Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खास_हो_तुम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खास_हो_तुम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 11 Followers
  • 12 Stories

Tk_says

Satish Chandra

कुछ खास है, कुछ पास है कुछ अजनबी एहसास है #आमज़िन्दगी #खास_हो_तुम #इश्क़

read more
मेरी रोजमर्रा कि आम जिन्दगी और उसमें तुम

ये दोनों काफी हैं, खास होने के लिए। कुछ खास है, कुछ पास है
कुछ अजनबी एहसास है

#आमज़िन्दगी 

#खास_हो_तुम 

#इश्क़

Nids

तुझसे मिलने का ज़वाब ढूँढा तो पाया,
ख़ुद को ही ख़ुद के सामने।  #खास_हो_तुम 
#शायर_हम 
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqtales 
#lovequotes 
#mr_collaborator  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Arjun Jain

Divyanshu Pathak

यही तो मोहब्बत का असली एहसास है !
वो चाहे जितना दूर जाए दिल फिर भी तेरे पास है ! #प्यार_का_एहसास #योरकोट_दीदी #यौरकोटबाबा #योरकोट_दीदी #योरकोट_हिंदी #खास_हो_तुम  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Priya Shekhawat

Tejaswini Dash

बचपन से सुनते आये हैं असत्य पर सत्य का विजय होगा

एक राजा घुड़सबर पे आयेगा और दरिंदो को दंड देगा

सबकी जिंदगी में खुसालि लायेगा, तड़पते बिखरते लोगों कि पुकार सुनेगा , अमन और शांति का झंडा उड़ाएगा

धरती मैं फेलि गंदगी को अपने हाथों से मिटाएगा,

जरुरत पड़ेगी तो परशुराम बन जायेगा, जरुरत पड़ेगी तो महात्मा भि बन जायेगा ।

लगता है वह दिन पास है जब फिर से दुनिया कुरुखेत्त्र देखेगि अन्याय पर न्याय का विजय पंचजन्य से सुनेगी..

फिर से एक नया युग का आरंभ होगा....

जिसमें सिर्फ और सिर्फ साम्यबादत का राज होगा... #कोई  #खास #खास_हो_तुम #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqshayari #yqquotes

Shweta Gupta

उनके जिक्र में अगर तुम्हारी फिक्र है, तो खास हो तुम। #जिक्र #फिक्र #yqbaba #quoteliners #khaas #important #खास #खास_हो_तुम

Aditya Mohapatra

कितना खास होता है ना 
पहला प्यार!
हां मुझे भी हुआ था ,
हर्षित मन में गुबार था,
हां वो मेरा पहला प्यार था,
सारा जहां रोमांचित सा ,
मेरे चारों और गीत गाते हुए भौरे,
अटखेलियां करती हुई तितलियां ,
खुशी से शर्माता हुआ  गुलाब ,
चहुंओर कोयल का गान ,
 हर्षित मन को ऐसा ही प्रतीत होता,
ऐसा ही तो होता है,
मैंने सुना था देखा था ,
और अब अनुभव किया ,
सब खास सा लगता है ,
जब कोई प्यार में होता है,
मैं भी था उस रोज़ ,
कितना सुंदर सा सपना था ,
खीजते हुए खुद से बोला ,
लेकिन ये सपना था।।
पहला प्यार !
कितना खास होता है ना !! #पहलाप्यार
#खास_हो_तुम

Author kunal

Dedicating a #testimonial to Zubina Anjum सिर्फ बहन नहीं बहत कुछ हो आप #खास_हो_तुम #yqdidi #yqbaba Zubina Anjum Love you 😍😍😍😘😘😘😘

read more
जब से आप आई हो 
मेरे जीवन में बहार छाईं है
बंजर मन की जमीं पे 
आहिस्ता आहिस्ता खुशियों की वर्षा हो पाई है
सिर्फ बेहना नहीं मेरे जीवन की परछाईं हो आप
जो कुछ मैं आज देख रहा ,महसूस कर रहा 
जो कुछ भी आज मुझे मिला 
वो खूबसूरत नजारा हो आप
 मैं अदना बालक कैसे बयां कर दूं चरित्र आपकी
 अरे स्याही पकड़ी खुदा हो आप 
मेरे चेहरे पे जो हर दफा खिलता 
वो प्यारी मुस्कान हो आप 
सुन मिले दिल को सुकून वो नायाब आवाज हो आप 
मिले ऐसी मुकाम आपको 
जो निकलो आप तो बाहर बस एक ही नाम गूंजे
ज़ुबिना जूबिना ज़ुबिना ज़ुबिना 
दिल से निकले हर दफा बस यही दुआ 
हर जन्म बनो आप मेरी बहन 
हर जन्म बनो आप मेरी बहन 
बेहद मुहब्बत बहन 😍😍😍😍❤❤ Dedicating a #testimonial to Zubina Anjum
सिर्फ बहन नहीं 
बहत कुछ हो आप 
#खास_हो_तुम 
#yqdidi 
#yqbaba 
Zubina Anjum 
Love you 😍😍😍😘😘😘😘

yogesh atmaram ambawale

खास..
खूप खास आहेस तू माझ्यासाठी
सतत मी तुला सांगत असतो,
पण दोन दिवस दूर काय राहिलो
जाणवलं मला,
तू माझ्यासाठी खास नाही तर जगण्यासाठी लागणारा श्वास आहे. #खास_हो_तुम #माझ्यासाठी #श्वासात #yqquotes #yqtai #yqmarathi #मराठीचारोळी

yogesh atmaram ambawale

तुम मेरे लिये बहुत खास हो,
वजह मत पुछो बस खास हो.
तुमसे मिलु तो खुशीया आस पास हो,
और ना मिलु तो हर पल दिल उदास हो.
पता है तुझे फिर भी बताता हू,
तुझे यकीन है के नही सोच के घबराता हू. #खास_हो_तुम #दिलघबराताहै #yakeenkaro #yqtales #yqlove #yqtai #yqquotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile