Find the Best लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
devansh Kumar
White मुझे लड़ने की बीमारी ना होती तो मैं भी आज किसी का बाबू होता ©devansh Kumar #alone_but_happy #singleperson #L♡veLy_L♡veLy_Smile #लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स
#alone_but_happy #singleperson L♡veLy_L♡veLy_Smile #लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स
read more@aadiwasi_rocky_007
गुरुर है हमे अपने किरदार पर कोई तुमसा नही तो कोई हमसा भी नहीं !! 😎💫👑 ©@aadiwasi_rocky_007 #Exploration #किरदार 😎 #लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स #Nojoto . . . . .
#Exploration #किरदार 😎 #लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स . . . . .
read morekamlesh kumar
क्यों बात मानु जमाने की 🤟norjo #faasle #na #शायरी #शेर #लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स
read moresudeep
फूल तो बहुत देके लेकिन गुलाब जैसे नही,की फूल तो बहुत देके लेकिन गुलाब जैसे नही, छात्र तो बहुत देके लेकिन सुदीप कुशवाह जैसे नही। ©sudeep #लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स
meri_diary(R*)
तुमसे मिले जमाना हो गया, सालों का ये रिश्ता अनजाना हो गया। देखा हुआ भी हो गया कितने अरसा, तुम्हारा एक झलक पाना भी अब बेगाना हो गया, तुमसे मिले जमाना हो गया, सालों का ये रिश्ता अनजाना हो गया। आवाज नहीं दी तुमने एक भी दफा तुम्हारा आवाज सुना हुआ भी अब सालाना हो गया तुमसे मिले जमाना हो गया, सालों का रिश्ता अनजाना हो गया । ©meri_diary(R*) तुमसे मिले जमाना हो गया, सालों का ये रिश्ता अनजाना हो गया। #alone#missyou#foryou #love #emoitons #foreveralone #लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स #new_post #nojatoshayari #quotes@meri_diary01
तुमसे मिले जमाना हो गया, सालों का ये रिश्ता अनजाना हो गया। #alone#missyou#foryou love #emoitons #foreveralone #लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स #new_post #nojatoshayari #Quotes@meri_diary01
read moreIndresh Dwivedi
लगा कर माथे पे आ गई वो एक प्यारी सी बिंदी चांद से चेहरे पर नूर बनकर छा गई वो प्यारी सी बिंदी और हम तो पहले ही हारे बैठे थे दिल तेरी सादगी पे आज मेरे दिल में समा गई तेरी वो प्यारी सी बिंदी!! लगाकर बिंदी तूने आज कोई जादू चला दिया एक पागल को तूने देख दीवाना बना दिया तेरी बिंदी ने देख कैसा ये मुझपे सितम किया चुराकर नींद आंखों से मुझे सारी रात जगा दिया!! यूं तो पहले भी निहारती थी तुझे मेरी आंखे पर आज तेरे चेहरे से हटी ही नही ये मेरी आंखे ना उम्मीद कोई और ना ही कोई ख्वाहिश थी मेरे दिल में फिर भी बस तुझको ही एकटक देखती रही मेरी आंखे!! आंखों से उतरकर तू मेरे दिल में समा गई दिन का पता ही नही चला और ये खमबख्त शाम आ गई और वैसे तो रात भर मैं सो ना सका ख्यालों में तेरे पर जरा सी आंख क्या लगी तू मेरे सपने में आ गई!! कवि : इंद्रेश द्विवेदी (पंकज) ©Indresh Dwivedi #लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स #my_feelings
#लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स #my_feelings
read moreIndresh Dwivedi
तेरे मुखड़े को देखकर एक ख्वाब बना रहा था मैं तेरे साथ जीने - मरने के सपने सजा रहा था मैं और सुनकर तेरे रिश्ते की बात बिखर सा गया लेकिन तेरे सामने फिर भी मुस्कुरा रहा था मैं!! हां एक बात है दिल में जो तुम्हे बतानी है मुझे आज तुम्हे अपनी फीलिंग सुनानी है!! मेरी बातों से तुम नाराज या फिर उदास मत होना इश्क बेपनाह किया है तुमसे ये सुनकर हैरान मत होना!! देखो सच ये है कि मुझे बुरा लगा पर मैं तुमसे नाराज नहीं हां ये भी सच है कि दिल टूटा है मेरा पर मैं उदास नहीं और हमेशा तुम्हारी खुशी की फरियाद की है मैंने रब से मिले तुम्हे सारे जहां की खुशियां इससे बढ़कर मेरा कोई अरमां नही!! और अंत में बस इतना ही कहना है मुझे तुमसे: तुझसे बेमतलब ही तकरार किए जा रहा था मैं बिन मतलब ही तेरा दिल भी दुखा रहा था मैं और ये जो कुछ दिन तक तूझसे बात नही की मैने खुद को तेरे बिन जीना सीखा रहा था मैं!! कवि: इंद्रेश द्विवेदी (पंकज) ©Indresh Dwivedi #लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स #pls_like_comment_and_share #comment_pls
Indresh Dwivedi
मेरी बदतमीजियों और शरारतों को माफ करदो ना भुलाकर गुस्ताखियां मेरी तुम अपने दिल को साफ करदो ना और मैंने तो की थी तुमसे इजहार - ए - मोहब्बत इस बार बयान - ए - इश्क आप करदो ना!! अक्सर महफिलों में भी तन्हा रहता हूं तुम झूठा ही सही मुझसे प्यार कर लो ना!! ये माना कि मोहब्बत करना आसान नहीं होता पर करके इश्क तुम मुझ पर एहसान करदो ना!! नींद गायब है मेरी पहले ही और बेकरारी भी बेहिसाब रहती है बन जाओ तुम मेरी रुक्मिणी और मुझे अपना श्याम करदो ना!! तुम बसती हो मेरी रूह, मेरी धड़कन, मेरी सांसों में बसा कर मुझको अपने दिल में तुम मेरे नाम को अपना नाम करदो ना!! कवि : इंद्रेश द्विवेदी (पंकज) ©Indresh Dwivedi #लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स #plaese_follow 🙏🙏🙏
#लाइक_सपोर्ट_फॉलो_कॉमेंट्स #plaese_follow 🙏🙏🙏
read more