Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सिलाई Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सिलाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसिलाई क्या है, सिलाई 2 की पावर, सिलाई करने की मशीन, सिलाई की इंग्लिश, कपड़ों की सिलाई,

  • 5 Followers
  • 9 Stories

kumaarkikalamse

एक नज़्म - जब मुलाकात दुबारा हो उनसे जिनसे कभी इश्क़ था, वो इश्क़ तो जिंदा है फिर भी ज़िन्दा नहीं! रंग बदलने लगते हैं अक्सर रिश्तों में सुधार रिश्तों में होना लाज़मी है!!!!! #Kumaarsthought #kumaarpoem #सिलाई #रिहाइ #yqdidi #yqhindishayari #yqdidiquotes

read more
क़ैद  रखोगी  कब  तक, अब  तो  मेरी  रिहाई  लिख दो,
सुना है डॉक्टर बन गई, तो चिट्ठे पर अब दवाई लिख दो!

छोड़  दिया  था  तूने  हज़ार झूठी  कसमें खाकर तब तो,
चलो एक मौका देते हैं, अब तो एकआध बुराई लिख दो!

मैंने  चाहा  तुझे, रक्खा  ख़ुद को ठंडा दिसंबर की मानिंद,
तुम चाहो तो मुझे, बेदर्द, झुलसाने वाली जुलाई लिख दो!

ज़िंदगी, मौत, रिश्ते, नाते सब को छोड़ दिया बहुत पहले,
तुम भी रुख़सत होने से पहले, गुनाहों की कमाई लिख दो!

कर सको तो जाने से पहले सब उधेड़ जाना तुम इस बार, 
और ना करो तो   फिर  वफ़ा के धागे से सिलाई लिख दो!  एक नज़्म - जब मुलाकात दुबारा हो उनसे जिनसे कभी इश्क़ था, वो इश्क़ तो जिंदा है फिर भी ज़िन्दा नहीं!

रंग बदलने लगते हैं अक्सर रिश्तों में
सुधार रिश्तों में होना लाज़मी है!!!!!

#kumaarsthought #kumaarpoem #सिलाई #रिहाइ #yqdidi #yqhindishayari #yqdidiquotes

स्वर्गीय आनन्द राज आनन्द

तुम सिलाई करना जानती हो ना जब फुर्सत मिले तो मेरे दिल को भी सिल दो ना टुट कर बिखर गया है दिल मेरा ये तुम प्यार के धागों से सिल दो ना ✍️आनन्द राज आनन्द #शायरी #दिल #धागे #सिलाई #sayri #anandarjak #HeartBreak

read more
तुम सिलाई करना जानती हो ना 
जब फुर्सत मिले तुम्हें तो मेरे दिल को भी सिल दो ना 
टुट कर बिखर गया है दिल मेरा 
 तुम प्यार के धागों से सिल दो ना

©Anand Raj Anand तुम सिलाई करना जानती हो ना 
जब फुर्सत मिले तो मेरे दिल को भी सिल दो ना 
टुट कर बिखर गया है दिल मेरा 
ये तुम प्यार के धागों से सिल दो ना 
✍️आनन्द राज आनन्द
#शायरी #दिल #धागे #सिलाई #sayri #anandarjak 

#HeartBreak

@mehfil.e.gulzar

खेत में "साँप" का,
सिलाई में "नाप" का,
खानदान में "बाप" का,
और,
हमारी महफ़िलों में "आप" का,
बड़ा महत्व है।।। #खेत #सिलाई #खानदान #महफ़िल #tanishka #mehfil_e_100niG #mehfil_e_gulzar

Lata Sharma सखी

जख्म बहुत गहरे है सीने में, सुनो उधेड़ों मत,
टूटकर, बिखरकर, सम्भलकर सिलाई की है,
जो एक बार सिलाई उधड़ी तो लहू ही मिलेगा... 
हाथ लाल होंगे तुम्हारे, मेरा लहू उम्रभर बहेगा। 
©सखी😩 #जख्म #लहु

Ankush Saxena

read more
पलट कर देख लिया आज मैंने  डायरी के हर अगले पन्ने को भी वहां वैसा कुछ भी नजर नही आया मुझको,

 कि जिसे मै तुमको नजर कर पाऊं पढ़ पाऊं ऐसा मतला कोई कि जिसको गजल बना कर चलते फिरते  रास्तों पर मुस्कुराते मुस्कराते  यूँहीं गुनगुना पाऊँ ।

 कितनी ही मरतबा एक एक पन्ने को उलट पलट कर देखा था मैने ,कोई सफहा ऐसा न मिला मुझको कि जिसको तुम्हारी शख्सियत से मै नजीर कर पाऊँ ,

मानो अब उस डायरी के पन्नों से  एक नाराजगी सी है मुझको वो ख्वाहिश जो दिल मे थी मेरे कि तुम्हें कुछ समझ पाता कुछ जान पाता ,मानो एक दम अनजबी सा बना दिया तुम्हारे लिए मुझको।

 कितनी  ही दफा कोशिश की  मैंने कि उसकी खामोशी को दूर कर उससे तुम्हारे खातिर मै कुछ अल्फाज चुरा लाऊँ कि जिन्हें मै तुम्हारी तारीफ मे आजमा पाता, यूं खामोश रह कर वो एक आजमाइश से भी मरहूम सा कर दिया  मुझको ,

डायरी के पन्नों के बीचोंबीच का वो मुकाम कि जहाँ पर धागों की  वो कच्ची सिलाई जो उस डायरी के पन्नों को जोड़ कर रखा करती है हर पहर सोचा कि कुछ तालीम उन धागों से ले पाऊं कि जो हर दम बराबरी से एक राब्ता बनाकर रखते हैं हर एक पन्ने के दरम्यान , मगर वहां उस मुकाम पर धागों की वो  सिलाई को टूटा देखकर कच्चे धागे की फितरत से भी रुबरु करा दिया मुझको ।

 अब एक बात तुम  ही बतला दो मुझे कि आखिर कहूँ भी तो क्या कहूँ मै उसको,

 और करीब से जानने आया था तुम्हें मै उस डायरी के जरिए मगर किसी अजनबी  के जैसे डायरी के उन पन्नों ने एक नामुकम्मल दास्तां को सुना दिया मुझको।

 बस एक गुजारिश है तुमसे कभी वक्त मिले तो डायरी के उन पन्नों मे वहीं कहीं खुद को तुम अपने आप ही लिख जाना कि जिससे मै अपनी खवाहिश मुकम्मल कर पाऊं ,पढ़ पाऊं ऐसा मतला कोई कि जिसको गजल बना कर चलते फिरते रास्तों पर मुस्कराते मुस्कराते यूँही गुनगुना पाऊं ।।

                                                                    💞 #NojotoQuote

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile