Find the Best पीती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपीती जीटा,
Mahi..
ना भाँग पीती हुँ ना चिलम पीती हुँ मैं महाकाल की दीवानी हूँ बस शिव की भक्ति में जीती हूँ Bhagat Sahil Yousuf Baba the_silent_hands Smrutirekha Dash Rahul Meena #nojoto#shiv#mhakal#bhole#baba#bhakti
Lata Sharma सखी
सुनो! याद है वो पहली बार की कॉफी। मैं कहाँ पीती थी कॉफी मगर तुम शौकीन थे। पहली मुलाकात में पहली कॉफी भी जरूरी थी। तुमने मंगाई दो कॉफी। और तुम गर्म गर्म पी भी गए। और मैं पीती नहीं थी तो उसकी गर्म भाप पर उंगलियां फिराते रही। और तुमने पहली बार कहा था। " होने को पहली मुलाक़ात है मगर तुम्हें बरसों से जानता हूँ यूँ लगता है, तुम्हारा यूँ कॉफी की भाप पर हाथ फिरना सच अच्छा लगता है।" और मैं तुम्हारी उस शायरी पर जोर से खिलखिलाकर हंस दी और तुम्हें कॉफ़ी न पीने वाली बात दस दी। मुझे लगा तुम गुस्सा हो जाओगे मगर तुम तो शरमाकर मुस्कुरा दिए थे। वो कॉफी आज भी याद आती है। हाँ कॉफी आज भी नहीं पीती। मगर कॉफी की भाप आज भी मुझे तुम्हारी याद दिलाती है। सखी #CCD #कॉफी #याद #तुम
Nitin Agarwal (Nick)
" मैं शराब पीता रहा, शराब मुझको पीती रही, पीता रहा पूरी रात ज़हर पानी की तरह, वो मुझे खोकला करती रही, सोया जब फुटपाथ की चटाई पर, सिक्कों की बौछार होने लगी, मैं शराब पीता रहा, शराब मुझको पीती रही," पेट की भूख घर मे बढ़ने लगी, भर लिया पेट उन्होंने, इंतज़ार की बोतलों से, घर का आँगन सुना हुआ, इंतज़ार की घड़ी जब ख़त्म हुई, मैं शराब पीता रहा, शराब मुझको पीती रही,!!!!! दिन का सूरज सर पर था, होश की किरणे मुझ पर पड़ी, घर के सारे दीपक भुझ गए, चिता की लकड़ी चलने लगी, मैं शराब पीता रहा, शराब हमको पी गयी"!!!! 🖋_नितिन अग्रवाल शराब बर्बादी की जड़ !!
शराब बर्बादी की जड़ !!
read moreAbhinay Dkd
सुबह की चाय भी जो पीती हो उसके साथ अक्सर, और बची हो हलक में थोड़ी सी भी वफा अगर, सुबह की चाय भी जो पीती हो उसके साथ अक्सर, और बची हो हलक में थोड़ी सी भी वफा अगर, तो वो जो मेरे मुँह लगी काफी जो मेरे साथ बैठकर पिया करती थी, उस काफी का एक घूंट भी अपने गले से उतारकर दिखा सको तो पता चले, जो कभी मोहब्बत करो तो पता चले। #gif Good Morning 🙂 #NojotoWod #NojotoEnglish #Ishq #Pyaar #NojotoHindi #Poetry #qoute #शायरी #समय
Good Morning 🙂 Wod #nojotoenglish #ishq #pyaar #nojotohindi #Poetry #qoute #शायरी #समय
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited