Find the Best रूबरू_है_जिंदगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Sneha Agarwal 'Geet'
आँखों ही आँखों में इश्क लड़ाने आते हैं। वो मुहब्बत हमसे बेइंतेहा जताने आते हैं। सुर - ताल से तो कोई राब्ता नहीं है उनका, फिर भी हमें रिझाने को गुनगुनाने आते हैं। यूं तो हम उन्हें हर लिबास में अच्छे लगते हैं, फिर भी दुल्हन - सा वो हमें सजाने आते हैं। बेरूखी भी कमाल की है हमारे महबूब की, न मिलने के भी उन्हें हजारों बहाने आते हैं। हर "गीत" ग़ज़ल में लिखकर के नाम उनका, हम अपने रूठे हुए महबूब को मनाने आते हैं। ©Sneha Agarwal 'Geet' #स्नेहा_अग्रवाल #sneha_geet #साहित्य_सागर #sahityasagar #रूबरू_है_जिंदगी
aru (.....)
किसी ने कहा मंजिल तो किसी ने कहा सफ़र हां उसका तुम्हें पाना मंज़िल , कैसे तुमको पा लेगा ये उसका सफ़र है। ज़रूरी दोनों हुए क्यूंकि जुड़ना, दो का एक हो जाना है ❣️💝❣️ ©aru (.....) #Distant #Prem❤ #affection #रूबरू_है_जिंदगी #nojofamily #Oneside❤
#Distant Prem❤ #Affection #रूबरू_है_जिंदगी #nojofamily Oneside❤
read moreSneha Agarwal 'Geet'
ये हसीन नजारे तुझे बुलाते हैं, मधुर सा कोई गीत सुनाते हैं, आ अब लौट भी आ सजना, हाल - ए - दिल तुझे बताते हैं। ©Sneha Agarwal 'Geet' #स्नेहा_अग्रवाल #sneha_geet #साहित्य_सागर #sahityasagar #रूबरू_है_जिंदगी
Pushpa Rai...
जब भी कोई ख्याल आता है तू रूबरू होता है मेरे काबिले तारीफ है मोहब्बत मेरी कि हमसे बिन उनके एक पल रहा नहीं जाता ©Pushpa Rai... #ख्याल #बेपनाह_मोहब्बत #रूबरू_है_जिंदगी #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #हिंदी_कोट्स_शायरी
Sneha Agarwal 'Geet'
आये हैं दिन, लौटकर बहार के। बीत गये अब दिन इतंजार के। न यूँ मुझसे मुँह मोड़ कर जा, भूल भी जा वो दिन तकरार के। तुमसे वास्ता मेरा हर जन्म का, तुमसे ही सपने सुहाने संसार के। बात-बात पे यूँ न रूठा करो तुम, कहीं बीत न जाये दिन प्यार के। याद कर के वही 'गीत' पुराने मेरे, रह ना पाओगे, बिन इकरार के। ©Sneha Agarwal 'Geet' #Youme #स्नेहा_अग्रवाल #sneha_geet #साहित्य_सागर #sahityasagar #रूबरू_है_जिंदगी
Sneha Agarwal 'Geet'
ये हवा का झोंका तेरे प्यार का अहसास दिलाता है। होले - होले से मेरी जुल्फों को सहलाता है। नादान दिल जाने क्यों समझे न नादान इशारे, जाने क्यों वो परदेशी इस दिल को इतना भाता है। ©Sneha Agarwal 'Geet' #mohabbat #सनेहा_अग्रवाल #sneha_geet #साहित्य_सागर #sahityasagar #रूबरू_है_जिंदगी
Sneha Agarwal 'Geet'
स्नेहा अग्रवाल गीत ©Sneha Agarwal 'Geet' #स्नेहा_अग्रवाल #sneha_geet #साहित्य_सागर #sahityasagar #रूबरू_है_जिंदगी
Sneha Agarwal 'Geet'
सनेजा अग्रवाल गीत ©Sneha Agarwal 'Geet' #स्नेहा_अग्रवाल #sneha_geet #साहित्य_सागर #sahityasagar #रूबरू_है_जिंदगी
Sneha Agarwal 'Geet'
स्नेहा अग्रवाल गीत ©Sneha Agarwal 'Geet' #सनेहा_अग्रवाल #sneha_geet #साहित्य_सागर #sahityasagar #रूबरू_है_जिंदगी
Sneha Agarwal 'Geet'
स्नेहा अग्रवाल गीत ©Sneha Agarwal 'Geet' #सनेहा_अग्रवाल #sneha_geet #साहित्य_सागर #sahityasagar #रूबरू_है_जिंदगी