Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्रियतमा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रियतमा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्रितमा ओ मेरी प्रियतमा, ओ मेरी प्रियतमा, हाय प्रियतमा, प्रियतमा पिक्चर, प्रियतमा,

  • 14 Followers
  • 38 Stories

इतना ही कहना था

Gopal Lal Bunker

प्रियतम/प्रियतमा
~~~~~~~~~~~

जब कोई प्रियतम है बनता।
तन मन से वह प्रिय है लगता।।
सजा प्रीत मन में प्रियतम की। 
कहती प्रियतमा उसे मन की।।

प्रियतम भी कमी नहीं छोड़े।
संकट में कभी न मुख मोड़े।।
धर्म प्रीत का सदा निभाए।
वामांगी प्रियतमा बनाए।।

प्रीत लगे जब अनुरागी से।
प्रियतम होते बड़भागी से।।
धर्म प्रीत का सदा निभाने।
चलते जीवन साथ बिताने।।

राम सिया से वचन निभाते।
मर्यादा सुंदर दे जाते।।
प्रीत स्नेह से यह जग चलता।
प्रिय प्रियतम वश सब है करता।।

✍️ गोपाल'सौम्य सरल' #glal #yqdidi #restzone #rzलेखकसमूह #चौपाई #प्रियतम #प्रियतमा

Diwan G

Ravi_writes

प्रेमिका साधारण सी
 शक्ल की होती है
प्रेम उसे
मिस यूनिवर्स बना देता हैं..

©Ravi_writes #sushantsingh #प्रियतमा #श्रृंगार

Alok Vishwakarma "आर्ष"

मत पूछो कितनी मासूम है वो,
मेरी परी है, मासूमियत तो उसके कण-कण में है
मत पूछो कितना मालूम है उसे,
मन से खरी है, खूबसूरती तो उसके क्षण-क्षण में है

सच पूछो तो हमारा मिलन कैसे हुआ हमें क्या पता,
रोम-रोम पुलकित है, क्योंकि प्यार हमारे तन-मन में है #alokstates #मासूमियत #प्रियतमा #iloveyouforever

Alok Vishwakarma "आर्ष"

यूँ तो कई चेहरे हर रोज़ नज़रों के सामने आया करते हैं,
जिस एक चेहरे पर मेरी नज़रें गड़ी हैं, वो घूँघट ओढ़े बैठी है

रात है बाकी, चाँद के इंतज़ार में अकेला जाग रहा हूँ मैं,
कहीं दूर मेरी प्रियतमा, अपने प्रियतम से मुँह मोड़े बैठी है

नहीं!! नाराज़ नहीं है, नज़रें शर्म के आगोश में हैं उसकी,
तन-मन को समेटे, हाँ!! तपस्या तो साथ वो भी कर रही है

साँस है बाकी, मिलन के इंतज़ार में अहा जाग रही है वो,
बड़े प्यार से मेरी तपस्विनी, मुझ तपस्वी से नैना जोड़ रही है #alokstates #प्रियतमा #मेरी_जान #iloveyouforever

FarhaAnsari

तुम्हारे आने से भरी भी नहीं थी
कि तुम्हारे जाने से खाली भी हो चुकी हूँ!!
अब सब एक सपना सा लगता
हर भ्रम टुटा सा है मन हारा गया

©FarhaAnsari #प्रियतमा

#selflove

Prakashatvam

स्त्री को समझना बहोत ही आसान है।

बस उसकी बातों में उसके जज्बातों को सुनना सीखो।

वह तभी बेहद गुस्सा करती है,
जब वह आपसे बेइन्तहा जज्बातों से जुडी हुई हो।

फिर चाहे वह माँ हो, बहन हो, पत्नी हो या प्रियतम हो। स्त्री हर रूप में एक ही स्वरूप होती है।

©Prakashatvam #स्त्री  #माँ #बहन #पत्नी #प्रियतमा #प्रेम #जज्बात #जीवन #जीवनअनुभव

अबोध_मन//फरीदा

.

©अवरुद्ध मन #अबोध_मन  #अबोध_poetry  #love #she_fireflies_moon_herlove   #प्रियतमा  #फ़क़तफरीदा  #Aviha

Deep Kushin

जमीन से फलक तक दरियां बिछाऊंगा
मैं तेरे मखमली कपड़े में गुरिया सजाऊंगा,
दोनों साथ में चलेंगे उस दरी के ऊपर
या छोड़ो उस दरी को
तुम मुझे देखते हुए आगे-आगे चलना और मैं तुम्हारे पीछे-पीछे आऊंगा।

©Deep Kushin #मेरी #प्रियतमा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile