Find the Best रमन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरमन का गेम, रमन सिंह, राधा रमन, 'mahabharat रमन', राघव रमन,
Rmn
White विनती करते, सब्र रखते एक वर्ष बीत गया मनमर्जी का तमाशा देख, अंतर्मन रीत गया। भर्ती रोके क्यों खड़े हो, क्या गलती हमारी है जब तक परीक्षा के परिणाम नहीं आते, परिश्रम के इनाम नहीं आते, संघर्ष हमारा जारी है। बिन मौसम बरसातें देखीं, जलती तपती दोपहरी देखी 'बड़े साहब' को बीमार बताना, साजिश हमने गहरी देखी। तुम हर तारीख पे अगली तारीख ले आये हमने हर महीने कोर्ट कचहरी देखी। सर्दी की ठंडी रातें बच्चों संग गुजारी है जब तक परीक्षा के परिणाम नहीं आते, परिश्रम के इनाम नहीं आते, संघर्ष हमारा जारी है। हम और क्या तुमसे सरकार माँगने आये हैं बेरोजगार अध्यापक रोजगार माँगने आये हैं। अपनी हठधर्मी, अपना पागलपन अपने पास रखो नियुक्ति पत्र का अपना अधिकार माँगने आये हैं। नीति से काम नहीं करना या नियत में खोट तुम्हारी है कि जब तक परीक्षा के परिणाम नहीं आते, परिश्रम के इनाम नहीं आते, संघर्ष हमारा जारी है। अब तक चुप थे हम, तुमने सोचा हम गूँगे हैं ना काम हमारा सुना गया, ना कान हमारे सुन्ने हैं कोसली से पंचकूला की सड़क गवाह है ,कैसे अप्रैल महीने की दोपहरी में पैदल पैदल घूमे हैं। अब तुम सुनो, हम बोलेंगे, अब हमारी बारी है जब तक परीक्षा के परिणाम नहीं आते, परिश्रम के इनाम नहीं आते, संघर्ष हमारा जारी है। #रमन ©Rmn #election_results
Rmn
मैने उनकी माँ में अपनी माँ को देखा मैने बहुत देर तक उनकी हाँ को देखा। जो मेरी तस्वीर देखकर खुश हो जाती हैं मैने उन दो आँखों मे एक जहाँ को देखा। एक तस्वीर में उन्हें खुले बालों में देखा था उसके बाद मैने कहाँ आसमाँ को देखा। इतने प्यार से देखा कि शर्म आ गई, फिर कभी यहाँ को देखा तो कभी वहाँ को देखा। एक ख्वाब आता है हर गुज़रती रात को उनको शहजादी और खुद में शहंशाह को देखा। जिस बात को कहने में उन्हें 6 महीने लग गए मैंने कल उनके उस अंदाज़ ए बयाँ को देखा। #रमन #Life
Rmn
वो क्या चीज़ थी जो तुझमें दिखी जिसे देखकर मैं तेरा हो गया। वो कोई जादू था या तिलिस्म था कोई जिसे देखकर देखता रह गया। #रमन #Time
Rmn
उनका एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो है उसमें कभी मेरा बटुआ गुम हुआ तो मेरा लाखों का नुकसान समझो। #रमन #Time
Rmn
पढ़ने का बहुत शौक है न आपको तो कभी मेरी डायरी पढ़ना बहुत कुछ लिख रखा है आपके लिए कहीं नज़्म, कहीं ग़ज़ल तो कहीं शायरी पढ़ना। #रमन #Books
Rmn
जब उनसे एक घण्टा हो गया था बात करते तो उन्होंने बोल ही दिया देखो गर्मी बहुत है, आप plzz पानी पी लो पहले बात बाद में कर लेंगे। #रमन #Romantic
Rmn
उसने कहा मेरी कुछ तारीफ करके दिखाओ मैने कहा, मुझे तुम्हारी ये हल्की हल्की मुछें बहुत अच्छी लगती हैं। #रमन #Happy
Rmn
कल रात चेहरे ने जिन भी हवाओं को छुआ था महक तो बस उन्हीं में थी ,बाकी तो सब धुआ था। #रमन #street
Rmn
वो एक दिन पढ़ते पढ़ते किताब चेहरे पे रख कर सो गई। फिर उस किताब को उसी पन्ने पर खोलकर म्यूज़ियम में रखना पड़ा। #रमन #sunlight
Rmn
इत्र बनाने वाले तुम्हारी गली की हवा भर ले जाते हैं जिस रात तुम्हारे कमरे की खिड़की खुली रह जाती है। #रमन #इत्र