद को पाओगे तुम? मिल लो इनसे पहले तो ये मोह ख़त्म हो जाएगा. कलाकार का भारी तमका कंधों से हट जाएगा. फिर शायद इस "मैं" से पहले तुम "हम" को जी पाओगे. दिखने वाली दौड़ से पहले देख तुम खुद को पाओगे. कला संग तट पर बैठो तो सच की गंगा बहती है. कहो नही कुछ,सुन लो लहरें कण-कण में कला ही बसती है... ऐंठ रहे हो ऐसे जैसे, ग़ालिब के अब्बाजान हो.....
ऐंठ रहे हो ऐसे जैसे, ग़ालिब के अब्बाजान हो.....
read moreChiranjeet Banerjee
चिल्ला चिल्ला के गला बैठ गया रिजल्ट डिबेट का निकला नहीं भक्ति का जो बर्फ जमा था वो अभी तक पिघला नहीं बेवक़ूफ़ है सब बस एक आदमी rational है सुना है धरती पर स्वर्ग आज एंटी Anti national hai मैंने बेज़ुबान की आवाज़ को सरकार की जेब मे रहते देखा है मैंने लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ को ढहते हुए देखा hai... #soldoutmedia #newindia
Rakhi Bisht
अंतर्मन हिफ़ाजत तेरी बातों से करूँ या कपटी इरादों से करूँ। किसी के इशारों से करूँ या फिर फरेबी निगाहों से करूँ। खुद से करूँ या दूसरों से, या जो है ही नहीं उस से करूँ। चिल्ला चिल्ला कर बताऊं या चुपचाप आग़ाहों से करूँ। अपनी खुशियों से करूँ या दूसरों के हजार ग़मों से करूँ। भगवान के बेजान मंदिरों से या खोखले दरगाहों से करूँ। दूँ तुझे तोहफे-ए-खास या दुनिया का तमाशा दिखाऊँ। तुझे ठोकरें दूँ पहले, फिर कही रूबरू ऐशगाहों से करूँ। मेरा मन ही है जो बचाता है मुझे इस मतलबी दुनिया से। #मन #हिंदी #पंक्तियाँ #हिफ़ाजत #निगाह
मेरा मन ही है जो बचाता है मुझे इस मतलबी दुनिया से। #मन #हिंदी #पंक्तियाँ #हिफ़ाजत #निगाह
read moreख्वाहिशो की बातें
गुस्से मे जीत कर, मैंने अपनों को हरा दिआl एक शाम चिल्ला चिल्ला कर, अपने ही किताब के पन्नों को जला दिआl
वैभव पुरोहित
तुम शायद भुल गयी होगी मैं नहीं भुला वो 2 साल जिसमे हम साथ थे कसमे थी, वादे थे दोनो के सपने कुछ खास थे. उन सपनो को सच करने का जुनुन था. पागलपन था.. उस पागलपन की हद को तुम शायद भुल गयी होगी. मैं नहीं भुला मुझे याद है वो दिन तुम्हारे घर के पिछे गली मे तपती धुप मे तुम्हारा इंतज़ार कर रहा था तुम दोड के आयी और मेरे पिछे बेठ गयी.. मैं चिल्ला रहा था और तुमने हल्के से headphone का एक तार मेरे कानो मे डालकर दूसरे कान की तरफ़ हलके से कहा i am sorry.. मानो वक़्त रुक सा गया था किसी movie की तरह एक तरफ़ romantic धुन चल रही हैं.. मेरा गुस्सा मानो समुन्दर की तेज उठ्ती लहरों को किनारा मिल जाने जितना शान्त हो गया था.. माथे की सलवटे मुश्कान में तब्दिल हो चुकी थी उस live romantic movie को तुम शायद भुल गयी होगी मैं नहीं भुला कैसे भुल जाउ वो पल प्यार के तराजु के एक तरफ़ मैं था एक तरफ़ तुम्हारे माँ पापा.. आँखो में आन्शू लेकर तुमने मा पापा के तराजु का वजन को भारी कर दिया और मेरे सीने के वजन को पल भर में हल्का कर दिया.. दिमाग चिल्ला रहा था रोकले उसको बर्बाद हो जायेगा समझा उसको पर दिल एक ही सवाल पुछ रहा था क्या मेरा प्यार उसके माँ पापा से ज्यादा है वो पल जरुर हार गया पर उसने हमारे प्यार को जीता दिया ना हम तब गलत थे ना अब .. गलत था तो हमारा वक्क्त हमारी किश्म्त .. उस किश्म्त और तकदीर के खेल को तुम शायद भुल गयी होगी मैं नहीं भुला तुम्हे मैं गलत लगने लगा तुम्हारी खुशी से मैं गलत ही सही एक साल बाद तुम मेरे सामने हो पर मै आंख नहीं मिला पा रहा था मानो मैने कोई गुनाह किया था ..दिल तेजी से धड़क रहा था दिल को समझाता तब तक आंखे ने मोती पिरो लिये थे.. वहा से निकल जाना मेरी सबसे बड़ी कमजोरी थी.. इंसान को उसकी कमजोरी खोखला कर देती हैं मुझे मेरी कमजोरी ने बहुत भर दिया था... भीतर के इस भारीपन को तुम शायद भुल गयी होगी मैं नहीं भुला मैं कभी तुम्हारी life मे था भी कभी जाना ❤ तुम शायद भुल गयी होगी मैं नहीं भुला
Kanchan Deora
कह देना जरूरी है कि अब मै तुमसे डरती नही तुम्हारी तेज आवाज अब डराती नहीं मुझे मेरे बाल खींचने को तुम्हारे तेजी से मेरी ओर बढते हाथों से भी अब डर लगता नहीं मुझे, कह देना जरूरी है कि अब मै तुमसे डरती नही क्यों कि तुम्हारे हर सवाल का बिना सहमे जवाब देने से भी अब डर लगता नहीं मुझे नहीं लगता डर मुझे इस बात से कि तुम मुझे गाली दोगे तो लोग क्या सोचेंगे, कह देना जरूरी है कि अब मै तुमसे डरती नही मै एक औरत हूँ इस बात का एहसास बहुत बार दिलाया मुझे पर मेरे एहसासों का क्या रोज चिल्ला चिल्ला के कभी खाने में कमी, कभी मुझमें कमी बताना तुम्हारे किसी भी एतराज से अब फर्क पड़ता नही मुझे, कह देना जरूरी है कि अब मै तुमसे डरती नही, तुम्हें पता भी है, अब मेरी खामोशियां अक्सर चीखती हैं मुझे ही कटघरे में खड़ा कर मुझसे ही सवाल पूछती हैं कौन हूँ मै, और और और , मै सोच में पड़ जाती मुझे इस अल्प विराम तक लाने वाले अब तुमसे कह देना जरूरी है कि अब मै तुमसे डरती नहींं, अब ये कह देना जरूरी है कि अब मै तुमसे डरती नहीं।।। #heartbreak#pain#women#nojoto#poetry#truth#society#