Find the Best sandiprohila Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsandi veeran images with love quotes, there is only one happiness in this life to love and be loved. – george sand, to see the world in a grain of sand quote, to see a world in a grain of sand, poem footprints in the sand by mary stevenson,
Devesh Dixit
जिन्दगी जिन्दगी तू एक पहेली है जिसको लिया तूने आगोश में उसी के साथ तू खेली है जिन्दगी तू एक पहेली है किसी को कांटे तो किसी को गुलाब दिए हैं तूने अपने दामन में कई राज़ दफन किए हैं तुझे बनाना चाहता हर कोई सहेली है जिंदगी तू एक पहेली है अदभुत तेरे नज़ारे हैं उन नज़ारों में तेरे बहाने हैं ऐसे खेल तू खेली है जिंदगी तू एक पहेली है किसी को तेरी चाह है तो किसी से तू कहीं रूठी है जीवन में रात उसके घनेरी है जिन्दगी तू एक पहेली है तेरी भी एक सीमा है तू भी समय से बंधी है क्या कहूं ये क्या पहेली है जिन्दगी तू एक पहेली है .............................................. देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #जिन्दगी #nojotohindi #nojotohindipoetry जिन्दगी जिन्दगी तू एक पहेली है जिसको लिया तूने आगोश में उसी के साथ तू खेली है जिन्दगी तू एक पहेली है
#जिन्दगी #nojotohindi #nojotohindipoetry जिन्दगी जिन्दगी तू एक पहेली है जिसको लिया तूने आगोश में उसी के साथ तू खेली है जिन्दगी तू एक पहेली है
read moreDevesh Dixit
रहन सहन रहन सहन तुम ऐसा रखना कि ये दुनिया बजाए ताली स्वभाव में कभी अहम न रखना कि ये जीवन जाए खाली सदाचार का ऐसा पालन करना जैसे फूलों को रखे माली ईश्वर से यही प्रार्थना करना सम्मान का न हो भण्डार खाली दुनिया की न परवाह करना कि जिंदगी अनमोल तुम्हे है बितानी अपना फैसला ऐसा करना कि जिंदगी न पड़ जाए तुमको भारी परिवार को अपने संभाले रखना अहम से न हो जाए दीवार खड़ी प्रेम से डोर में बांधे रखना टूट न जाए कहीं रिश्तों की लड़ी रहन सहन तुम ऐसा रखना कि ये दुनिया बजाए ताली स्वभाव में कभी अहम न रखना कि ये जीवन जाए खाली ......................................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #रहन_सहन #nojotohindi #nojotohindipoetry रहन सहन रहन सहन तुम ऐसा रखना कि ये दुनिया बजाए ताली स्वभाव में कभी अहम न रखना कि ये जीवन जाए खाली
#रहन_सहन #nojotohindi #nojotohindipoetry रहन सहन रहन सहन तुम ऐसा रखना कि ये दुनिया बजाए ताली स्वभाव में कभी अहम न रखना कि ये जीवन जाए खाली
read moreDevesh Dixit
मंत्री जी मंत्री जी ओ मंत्री जी मुंह उठा कर कहां चले धोती कुर्ता पहन के टोपी धूल उड़ा कर कहां चले अत्याचारों से लिपटी धरती सब तुम्हारी करनी है आतंकवाद की बढ़ती दरिंदगी सब तुम्हारी निशानी है पाप कर्म और मक्कारी का दिया जलाया तुमने है खून बहा के निर्दोषों का धन कमाया तुमने है मुद्दा बनाके जाति - पांति का आपस में लड़वाया तुमने है उसी से भड़कती है हिंसा उसी से रोटी सेंकी है और कौन से कुकर्म हैं बाकी जो तुमने आगे करने हैं धरती माता पर और लहू की बारिश करनी तुमने है मंत्री जी ओ मंत्री जी मुंह उठा कर कहां चले धोती कुर्ता पहन के टोपी धूल झोंक कर कहां चले ……………………………. देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #मंत्री_जी #nojotohindi #nojotohindipoetry मंत्री जी मंत्री जी ओ मंत्री जी मुंह उठा कर कहां चले धोती कुर्ता पहन के टोपी धूल उड़ा कर कहां चले अत्याचारों से लिपटी धरती
#मंत्री_जी #nojotohindi #nojotohindipoetry मंत्री जी मंत्री जी ओ मंत्री जी मुंह उठा कर कहां चले धोती कुर्ता पहन के टोपी धूल उड़ा कर कहां चले अत्याचारों से लिपटी धरती
read moreDevesh Dixit
काल चक्र (दोहे) काल चक्र है घूमता, समझो इसका सार। देता सबको सीख है, जो माने वह पार।। रचा ईश ने जब इसे, मकसद है कुछ खास। सदुपयोग इसका करें, उनको भी है आस।। काल चक्र के देवता, देते हैं परिणाम। जिसका जैसा कर्म है, वैसा उसको दाम।। काल चक्र बलवान है, कहते सभी सुजान। विमुुख न होना तुम कभी, बनकर के अनजान।। काल चक्र से बच सका, जरा बताओ कौन। मूल्य नहीं क्यों जानते, अभी रहो तुम मौन।। .......................................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #काल_चक्र #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry काल चक्र (दोहे) काल चक्र है घूमता, समझो इसका सार। देता सबको सीख है, जो माने वह पार।। रचा ईश ने जब इसे, मकसद है कुछ खास।
#काल_चक्र #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry काल चक्र (दोहे) काल चक्र है घूमता, समझो इसका सार। देता सबको सीख है, जो माने वह पार।। रचा ईश ने जब इसे, मकसद है कुछ खास।
read moreDevesh Dixit
समझौता (दोहे) समझौते से जिंदगी, होती नहीं विरान। मिलजुल कर तुम भी रहो, क्यों बनते नादान।। समझौता वह कर्म है, बढ़े नहीं खट्टास। जीवन भी सुखमय बने, आती है ये रास।। समझौते से विमुख हो, जो रहता इंसान। मुश्किल भी बढ़ती तभी, जीवन भी शमशान।। समझौता वरदान है, सभी कहें विद्वान। अपनों से कैसी गिला, मत बनना अनजान।। समझौता जो तुम करो, बने नेक पहचान। जहाँ नहीं ये हो वहाँ, होता है व्यवधान।। ................................................................. देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #MM Mumtaz puja udeshi Lamha sherni Royal Love Story 2 #समझौता #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry #sandiprohila समझौता (दोहे)
#mm Mumtaz puja udeshi Lamha sherni Royal Love Story 2 #समझौता #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry #sandiprohila समझौता (दोहे)
read moreDevesh Dixit
मोदीकेयर (दोहे) मोदीकेयर छा गया, बना यही आधार। जीवन भी सुखमय हुआ, कलयुग में अवतार।। हिय से सोचो जान लो, तुम इसके उपयोग। भ्रम में मत रहना कभी, वरना घेरें रोग।। मंजिल पानी है अगर, देना है श्रम दान। कहते कुछ विद्वान हैं, इसमें मिलता मान।। नासमझी में छोड़ते, कहते यह बेकार। दूजों को भी रोकते, समझ उसे उपकार।। मोदीकेयर ने दिया, हमको यह उपहार। रोग ग्रसित जो हैं अभी, उनका बेडापार।। धन वर्षा भी कर रहा, घुमा रहा परदेश। मोदीकेयर से मिला, हमको यह परिवेश।। उत्पादों की खासियत, पर हमको अभिमान। क्यों छोड़ें अब हम इसे, यहीं मिला वरदान।। मैं भी इसमें जुड़ गया, पाने को वरदान। सेहत भी इससे मिली, और जगे अरमान।। मोदीकेयर में बढ़ें, और कई उत्पाद। हम सबकी यह लालसा, रहे नहीं अवसाद।। मानूँ मैं देवेश हूँ, इसका ही आभार। मोदीकेयर प्राण हैं, हम सबका आधार।। ............................................................. देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #मोदीकेयर #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry मोदीकेयर (दोहे) मोदीकेयर छा गया, बना यही आधार। जीवन भी सुखमय हुआ, कलयुग में अवतार।। हिय से सोचो जान लो, तुम इसके उपयोग।
#मोदीकेयर #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry मोदीकेयर (दोहे) मोदीकेयर छा गया, बना यही आधार। जीवन भी सुखमय हुआ, कलयुग में अवतार।। हिय से सोचो जान लो, तुम इसके उपयोग।
read moreDevesh Dixit
White स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता पाने की खातिर कितनों के दिमाग लगे शातिर अंग्रेजों ने जब तक राज़ किया था देशवासियों का अपने अपमान किया था क्रांतिकारी भी जोश में थे नेता अपने होश में थे अंग्रेजों की सत्ता हिलाई थी दांतों तले उंगलियां दबवाई थी शासन अंग्रेजों का डोल गया था धीरज उनका बोल गया था क्रांतिकारियों से थर्राने लगे थे नेताओं से वो घबराने लगे थे बोरिया बिस्तरा अपना बांध लिया था एक एक अंग्रेज देश छोड़ कर भाग लिया था देश अपना तब आजाद हुआ हिंदुस्तानी अपना आबाद हुआ ध्वजारोहण तब से हुआ है 15 अगस्त विख्यात हुआ है यह राष्ट्र दिवस हमारा है हमको जां से प्यारा है ........................................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #happy_independence_day स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता पाने की खातिर कितनों के दिमाग लगे शातिर अंग्रेजों ने जब तक राज़ किया था
#happy_independence_day स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता पाने की खातिर कितनों के दिमाग लगे शातिर अंग्रेजों ने जब तक राज़ किया था
read moreDevesh Dixit
आघात (दोहे) आशा जिससे हो हमें, दे वो ही आघात। पीड़ा होती है बहुत, व्याकुल हैं जज्बात।। जीवन में उलझन बड़ी, रहती है दिन रात। कैसे करूँ बखान मैं, मिलता है आघात।। समाधान जब हो कभी, मिलता है आराम। मुक्ति मिले आघात से, संकट है नाकाम।। देता जब कोई कभी, हमको है आघात। व्याकुल मन उसका रहे, खाता भी वह मात।। दें वो ही आघात हैं, जिस पर हो विश्वास। धन के लोभी से हमें, रहे न कोई आस।। .............................................................. देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #आघात #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry #nojotohindi आघात (दोहे) आशा जिससे हो हमें, दे वो ही आघात। पीड़ा होती है बहुत, व्याकुल हैं जज्बात।। जीवन में उलझन बड़ी, रहती है दिन रात।
#आघात #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry #nojotohindi आघात (दोहे) आशा जिससे हो हमें, दे वो ही आघात। पीड़ा होती है बहुत, व्याकुल हैं जज्बात।। जीवन में उलझन बड़ी, रहती है दिन रात।
read moreDevesh Dixit
युवा शक्ति युवा शक्ति क्यों भटक रही है, प्रेम जाल में उलझ रही है। संस्कारों की बली चढ़ाकर, टुकड़ों में क्यों बंट रहीं है। युवा शक्ति ने श्रम को छोड़ा, कैसे कह दूँ भ्रम को तोड़ा। खुद को ही वो अहम बताकर, संबंधों से मुंँह को मोड़ा। युवा शक्ति को जोश बड़ा है, समझें खुद को तोप बड़ा है। गलती खुद की कभी न माने, कहें बाद में दोष बड़ा है। युवा शक्ति को कहाँ होश है, बसा उनके मन में रोष है। कहती है कलयुग की माया, मेरे सिवा सब में दोष है। युवा शक्ति क्यों भटक रही है, प्रेम जाल में उलझ रही है। संस्कारों की बली चढ़ाकर, टुकड़ों में क्यों बंट रहीं है। ............................................ देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #युवा_शक्ति #nojotohindi #nojotohindipoetry युवा शक्ति युवा शक्ति क्यों भटक रही है, प्रेम जाल में उलझ रही है। संस्कारों की बली चढ़ाकर, टुकड़ों में क्यों बंट रहीं है।
#युवा_शक्ति #nojotohindi #nojotohindipoetry युवा शक्ति युवा शक्ति क्यों भटक रही है, प्रेम जाल में उलझ रही है। संस्कारों की बली चढ़ाकर, टुकड़ों में क्यों बंट रहीं है।
read moreDevesh Dixit
साँसों की डोर साँसों की डोर बंधी है उतनी, जितनी लिखी भगवान ने। कर्म किये जो तुमने उनकी, जाएगी खाता बही साथ में। दुख न देना तुम किसी को, वरना जिंदगी तुमसे दूर है। कहते हैं ईश्वर तुम सुन लो, यही जीवन का दस्तूर है। हँसी खुशी से तुम मिलो, ये जीवन का प्रसाद है। चैन मिलेगा देखो तुमको, जीवन फिर आबाद है। छूट न जाए साँसों की डोर, ये रखना कदम संभाल के। जब भी दिखाया तुमने जोर, समझो टूटोगे खींच तान के। बेशक जिंदगी रहेगी उतनी, पर बीतेगी ये बदहाल में। गुमान करो न बिलकुल भी, खुश रहो अब हर हाल में। साँसों की डोर बंधी है उतनी, जितनी लिखी भगवान ने। कर्म किये जो तुमने उनकी, जाएगी खाता बही साथ में। ......................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #साँसों_की_डोर #nojotohindi #nojotohindipoetry साँसों की डोर साँसों की डोर बंधी है उतनी, जितनी लिखी भगवान ने। कर्म किये जो तुमने उनकी, जाएगी खाता बही साथ में।
#साँसों_की_डोर #nojotohindi #nojotohindipoetry साँसों की डोर साँसों की डोर बंधी है उतनी, जितनी लिखी भगवान ने। कर्म किये जो तुमने उनकी, जाएगी खाता बही साथ में।
read more