Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best she_fireflies_moon_herlove Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best she_fireflies_moon_herlove Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmy gf broke up with me is she testing me, let her go she doesn t love you, is she with you, i broke up with her and she disappeared, she was like the moon quote,

  • 1 Followers
  • 18 Stories

अबोध_मन//फरीदा

मैं नज़्म कोई  सुना  रहा था
वो  बज़्म  में मुस्कुरा  रहा था।

मैं लफ़्ज़ ’अदा’ कर रहा था
वो ‘अदा’ से मायने बता रहा था।

कंगन  को हाथों में  घुमाता
जाने क्या वो कहना चाह रहा था।

झुमको ने गालों को था चूमा,
कैसे कैसे मुझे वो बहका रहा था।

ख़्याल पढ़ते भी ख़्याल रुसवा,
वो इश्क़ से मुझे भरमा रहा था।
...

©अबोध_मन//फरीदा #फ़क़तफरीदा 

#अबोध_मन 
#अबोध_ग़ज़ल 
#चाँद_इश्क़ 
#she_fireflies_moon_herlove

अबोध_मन//फरीदा

ख़्वाब सी, ख्याल तेरे हमनवाँ, धनक के रंग पहने खिल रहा ये आसमाँ। सभी फिराक में है अपनी वापसी को, जो गए भटक उनका कहाँ कोई ख़ैर-ख्वाँ। उसे आना ही नहीं, उम्मीद ला-हासिल, गुज़र चुका इसी राह से कारवाँ-दर-कारवाँ।

read more
ये शाम ख़्वाब सी, ख्याल तेरे हमनवाँ,
धनक  के रंग  पहने खिल  रहा ये आसमाँ।

सभी फिराक में  हैं अपनी वापसी को,
जो गए  भटक उनका कहाँ कोई ख़ैर-ख्वाँ।

उसे आना ही नहीं, उम्मीद ला-हासिल,
गुज़र  चुका  इसी राह से कारवाँ-दर-कारवाँ।

इश्क़ खुश्बू है जो महके इस करीने से,
पाक  हो  जाती हवा  गुज़रे जो छूकर अर्ग़वाँ।

शाम की दहलीज़ पर ज़र-फ़िशाँ यादें हैं,
इक चाँद रोएगा चाँद देख, हर सूं आब-ए-रवाँ।

“मदीहा” ग़ज़लों में लज़्ज़त तो होगी ही,
कि उनमें ज़िक्र उसका आ ही जाता जहाँ-तहाँ।

–अबोध_मन//“फरीदा”


.

©अवरुद्ध मन ख़्वाब सी, ख्याल तेरे हमनवाँ,
धनक  के रंग  पहने खिल  रहा ये आसमाँ।

सभी फिराक में है अपनी वापसी को,
जो गए  भटक उनका कहाँ कोई ख़ैर-ख्वाँ।

उसे आना ही नहीं, उम्मीद ला-हासिल,
गुज़र  चुका  इसी राह से कारवाँ-दर-कारवाँ।

अबोध_मन//फरीदा

अलंकृत करे मोहे स्वेद बूँदें, जैसे भिंजोए बरखा पावन। ... निखरे द्युति स्वर्ण देह सी निहारे माेको

read more
अलंकृत  करे
मोहे  स्वेद  बूँदें,
जैसे  भिंजोए
बरखा  पावन।
...
निखरे  द्युति
स्वर्ण  देह  सी
निहारे  माेको
पिय  मनभावन।
...
जरै  साखियाँ,
सोलह चन्द्रकलाएँ,
चन्द्रमा की, मोरे
पिय की हैं बावन।
...
अबोध_मन//”फरीदा”



.

©अवरुद्ध मन अलंकृत  करे
मोहे  स्वेद  बूँदें,
जैसे  भिंजोए
बरखा  पावन।
...
निखरे  द्युति
स्वर्ण  देह  सी
निहारे  माेको

अबोध_मन//फरीदा

#अबोध_मन #अबोध_poetry अन्धेरे में चुभते कुछ नश्तरों को देखने की रब ने आज बीनाई दे दी, हमने भी आज दिल के ज़ख्मों को आँखों के रास्ते से रिहाई दे दी। ...

read more
अन्धेरे में चुभते कुछ
नश्तरों को देखने की 
रब ने आज बीनाई दे दी,
हमने भी आज दिल के
ज़ख्मों को आँखों के
रास्ते से रिहाई दे दी।
...
अबोध_मन//“फरीदा”








.

©अवरुद्ध मन #अबोध_मन  #अबोध_poetry  
अन्धेरे में चुभते कुछ
नश्तरों को देखने की 
रब ने आज बीनाई दे दी,
हमने भी आज दिल के
ज़ख्मों को आँखों के
रास्ते से रिहाई दे दी।
...

अबोध_मन//फरीदा

झूठ कहा था ना तुमने कि दूर तलक साथ आओगे। झूठ कहा था

read more
झूठ 
कहा था
ना तुमने
कि दूर तलक 
साथ आओगे।

झूठ
कहा था
ना तुमने
मेरी नासमझी
को भी समझाओगे।

झूठ
कहा था
ना तुमने
कि जब गलत
हूँ तो बतलाओगे।

झूठ
कहा था
ना  तुमने
कि मेरे आँसू
देख न पाओगे।

झूठ
कहा था
ना तुमने
कि गिरूंगी जो
झुक हाथ बढ़ाओगे।

अबोध_मन//“फरीदा”

©अवरुद्ध मन झूठ 
कहा था
ना तुमने
कि दूर तलक 
साथ आओगे।

झूठ
कहा था

अबोध_मन//फरीदा

’प्रेम’ वर्णमाला, शब्द, वाक्य और व्याकरण नियमों में कब बंध पाया।! जब जब किसी ने पढ़ा है मौन ‘प्रेम’

read more
’प्रेम’
वर्णमाला, 
शब्द, वाक्य और
व्याकरण नियमों 
में कब बंध पाया।!
जब जब किसी ने
पढ़ा है मौन
 ‘प्रेम’ 
वही कहलाया।
...
अबोध_मन//‘फरीदा’








.

©अवरुद्ध मन ’प्रेम’
वर्णमाला, 
शब्द, वाक्य और
व्याकरण नियमों 
में कब बंध पाया।!
जब जब किसी ने
पढ़ा है मौन
 ‘प्रेम’

अबोध_मन//फरीदा

#pyaar कदमों की आहट... मेरे दिल पे दस्तक, कि रूठना उनका...मुझ पर क़यामत, ज़िंदगी वो मेरी... हर अदा में मोहब्बत। ©फ़क़तफरीदा ✍🏽 #अबोध_मन #अबोध_poetry #she_fireflies_moon_herlove #चाँद_इश्क़ #प्रेम_बावरी #मेरे_तुम

read more
कदमों की आहट
मेरे दिल पे दस्तक
कि रूठना  उनका
मुझ पर क़यामत
ज़िंदगी वो मेरी
हर अदा में मोहब्बत।
...
अबोध_मन//“फरीदा”









.

©अवरुद्ध मन #pyaar 
कदमों की आहट... मेरे दिल पे दस्तक,
कि रूठना  उनका...मुझ पर क़यामत,
ज़िंदगी वो मेरी... हर अदा में मोहब्बत।
©फ़क़तफरीदा ✍🏽
#अबोध_मन  #अबोध_poetry  #she_fireflies_moon_herlove 
#चाँद_इश्क़ #प्रेम_बावरी #मेरे_तुम

अबोध_मन//फरीदा

#अबोध_मन सबने समझा कि वो हैं सोयी आँखें न पहचाना कोई कि वो रोयी आँखें। रात का ओस पलकों से समेट कर, क़तरा– क़तरा उसने भिगोयी आँखें। देख उनकी आँखों की अजनबियत,

read more
सबने समझा  कि वो  हैं सोयी आँखें
न पहचाना कोई कि वो रोयी आँखें।

रात  का ओस पलकों से समेट कर,
क़तरा– क़तरा उसने भिगोयी आँखें।

देख  उनकी  आँखों की अजनबियत,
नमक के पानी से उसने धोयी आँखें।

देखी थी वो रात गए तक रोयी आँखें
कि कई सदियों से हैं न सोयी आँखें।

एक उमर बीत गयी उनको बिन देखे,
पुराने ख़त सी अबतक संजोयी आँखें।
...
अबोध_मन//”फरीदा”


.

©अवरुद्ध मन #अबोध_मन 
सबने समझा  कि वो  हैं सोयी आँखें
न पहचाना कोई कि वो रोयी आँखें।

रात  का ओस पलकों से समेट कर,
क़तरा– क़तरा उसने भिगोयी आँखें।

देख  उनकी  आँखों की अजनबियत,

अबोध_मन//फरीदा

.

©अवरुद्ध मन #अबोध_मन  #अबोध_poetry  #love #she_fireflies_moon_herlove   #प्रियतमा  #फ़क़तफरीदा  #Aviha

अबोध_मन//फरीदा

प्रकृति भी गुन गुना उठती थी..उसकी हंसी की गूँज से.. अब कोई उसे पुकारे भी तो.. आवाज़ उस तक नहीं जाती! ©फ़क़त_फरीदा #अबोध_मन #अबोध_poetry #she_fireflies_moon_herlove #प्रेम_बावरी #प्रेम_अर्पण

read more
प्रकृति भी गुन गुना उठती थी
उसकी हंसी की गूँज से..
अब कोई उसे पुकारे भी तो
आवाज़ उस तक नहीं जाती!
...
अबोध_मन//“फरीदा”








.

©अवरुद्ध मन प्रकृति भी गुन गुना उठती थी..उसकी हंसी की गूँज से..
अब कोई उसे पुकारे भी तो.. आवाज़ उस तक नहीं जाती!
©फ़क़त_फरीदा

#अबोध_मन #अबोध_poetry  #she_fireflies_moon_herlove 
#प्रेम_बावरी 
#प्रेम_अर्पण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile