Find the Best ताप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutताप त्रय क्या है, त्रिविध ताप क्या है, दैहिक दैविक भौतिक ताप क्या है, ज्वलन ताप क्या है, प्रज्वलन ताप क्या है,
Shankar Kamble
सूर्य कोपला आभाळी ओली लव्हाळी सुकली जीव मातीचा कोरडा मान धाटाची वाकली उर उमाशी घामाशी कशी सोसावी काहील? आत बाहेर वणवा कधी सांगावा जाईल? भासे सावली पारखी करू कुणाशी सलगी? घुटमळे वावटळ फेर धरुनी कलगी झाडां–झुडपांना कसा?भार पानांचा पेलेना दूर लोटल्या खाईत दैन्य पाचोळा जाईना मोटं लागली उचकी तळ गाठला सुखाचा पोटं हापाटी खिलारं ऐक हंबरा जीवाचा हात निढळी ठेवून काळ्या ढगाला मागतो सरो ताप दुनियेचा दिल्या वचना जागतो ©Shankar Kamble #Saffron #सूर्य #उन #ताप #गर्मी #उन्हाळा #उकाडा #विरह #शेतकरी #माती
CalmKazi
सीख रहा हूँ मैं भी, ख़ुदी को आज़माना कुछ भाप सी तीखी है, कुछ ताप सी भीनी है चाय #CalmKaziWrites #YQBaba #YQDidi #Tea #Love #Me #Hindi #हिंदी #भाप #ताप #ख़ुदी #सीख
अविनाश पाल 'शून्य'
उसके बदल जाने का मलाल क्यों करता है ? सर्द मौसम में तो सूरज भी ताप घटा लेता है । #स्वरचित #शून्य #सूरज #मलाल #सर्द #मौसम #ताप #योरकोट_दीदी
अविनाश पाल 'शून्य'
क्यों डरता है तूँ ? कि तपेगा तो जल जायेगा, गर सोना है तो ताप सह, तपकर ही कुन्दन बन पायेगा। #सर्वाधिकारसुरक्षित #स्वरचित © #तपकर #ताप #डरताहै #जल_जाएगा #कुन्दन #शून्य कुन्दन = शुद्ध सोना
Anjali Jain
ताप से सोना निखरता है संघर्ष से जीवन संवरता है!! ©अंजलि जैन #ताप/संघर्ष#१९.१०.२०
#ताप/संघर्ष१९.१०.२०
read moreParamjeet kaur Mehra
श्री कृष्ण जी इतने शक्ति नही रखते कि तीन ताप के कष्ट को भी काट सके । श्राप देना तीन ताप में आता है। दुर्वासा ऋषि के श्राप से यादव कुल का नाश होने से श्री कृष्ण जी नहीं बचा पाए थे। प्रमाण के लिए देखे। ईश्वर टीवी रात 8:30 बजे
श्री कृष्ण जी इतने शक्ति नही रखते कि तीन ताप के कष्ट को भी काट सके । श्राप देना तीन ताप में आता है। दुर्वासा ऋषि के श्राप से यादव कुल का नाश होने से श्री कृष्ण जी नहीं बचा पाए थे। प्रमाण के लिए देखे। ईश्वर टीवी रात 8:30 बजे
read moreMithlesh sharmma
गर्मी के ताप में दुपहर में अलसाये,कुम्हलाये तपता सूरज लू चलती सब की काया उसमे जलती मुर्झाया भूतल झुलस गये वन उपवन क्षीण हुई नदिया की धारा गर्म हवाये करती विलाप कब लौटेगा बैरी सावन जब गरजे बादल घनघोर रिमझिम-रिमझिम बूंदें गिरे निकल झींगुर झन-झन शोर मचाये पी-पी करें पपीहा राहत की बौछारें लाई गूंज उठी जैसे शहनाई मौसम इस बारिश से खिल उठे सबके चेहरे राहत मिली पर कुछ पल भर फिर सूरज ने फैलाई माया ये आंच ये ताप कब होगा समाप्त झुलसती ये गरमी बरस रही है आग धूप के कहर ने तो ले ली कई जानें बारिस का हैं इंतज़ार सभी को स्वागत में है पलकें बिछाए बारिस का.....बारिस बूंदों की..।। #hindikvita#kvita#life
रिपुदमन झा "पिनाकी"
तीन मास पहले पापा हमसब को छोड़कर चले गए, इस जीवन के सारे बंधन हमसे तोड़कर चले गए। चले गए यूं हाथ छुड़ा कर घर आंगन सूना करके- रूठ गए क्यों जाने हमसे मुंह मोड़कर चले गए। अंश आपका मैं हूं पापा लेकिन नहीं आप सा मैं, आप वृक्ष की शीतल छाया और सूर्य के ताप सा मैं। नहीं आप सी सहनशीलता नहीं दया का मैं सागर - सुख, शांति प्रतिबिंब आप और दुःख, ताप, संताप सा मैं। नतमस्तक हो श्रद्धा सुमन मैंआपको अर्पित करता हूं, श्रद्धांजलि स्वरुप भाव के दीप प्रज्जवलित करता हूं। कर्म, वचन से, मन से पापा सदा निभाउं धर्म अपना- पुत्र धर्म के पालन का मैं वचन समर्पित करता हूं। "पिनाकी" धनबाद (झारखण्ड) #स्वरचित #श्रद्धांजलि_पिता
Atul Sharma
*सुविचार* *Date-16/5/19* *Day-Thursday* हम सभी ने "गाय" का "दूध" 🥛तो देखा ही होगा... जो 2 दिन तक टिकता है यदि इस "दूध" को "गर्म" करके "जमाया" जाए तो बनता है "दही"... जो 3 या 4 दिन तक टिकता है यदि उस "दही" को "मथोगे" तो बनता है "माखन"... जो सप्ताह भर तक चलता है और यदि उस "माखन" को ताप दिया जाए तो बनता है कि" घी"... जो वर्षों तक खराब नहीं होता... अर्थ समझे आप.... "ताप" और" मथ"... से जितना "📝परीक्षा" की "कसौटी" पर खरा उतरोगे, जितना "कठिनाइयों" का "ताप"🔥 सहोगे जितना" मंथन" की "चुनौतियां"सहोगे, उतना ही "यश", "बल" और "सामर्थ्य" बढ़ेगा तो "कर्म" कर "कठिनाइयों" का सामना करें... और "मंथन" से "मन" को "शुभ" करें.... Bý-Åťüľ Şhãřmå 🖊️🖋️✨✨ *सुविचार* *Date-16/5/19* *Day-Thursday* हम सभी ने "गाय" का "दूध" 🥛तो देखा ही होगा... जो 2 दिन तक टिकता है यदि इस "दूध" को "गर्म" करके "जमाया" जाए तो बनता है "दही"... जो 3 या 4 दिन तक टिकता है यदि उस "दही" को "मथोगे" तो बनता है "माखन"... जो सप्ताह भर तक चलता है और यदि उस "माखन" को ताप दिया जाए तो बनता है कि" घी"... जो वर्षों तक खराब नहीं होता... अर्थ समझे आप.... "ताप" और" मथ"... से जितना "📝परीक्षा" की "कसौटी" पर खरा उतरोगे, जितना "कठिनाइयों" का "ताप"🔥 सहोगे जितना" मंथन" की "चुनौतियां"सहोगे, उतना
*सुविचार* *Date-16/5/19* *Day-Thursday* हम सभी ने "गाय" का "दूध" 🥛तो देखा ही होगा... जो 2 दिन तक टिकता है यदि इस "दूध" को "गर्म" करके "जमाया" जाए तो बनता है "दही"... जो 3 या 4 दिन तक टिकता है यदि उस "दही" को "मथोगे" तो बनता है "माखन"... जो सप्ताह भर तक चलता है और यदि उस "माखन" को ताप दिया जाए तो बनता है कि" घी"... जो वर्षों तक खराब नहीं होता... अर्थ समझे आप.... "ताप" और" मथ"... से जितना "📝परीक्षा" की "कसौटी" पर खरा उतरोगे, जितना "कठिनाइयों" का "ताप"🔥 सहोगे जितना" मंथन" की "चुनौतियां"सहोगे, उतना
read more