Find the Best रणनीति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछंटनी रणनीति क्या है, रणनीति का मतलब, रणनीति का उद्देश्य, रणनीति meaning in english, रणनीति in english,
Satish Chandra
भ्रष्टाचार एक शिष्टाचार है, वो शिष्टाचार जिसका आपके अंदर होना अनिवार्य है, अनिवार्य यदि आप राजनीतिज्ञ हैं, अनिवार्य यदि आप रणनीतिज्ञ हैं, अनिवार्य यदि आप बिजनेसमैन हैं, अनिवार्य यदि आप निजी तौर पर एक बेहतर भविष्य देखते हैं। भ्रष्ट बनें, सुरक्षित रहें। भ्रष्ट बनें, आलीशान जिंदगी जियें। भ्रष्ट बनें, आजाद रहें। श्रोत :- १) एक नेता की कलम से जो शायद कलमाड़ी को जानता था, २) एक नेता के वायदों से जो शायद रौबर्ट वाद्रा को जानता था, ३) एक नेता के करमों से जो शायद अब्दुल करीम तेलगी को जानता था। ५) एक नेता के विजयी स्वभाव से, जो शायद विजय माल्या को जानता था। #भ्रष्टाचार #YQdidi #राजनीति #रणनीति #बिजनेस #घोटाले यह एक किंकर्तव्यविमूढ़ करने वाली वो दलदल है जिसमें घुसकर देश के लोग देश में ही अराजक्ता फैला रहे हैं।
Shalini Kashyap V
रणनीती कहती है की अगर रण में जितना है तो अपने दुश्मन को उसी के वार से मारो फिर रन में आपने कोई हरा नहीं सकता ©Shalini Kashyap V #रणनीति #Agnipath
Ek villain
कच्चे तेल की बढ़ती कीमत से पैदा तनाव को श्री भारत में नहीं बल्कि अमेरिका यूरोप समेत तमाम देशों में महसूस किया जा रहा है मौजूदा संकट के समाधान के लिए अमेरिका सहित कुछ देशों ने अपने रिजर्व में से छह करोड़ बच्चे को जारी करने का फैसला किया इसमें से आधी मात्रा यानी तीन करोड़ बैरन अकेले अमेरिका में लुसियाना और टैक्सों का में स्थित अपनी रणनीति तेल भंडारों से निकलकर जारी करने का फैसला किया इन दोनों अमेरिकी राज्य में स्थित करके रखा जाता है हाल ही में अमेरिका विभाग को सूचित किया था कि उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने रणनीति तेल भंडार का निर्माण वर्ष 1973 में अरब देशों द्वारा तेल की सप्लाई रोकने जाने की स्थिति में किया था तब एवं कपूर युद्ध के पश्चिमी दौरान इजराइल के समर्थन देने फैसले के चलते अरब देश से हो गए थे इसके चलते वर्ष 1974 तक आते कच्चे तेल की कीमत में 4 गुना बढ़ोतरी हो गई ऐसे में तेल पर निर्भर उद्योग विभाग से गुण होने से बचाने के लिए अमेरिका ने इन तेल भंडारों का निर्माण किया था हालांकि इन्हें रखरखाव पर सालाना $220 खर्च हो जाते हैं लेकिन इनमें तेल भंडारों के बदौलत अमेरिका कई महीनों तक बाहर से तेल खरीदना अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता ©Ek villain #रणनीति तेल भंडारों का सहारा #Moon
ramkumar kiran
कोई भी युद्ध जीतने के लिए ये जरूरी नहीं कि सेना बहुत बड़ा हो। जरूरी यह है कि रणनीति उससे बड़ा हो और रणनीति को संचालित करने वाले कुशल नेतृत्वकर्ता हो।
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited