Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खेली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खेली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमैं घर घर खेली, गुजराती शायरी लव खेली, गुजराती शायरी वाला खेली, घर घर खेली,

  • 5 Followers
  • 22 Stories

Kunal singh

#में_भगत_हु__डमरू आले का🙏🙏 #वा भी #भोले की 🔱चेली हो #मने_एड़ी घिसाई #रेत में #वा भी #माटी में #खेली हो #जय_महाकाल।🙏🔱🙏 #CupOfHappiness

'Zindagi Ke Kisse'

#dedicated to all #daughter's..

read more
#OpenPoetry For dedicated to all the girls by her father
माँ के आँचल में पली थी।
पापा की गोद में खेली थी।।
वो नन्ही सी परी थी जो मेरे आँगन में पली थी।
हाथ थाम कर चली थी,
कभी गिर कर रोई भी थी।।
वो नन्ही सी परी थी जो मेरे आँगन में पली थी।
जब चलना सिख गई तो,
भाग कर आँगन में खेली थी।।
वो नन्ही सी परी थी जो मेरे आँगन में पली थी।
उसके चेहरें से रौनकें हो चली थी।।
वो मेरी बेटी थी,
जिसके होने से हर खुशी घर आ चली थी।।
वो नन्ही सी परी थी,
जो मेरे आँगन में पली थी। #Dedicated to all #daughter's..

Rajesh Kothari

जंग बड़े मैदान से नहीं खेली जाती है जंग तो दो दिलों के बीच खेली जाती है। मैदान तो जंग को व्यक्त करने का एक जरिया है। #War #Heart #Pain    #Share  #Like  #Nojoto #Friends #I_Love_You_

B.L Parihar

"Sad Holi" Ek best And Close Friend ke Husband Road accident me expired ho gye Holi se thik pahle.. unke liye Ye khash Poem...😔

read more
ठाकुर तेरी लीला के आगे...हम सब है हारे....
कैसी होली खेली साँवरे...रंग छीन लिए सारे....

एक पुजारिन तेरी कान्हा...हर पल तुझको गाती....
कभी रूठती तुझसे ही और कभी वो तुझे मनाती....
आज हुई वो मौन...तेरे ही शब्द है तुझसे हारे....
कैसी होली खेली साँवरे रंग छीन लिए सारे....

हर पल मुस्काती रहती...उसे कभी न रोना आया....
किया हमेशा वही जो उसने...सबके मन को भाया....
रो भी नहीं पायेंगी आँखें...अब वो गम के मारे....
कैसी होली खेली साँवरे...रंग छीन लिए सारे....

जिन नजरों में हर पल कान्हा..प्रेम बसा करता था....
पलकों से हर पल तेरा ही...नेह झरा करता था....
क्यों आँसू से भिगो दिए..उन प्यारे से नैनों के तारे....
कैसी होली खेली साँवरे...रंग छीन लिए सारे....

सुख दुख जीवन के पहलू हैं..आते जाते रहते....
कहीं धूप तो कहीं नेह के..बादल छाते रहते....
हर उम्मीद है टूटी कान्हा..जिए वो किसके सहारे....
कैसी होली खेली साँवरे...रंग छीन लिए सारे....

सच्चे मन से मैं कहता हूँ...तूँ विनती सुन लेना....
दर्द दिया है जब तूने तो...लड़ने की हिम्मत देना....
बहुत हुआ अब ना बरसाना...गम की तूँ बौछारें....
कैसी होली खेली साँवरे...रंग छीन लिए सारे....

तूँ करुणा का सागर है...और वो तेरी प्रेम दीवानी....
हाथ स्नेह का रखना सर पर..अब मत करना मनमानी....
फूल प्रेम के बन जाना हरकर... राहों के अंगारे....
कैसी होली खेली साँवरे...रंग छीन लिए सारे.... "Sad Holi"
Ek best And Close Friend ke Husband Road accident me expired ho gye Holi se thik pahle..
unke liye Ye khash Poem...😔

Kiran Bala

थी एक नार अलबेली,चतुर सलोनी था नाम मनु पर सब कहते छ्बीली ढाल,तलवार, कटार संग वो खेली निडर, साहसी वीरांगना थी फुर्तीली आई झाँसी में बन वो दुल्हन नवेली थी खेली वक्त ने भी आँख- मिचौली हुई विधवा,रह गई निसंतान अकेली तब धूर्त डल्हौजी ने चाल एक खेली

read more
झाँसी की रानी  थी एक नार अलबेली,चतुर सलोनी
था नाम मनु पर सब कहते छ्बीली
ढाल,तलवार, कटार संग वो खेली
निडर, साहसी वीरांगना थी फुर्तीली
आई झाँसी में बन वो दुल्हन नवेली
 थी खेली वक्त ने भी आँख- मिचौली 
हुई विधवा,रह गई निसंतान अकेली
तब धूर्त डल्हौजी ने चाल एक खेली
लैप्स की आड़ में, झाँसी थी ले ली
 दत्तक पुत्र को ले संग-साथ छबीली
नाना ,ताँत्या, के संग  बना के टोली
बन रण-चण्डी, रक्त की खेली होली
घबराए फिरंगी,फौज वापस थी ले ली
थे धूर्त फिरंगी चाल फिर वापिस खेली
घेरा रानी को तब जब वो थी अकेली
कर वार पर वार बच निकली छबीली
पर दुष्टों ने घोड़े की जान थी ले ली
ले नया घोड़ा वो बढ़ चली अकेली
था नाला सामने जिद घोड़े ने कर ली
घिर चुकी थी अब वो मनु फुर्तीली 
हारी नहीं, अन्त तक लड़ी अलबेली 
घबराए ह्यूरोज ने कटार पीछे से फेंकी
मरते हुए भी प्राण उसके वो ले गई 
है धन्य धरा आज भी तुमसे छबीली
अमिट रहेगी,सदैव यश-गाथा तेरी थी एक नार अलबेली,चतुर सलोनी
था नाम मनु पर सब कहते छ्बीली
ढाल,तलवार, कटार संग वो खेली
निडर, साहसी वीरांगना थी फुर्तीली
आई झाँसी में बन वो दुल्हन नवेली
 थी खेली वक्त ने भी आँख- मिचौली 
हुई विधवा,रह गई निसंतान अकेली
तब धूर्त डल्हौजी ने चाल एक खेली

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile