Find the Best ऋतुराज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutऋतुराज का अर्थ, ऋतुराज कविता कोश, ऋतुराज कविता, लेखक ऋतुराज, ऋतुराज,
CM Chaitanyaa
आया है बसंत छटा निखरी अब वृक्ष, पुहुप और जीवन की, छाई अद्भुत बेला ये मुस्काई जो धरती मन की, धीरज धर सुर खोजे जो अब आए हैं बनके लय, अंबर हुआ प्रसन्न मेरा स्मृति पाई है जो धन की। #yqdidi #yqhindi #yqpoetry #collab #वसंतपंचमी #ऋतुराज
Arpit Singh
★★★एक झलक वसंत की★★★ चम-चम सी प्रिये हाथों में थिरकते मचलते कनक-कनक से वो पीले सरसों के दाने श्रृंगार कर पूरी ठिठुरन को छोड़ मुँह फेरती मुस्काती किरणों को कनखियों से निहारती वो चंचल गौरैया अलियों के गुँजन मधुप की तिल-मिल वंदन पास बुलाता गुलमोहर नव-पर्ण की नवीन चाल मंज़र से भरी डाल-डाल इठलाती पछुआ पवन पनकाती गोधूम को नव-गंध से प्रफुल्लित कीट-पतंग रम जाते दमन को रवि-शशि की दशा-दिशा देख, खग की कलरव-लीला अन्ततः मन में आये एक ही वर्णन बार-२ आओ वसंत! तुम्हारा अभिनंदन!अभिनंदन... A sweet wish for you in the caption too❣️ #naturediariesbyarpit #वसंत #ऋतुराज #nature #yqbaba#yqdidi #mothertongue_verse
A sweet wish for you in the caption too❣️ #NatureDiariesByArpit #वसंत #ऋतुराज #Nature #yqbaba#yqdidi #mothertongue_verse
read moreArpit Singh
★★चली वसंत की होड़★★ चली वसंत की होड़ पतझड़ से ओतप्रोत निर्झर वादी की मनमोहक समीर भीनी-२ सी चमेली की खुशबू टिमटिमाते अंतर्मुखी तारे हँसते मटकते बरसते मेघ गुनगुनाते पीले सरसों के दाने खनकते बाँस के सुनहरे कोपलें दंभ भरती मृदा ऊपज की संवाद कड़क पछुआ पवन की सुशील सी उड़न पंछियों की शनैःशनैः खिलती कलियां कुसुम की प्रभात में पनपी मनमोहक मोती आशातीत अरुण की सुशोभित लालिमा अंततः अंतर्मन से निकले एक ही वर्णन बार-२ आओ वसंत! तुम्हारा है अभिनंदन!अभिनंदन!! #naturediariesbyarpit #वसंत #ऋतुराज #love #nature #yqbaba#yqdidi #mothertongue_verse
#NatureDiariesByArpit #वसंत #ऋतुराज love #Nature #yqbaba#yqdidi #mothertongue_verse
read moreराजेश गुप्ता'बादल'
शीतल मंद हवा चली,कुनकुनी लगी धूप। फागुन पूरा तान पर,जो ऋतुओं का भूप।। सुबह-सुबह की राम राम सा #सुप्रभात #goodmorning #nojoto #ऋतुराज
#सुप्रभात #GoodMorning nojoto #ऋतुराज
read moreswati soni
ऋतुराज वसंत...... नूतन किसलय मधुर -मधुर परिवर्तन का ये मंत्र नव क्षण कण -कण आ गया है देखो ऋतुराज वसंत , पुष्पों की महकता से खिल रही बहार है धानी -2फसलों मॆं पीली सरसों की फुहार है रंग -बिरंगी तितलियां उड़ती है स्वछंद , भ्रमर कैसे लूट रहे देखो खूब ये आनँद , कैसे मोहक पक्षी लगते कितने प्यारे -प्यारे वसंतराज के आगाज से ही परिवेश मॆं छायी घटा रे मन-मन फागुन होगा आएगा होली का त्योहार रंग -बिरंगे रंगों से सजेगा घर आँगन संसार । # स्वातिकीकलमसे #NojotoQuote #बसंतपंचमी#स्वातिकीकलम से @शुभकामनाएँ 🙏जय माँ#सरस्वतीजी
#बसंतपंचमी#स्वातिकीकलम से @शुभकामनाएँ 🙏जय माँसरस्वतीजी
read moreऋतुराज शुक्ल
आसमान को छूकर तारे तोड़ने की हैसियत तो नहीं है मेरी इसलिए अब आसमान से जो तारे टूटते हैं उन्हें मैं समेट लेता हूँ। समेट लेता है कि उन्हें दीवारों पर टांग कर जुगनुओं की कमी महसूस नहीं होती है। #जुगनू #तारा #rs #ऋतुराज
ऋतुराज शुक्ल
कहीं रंगों की होली है, तो कहीं खून की नदियाँ। कोई मांगे खीर पकवान, तो कोई निवाले का मोहताज है। कहीं खुशियों का ढोल है, तो कहीं मातम का शोर। कोई चाहे मखमली खाट, तो कोई बिताता पत्थरों पर रात है। कहीं गुदगुदाते सपने हैं, तो कहीं सहमी बिलखती आँखें। कोई खीजा है जनक से, तो कोई जीता लेकर गोद की आस है। कहीं पर खुदा मेहरबान है, तो कहीं पर नन्ही किलकारियों से नाराज़ है। ०१ मार्च, २०१८ Pray for Syria😢🙏 #nojoto #syria #rs #ऋतुराज