Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पल्लवीसिंह Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पल्लवीसिंह Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 20 Stories

Pallavi Singh

सनातन हिन्दू संस्कृति और प्रकृति ........

आज 5 जून भारतीय इतिहास खासकर हिंदुत्व के लिए महत्वपूर्ण है. यह दिन आधुनिक भारतीय राजनीति के दो महत्वपूर्ण योद्धाओं से संबंधित है.....सबसे पहले बात करते है ...सरसंघचालक माधवराम सदाशिव गोलवरकर की जिन्होंने आधुनिक भारतीय राजनीति में हिंदुत्व को समावेश करने का सफलतम प्रयास किया ....उनकी मृत्यु 5 जून1973 तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक ताकतवर संस्था के रूप में विद्यमान हो चुका था ...इसकी ताकत का अंदाजा तत्कालीन प्रधानमंत्रियों को भी था....
दूसरी तरफ आज के ही दिन गोलवरकर की मृत्यु के ठीक एक वर्ष पहले 5 जून 1972 में एक असाधारण प्रतिभा सम्पन्न बच्चे का जन्म हुआ जिन्हें आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से जानते है...ये वही उर्वरा भूमि की शानदार फसल है जिन्हें गोलवरकर ने वर्षो की तपस्या से बनाया था....दोनों महापुरुषों का निर्वाण और प्राकट्य एक ही दिन होने के प्राकृति के भी अपने कुछ मायने हो सकते है..क्योकि भारतीय संस्कृति में नदी, पहाड़, पेड़, पशु,पक्षी सभी के प्रकति के साथ संतुलन और नए ऊर्जा के आयाम के रूप में देखा जाता रहा है, प्राचीन संस्कृति,परम्पराओ के बचे रहने से आधुनिक मनुष्य और प्रकृति का सामंजस्य बना रहेगा.....जैसे सनातन संस्कृति का अतीत रहा है.......
सायद इसीलिए प्रकृति ने प्राचीन संस्कृति के संरक्षण हेतु इन्हें भेजा है......
खैर इसे एक और सैयोग ही कहेंगे.... ...5 जून 1974 से  विश्व पर्यावरण दिवस भी मनाया जाता है.

#धर्म वीर सिंह....

©Pallavi Singh #पल्लवीसिंह

Pallavi Singh

मातृभूमि की रक्षा हेतु, 
कुछ सालों जंगल में गुजारे थे, 
मर मिटे वे देश प्रेम हेतु, 
चेतक पर चढ़कर प्रताप शत्रुओं को संघारे थे ।

©Pallavi Singh #maharanapratap #jayanti #deshprem #Quote #lekhak #BharatMaa 

#पल्लवीसिंह

Pallavi Singh

मां
एक तू ही तो है, जिससे संसार सारा
मां
एक तू ही तो है, जिसने मुझे दिखाया संसार सारा!

©Pallavi Singh #MothersDay #Love #Jindagi #everything #lekhak #Quote #maa 


#पल्लवीसिंह

Pallavi Singh

ना जाने कितने पन्ने पढ़ने को बचे हैं,                   अभी तो एक पन्ना भी जिंदगी का ठीक से पढ़ा नहीं!!

©Pallavi Singh #Life #Journey #thought #moral #lekahk #Quote #Education #Memories #Everthing 

#पल्लवीसिंह

Pallavi Singh

एक आंधी( धूर्तता) ऐसी भी आई थी , 
 रूह तक को भी जिसने झकझोर कर रख दिया था । 
वह दौर  पुलवामा का  आज भी स्मरण है , 
 हां एक आंधी( धूर्तता) ऐसी भी आई थी । 
                            ( अर्पित श्रद्धांजलि💐)

©Pallavi Singh #PulwamaAttack #bharat #IndianArmy #proud #Quote #lekhak #jaihind #JaiBharat 

#पल्लवीसिंह

Pallavi Singh

देखो तो फरवरी आ गई है!!!
फरेब क्या होता है, 
देखो तो फरवरी आ गई है । 
प्रेम क्या होता है, 
देखो तो फरवरी आ गई है। 
कपड़े उतरेंगे-  यह प्रेम है    , 
देखो तो फरवरी आ गई है। 
रिश्ते शर्मसार होंगे- यह प्रेम है,                           देखो तो फरवरी आ गई है  । 
देखो तो फरवरी आ गई है                                                                                                                                                                     
रुपयों में तौली जाएगी जो- यह प्रेम है, 
देखो तो फरवरी आ गई है  । 
प्रेमी प्रेमिका की भी गलत परिभाषा दी जाएगी- यह प्रेम है , 
देखो तो फरवरी आ गई है। 
प्यार- प्यार का खेल होगा- यह प्रेम है ,  
देखो तो फरवरी आ गई है।

©Pallavi Singh #HeartBreak #loveblind #Feburary #Quote #lekhak #Life #Jhooth 

#पल्लवीसिंह

Pallavi Singh

तुम्हारा यूं चले जाना, 
मानो संगीत का रुक जाना सा है । 
                      ( भावपूर्ण श्रद्धांजलि💐)

©Pallavi Singh #LataMangeshkar #Death #Life #sangeet #quote #lekhak #OmShanti 

#पल्लवीसिंह

Pallavi Singh

बसंत पंचमी                                                                   नई उमंग संग मौसम की बहार 
देखो आया बसंत ऋतु का त्यौहार ।

©Pallavi Singh #Basant_Panchmi #Life #Month #Time #Quote #lekhak #love 

#पल्लवीसिंह 

#Walk

Pallavi Singh

"क्या लिख दूं सब कुछ तो कम पड़ रहा 🙂मेरे पास                     तो आपके जैसे जादू की छड़ी भी नहीं"!! 

तुम हो साथ मेरे , 
तभी आज मैंने इतना जी लिया, 
तुमने सपनों को पूरा करने मेरे, 
समझौता खुद से कर लिया, 
हर दुख तुमने ले लिए मेरे, 
खुद का सुख भी मुझे भेंट कर दिया, 
है नहीं कोई ऐसा और पास मेरे, 
मैंने ईश्वर भी तुममें  देख लिया, 
पास शब्द भी कम पड़ गए हैं मेरे, 
तुमने अपना सुनहरा जीवन मुझे देखकर स्तब्ध सा कर दिया । 

                  (I love you immense PAPA🤗)

©Pallavi Singh #Papa #loveforever #jindgi #everything #lekhak #Quote #Bond #rishta

#पल्लवीसिंह

#lovebond

Pallavi Singh

गर्व होता है हम उस देश के वासी हैं, 
जहां अनेकों वीर फूल हंस-हंसकर बलिदान हो गए ।

©Pallavi Singh #RepublicDay #bharat #Happiness #pdoud #Quote #lekhak 

#पल्लवीसिंह

#RepublicDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile