Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बॉल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बॉल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutयॉर्कर बॉल क्या होती है, वाइड बॉल के नियम, यॉर्कर बॉल कैसे डालते हैं, गुगली बॉल कैसे डाले, यॉर्कर बॉल कैसे डाले,

  • 12 Followers
  • 43 Stories

Pravin Kumar

Anu Alewar

read more
वो पहला प्यार, स्कूल डेज़ वाला इश्क़। जहाँ बातें नहीं सिर्फ़ नज़रों की अदला-बदली हुआ करती थी। वो प्रार्थना की लाइन में खड़े हो चोरी-चोरी से उसे देखना और साथ में ये भी देखना की कोई और देख न रहा हो। इनफैक्ट वो भी नहीं देख ले और जो ग़लती से उसकी नज़रों से नज़रें टकरा गयी तो समझो क़यामत।
उफ़्फ़, फिर पूरा दिन और पूरी रात इसी सोच में निकल जाती थी कि "हाय, वो क्या सोच रहा होगा" और यही सोच-सोच कर ग़ुलाबी हुए जाते थे। तब तो बता भी नहीं सकते थे किसी से क्यूँकि छोटे शहरों में लोग तुरंत जज करने लग जाते हैं। दूसरी अहम बात की सहेली को बता तो दें, मगर उसके पेट में बात पचेगी क्या? जब लड़ाई होगी तो सबको बोल देगी तो अलग ही आफ़त आ जानी है।
फिर इन आफतों के दौर से बचते हुए चोरी-चोरी इश्क़ का परवान चढ़ना। वो छुट्टी के वक़्त गेट से पहले निकल कर हमारी गली के पास रुक एक चिट्ठी का गिरा देना और हमारा सबसे नज़रें बचाते हुए उसे उठा लेना, दोगुने धड़कते दिल के साथ के, "हाय, लिखा क्या होगा?"
रात को सबके सो जाने के बाद, लैंप की मद्धम रौशनी में आँखों पर जोर डाल कर पढ़ना और पढ़ते हुए ब्लश करना। रात भर उस चिट्ठी की ख़ुमारी में डूबे रहना और सुबह स्कूल जाते वक़्त गली में उसे ढूँढना। वो न दिखे तो कम से कम उसकी साइकल ही दिख जाये, जो सायकल न भी दिखे तो उसका छोटा भाई ही दिख जाये और ऐसे में सामने से, पापा वाली स्कूटर पर फूल स्वैग में उसका आना। आते हुए उसके बालों का हवा में उड़ना और हमारी दो धड़कनों का स्किप हो जाना।
फिर स्कूल में लंच-ब्रेक में उसका क्रिकेट खेलना और जान बुझ कर बॉल को हमारी तरफ फेंकना। वो बॉल लेने आने के बहाने से हमें देखना और एक चौअनिया मुस्की छोड़ देना। हमारा फिर से एक और बार फ़िदा हो जाना।
वो 'दिल तो पागल है' के गानों में शाहरुख़ की जगह उसे सोचना और माया ख़ुद को समझाना। न्यू-ईयर की छुट्टी से पहले आर्चीज़ से कार्ड खरीद कर उसके छोटे भाई को देना और भारी मन से छुट्टी के लिए गांव जाना। गाँव जाते हुए रास्ते में किसी दूल्हा-दुल्हन को देखना और फिर उसे दूल्हा मान कर खुद में ही शर्मा जाना....
कुछ ऐसा मुलायम सा वो पहला प्यार, जिसको सोच कर अब भी एक धड़कन कहीं अंदर ही रह जाती है। बाक़ी लिखेंगे डिटेल से फिर कभी। आज बस वो, "तू मेरी ज़िंदगी है, तू मेरी हर ख़ुशी है" सुन रहे हैं शाम से तो उस ज़ोन में जा चुके हैं। ❤️ Anu Alewar

priya khurana

#Life

read more
Life is like a ज़िन्दगी क्रिकेट की तरह है किस बॉल पे छक्का लगे और किस बॉल पे आउट हो जाये??
नही पता।।।
हर पल का आंनद ले।।। #Life

KULDEEP KUMAR ✍deep🚶

bachpan k cricket rules..

read more
बचपन और क्रिकेट बचपन के cricket के रुल्स
.
आठ ईंटो की विकेट होगी
.
पहली try ball होगी
.
जो बाऊन्डरी के बाहर ball फेकेंगा,वो खुद वापस लेके आयेगा….
.
बैटिंग टीम अम्पायरींग करेगा….
दिवार को डायरेक्ट लगा तो सिक्स,बॉल बाहर गयी तो आऊट….
.
आखिरी वैट्समैन अकेला वैटिंग कर सकता है…
.
जो बीच मे गेम छोरेगा,उसे कल नही खिलायेंगे..
.
जो बॉल बाहर फेकेगाा वो खुद लायेगा,नही तो खरीद कर देगा…
.
छोटे बच्चे केवल fielding करेंगे, उनको लास्ट मे खिलायेंगे…
.
जब अंधेरा हो जायेगा ball slow करायी जायेगी..
.
दिवार को लग कर कैच हूआ तो not out…
.
तीन ball लगातार वाईड की तो औवर कैंसिल…
.
जो जीतेगा वो अगली बार पहले वैटिंग करेगा..
.
कीपर अगर आगे से बॉल पकरा तो out नही होगी,no ball मिलेगा..
.बैटिंग नही आई तो fielding नही…
.तीन वॉल से ज्यादा पर रन नही बना तो रिटायर
.अगर एम्पायर की बात नही मानी तो देखने वाले का अंतिम फैसला होगा.. .
.मैच के दौरान अगर घर से वुलावा आ गया तो जा सकता है, पारी नही कटेगी…
.
जिसका वैट होगा ओपनिंग वही करेगा.. 🙂
.
MISS MY BACHPAN…. bachpan k cricket rules..

मौर्य सुतेश

बचपन के cricket के रुल्स 😀😆
.
9 ईंटो की विकेट होगी 😁
.
पहली try ball होगी 😁
.
जो बाऊन्डरी के बाहर ball फेकेंगा,
वो खुद वापस लेके आयेगा.... 😁
.
बैटिंग टीम अम्पायरींग करेगा.... 😋
दिवार को डायरेक्ट लगा तो सिक्स,
बॉल बाहर गयी तो आऊट…. 😍😍
.
आखिरी वैट्समैन अकेला वैटिंग कर सकता है…😎
.
जो बीच मे गेम छोरेगा,
उसे कल नही खिलायेंगे.. 😗
.
जो बॉल बाहर फेकेगाा वो खुद लायेगा,
नही तो खरीद कर देगा… 😍
.
छोटे बच्चे केवल fielding करेंगे,
उनको लास्ट मे खिलायेंगे…😂 
.
जब अंधेरा हो जायेगा ball slow करायी जायेगी..😝
.
दिवार को लग कर कैच हूआ तो not out…😌
.
तीन ball लगातार वाईड की तो औवर कैंसिल…😁😍
.
जो जीतेगा वो अगली बार पहले वैटिंग करेगा.. 😛
.
कीपर अगर आगे से बॉल पकरा तो out नही होगी,
no ball मिलेगा.. 😜
.
बैटिंग नही आई तो fielding नही… 😏
.
तीन वॉल से ज्यादा पर रन नही बना तो रिटायर..😄😂😂
.
अगर एम्पायर की बात नही मानी तो देखने वाले का अंतिम फैसला होगा.. .😄
.
मैच के दौरान अगर घर से वुलावा आ गया तो जा सकता है,
पारी नही कटेगी… 😃
.
जिसका वैट होगा ओपनिंग वही करेगा.. 😁
.
आउट होने पर अंपायर को कसम खाना पड़ेगा
तभी आउट मना जायेगा 
।। ।।।।।।।🙏
MISS MY बचपन 😋
.,:- My all frnds👨‍❤️‍💋‍👨❤️❤️❤️❤️ #OpenPoetry #inchildhood

Ali Raja

read more
*मुसलमान और फुटबाल*
एक शख्स ने शहर मे फुटबॉल खेलते हुये लोगों को देखकर करीब खड़े बुजुर्ग से पूछा-चाचा इस बॉल की क्या गलती है जो सारे मिलकर इसे लातों से मार रहे हैं| बुजुर्ग ने जवाब दिया, बेटा इस बॉल की सबसे बड़ी गलती ये है की ये अंदर से खाली है वर्ना किसी की मजाल है की इसे लातों से मारे..?
इसी तरह मौजूदा दौर में मुसलमानो का हाल है. *अल्लाह और रसूल बस जुबाँ पर तो है लेकिन अंदर से अमल खाली है, वर्ना किसी की मजाल है की हमारी तरफ आँख उठाकर भी देखे..?by AR `

Rahul Kaiwartya😉

#Cricket special 🏏🏏🏏😆😆

read more
अर्ज किया है…👌..
मेरे इश्क की बॉलिंग 🏏ने, उसके दिल💓 का विकेट गिरा दिया…
पर तकदीर तो देखो, उसका👆☝ बाप🧑 अम्पायर था,🙈😧😬😜
मेरी बॉल को नो बॉल देकर, फ्री हीट बना...😂😂😂🤣🤣😆😆 #Cricket special 🏏🏏🏏😆😆

Khushi and Manan

#proud

read more
बचपन के क्रिकेट के रूल
😂
आठ ईंटो की विकेट होगी
पहली बॉल try बॉल होगी😂
जो boundary से बाहर बॉल
फेंकेगा, वो खुद बॉल उठा के लाएगा 
😂😂
दीवार को सीधी लगी तो छक्का
😄बाहर गई तो out
आखिरी batsman अकेला
  बेटिंग कर सकता है
जो बीच में game छोड़ेगा 
वो से कल नही खेलेगा😂😂
छोटे बच्चे सिर्फ फील्डिंग करेंगे
उनकी बैटिंग last में
😂😂 #proud

Yagydev Tiwary

read more
वचपन में जब हम सभी दोस्त क्रिकेट बॉल के
लिए 20 रुपए जोड़ा कर क्रिकेट बॉल लाते थे
अब 20 रूपए की बॉल तो आ जाती है
लेकिन 10 दोस्त नही आते।

Uttam Mishra

पहले 20 रुपये की लेदर बॉल के लिए 11 दोस्त पैसे इकट्ठे करते थे,आज बॉल तो अकेला ला सकता हूँ ,मगर 11 दोस्त इकट्ठे नही होते ! #जिंदगी

read more
पहले 20 रुपये की लेदर बॉल के लिए 11 दोस्त पैसे इकट्ठे करते थे,आज बॉल तो अकेला ला सकता हूँ ,मगर 11 दोस्त इकट्ठे नही होते !
#जिंदगी पहले 20 रुपये की लेदर बॉल के लिए 11 दोस्त पैसे इकट्ठे करते थे,आज बॉल तो अकेला ला सकता हूँ ,मगर 11 दोस्त इकट्ठे नही होते !
#जिंदगी

कवितांचल (Viveksri)

read more
पहले ₹11 की बॉल लाने के लिए 11 लोग पैसे इकट्ठे करते थे

अब महंगी हो चुकी बॉल एक आदमी ला सकता है 
मगर खेलने के लिए 11 लोग नहीं है! #NojotoQuote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile