Find the Best छम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove छम छम, छमाही परीक्षा क्या है, छम्मा तिवारी की रागनी, भारीच की छम छम, छम्मा तिवारी के गाने,
अभिषेक ठाकुर
गीत : मैं और तुम मैं स्वर मीठी कविता का, तुम इकतारे की सरगम। मैं गीत मधुर अधरों का, तुम हो पायल की छम छम। मैं नित तुम में हंसता हूं, तुम नित मुझमें हंसती हो। मैं तो तुम में बसता हूँ, मुझमें तुम ही बसती हो। मैं नव फूलों का मधुरस, तुम हो रातों की शबनम। तुम मधुवन की कलिका हो, मैं भौंरे का गुंजन हूं। तुम स्वर्णपत्र प्रीतम का, मैं भावों का अंकन हूं। मैं दिन तपते सूरज का, तुम शीतल शीतल पूनम। मैं श्याम अधर की मुरली, तुम राधा का भोलापन। मैं राम सिया के मन का, तुम उर्मिल का सूनापन। मैं स्नेहसिक्त सरिता सा, तुम प्रेम विजय का परचम।
Amit Saini
वह सुनहरी रात थी उजाले की भरमार थी चमक रहा था चांद भी छम छम वही से मोहब्बत की शुरुआत थी चूम रहा था चांद भी उनको वो प्यार की पहली बरसात थी #Kissingthemoon 🤫🤫🤫🤫🤭🤭 #🤭🤭🤭🤭🤭# ############
Kissingthemoon 🤫🤫🤫🤫🤭🤭 #🤭🤭🤭🤭🤭# ############
read moreAjij shaikh press
तुझ्या पैजनाची छम छम किणकिण म्हणाली, घुंगुराला ! दोघांचा निनाद ,खुप दिवसांनी ऐकत्र झंकारला ! ...@आजीज शेख...
तुझ्या पैजनाची छम छम किणकिण म्हणाली, घुंगुराला ! दोघांचा निनाद ,खुप दिवसांनी ऐकत्र झंकारला ! ...@आजीज शेख...
read moreMohini Mishra
पैरों की पायल तेरी पायल बजे छम छम करे घायल मुझे हमदम झनकार करे है दिल मे कि बेकरार करे हरदम रूप तेरा नशीला बड़ा चाँदनी ज्यूँ लगे मद्धम #पायल#नोजोटो हिंदी
SUNIL MADAAN
इस दिवाने दिल को, कितना समझाऊँ यह प्यार की बातें, मैं भूल ना पाऊँ यह उड़ता पंछी, सब कुछ है जाने फिर भी कहा ये, मेरा दिल ना माने दिल ना माने, यह दिल ना माने . . . छम छम करती, मेरी पायल है नाचे गीतों के सुरों से, करती है यह बातें बन नाचे मोरनी, रूक जाएँ तब साँसें हर फूल यह जाने, पर दिल ना माने दिल ना माने, यह दिल ना माने . . . यादों में बसी हैं, वो बरसात की बातें सावन की घटा में, रिमझिम सी रातें पुरवाई में उड़ते, वो आँचल की साँसें भीगी अखियाँ हैं जानें, पर दिल ना माने दिल ना माने, यह दिल ना माने . . . Pari aggarwal Äbhī Güpťå Gori Gopal Kumar Harish Kumar
Pari aggarwal Äbhī Güpťå Gori Gopal Kumar Harish Kumar
read moreMo k sh K an
सहर तू मुस्कुराए तो ज़िन्दगी धूप बनती है जुगनू बन अंधेरों में तू अक्सर नूर छनती है तू कामिल चाँद है चाशनी, चाँदी की चमचम है शबनम की खनक है जो वो तेरी छम छम है धनक बन कर के तू ही तो अंबर पर तनती है सहर तू मुस्कुराए तो ज़िन्दगी धूप बनती है #सहर #kavishala #hindinama #tassavuf #skand
#सहर #kavishala #hindinama #tassavuf #skand
read moreAnjali Raj
ये बारिश का मौसम ये बूंदों की छम छम न जाने कहाँ से चले आते हैं ग़म ये गम हैं हमारे और यादें तुम्हारी बड़े पक्षपाती से होते हैं मौसम #nojoto #बारिश #मौसम #यादें #अंजलिउवाच
nojoto #बारिश #मौसम #यादें #अंजलिउवाच
read moreMahi
छम छम करती पायल तेरी.. कानों में रस घोल गई.. तू तो पगली.. कुछ ना बोली.. तेरी झांझर सब कुछ बोल गई... Jyoti Yadav Meena Ekta_Jain
Jyoti Yadav Meena Ekta_Jain
read moreAनुभा
पैरों की पायल जब पहली बार पहनी तेरे नाम की पायल।घुंघरू की छम छम से तन मन था हुआ घायल।उस छम छम की धुन से तुमको भी किया था पागल।कैसे प्यारे थे वो दिन ,बीत गये वो पल।अब तो जीवन की भाग दौड़ मे खो गई वो पायल। पायल....
पायल....
read moreMeenujhaqafiya
पैरों की पायल हाँ ये पायल.. मेरी पायल..ये पागल पायल....।।। अब क्या कहूँ... ये पागल पायल... कित्ती पागल है...ये पायल पागल है।।। कितनी छम छम करती है..बस हर वक्त नाम उनका रटती है, मै याद ना भी करूँ..तो बज बज कर नाम उनका जपती है... अब क्या कहूँ... ये पायल पागल है... कित्ती पागल है...ये पायल पागल है।।। मेरे बिछुओं संग अठखेलियाँ करती हैं, कि वो उन्हे छेड़तीं हैं..कहतीं है... कि वे मेरे सजना के दिल मे बसती हैं... अब क्या कहूँ...ये पायल पागल है..कित्ती पागल है..ये पागल पागल है।।। हर रात यूँही बज बज कर उनकी याद दिलाती रहती है... मै क्या कहूँ...ये क्या कहती है... उनसे मिला दूँ इसे..हर वक्त ये कहती रहती है... अब क्या कहूँ... कित्ती पागल है...ये पायल पागल है... #दर्ददिलोंके #MeenujhaALOK #दर्ददिलोंके #MeenujhaALOK #sonaa
#दर्ददिलोंके #MeenujhaALOK #sonaa
read more