Find the Best Hinsa Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutgharelu hinsa act india in hindi, gharelu hinsa topic in hindi, mahila hinsa in hindi, gharelu hinsa in hindi articles, gharelu hinsa kanoon in hindi,
Rashi
White अहिंसा परमो धर्मः, धर्महिंसा तदैव च: l अर्थात – अहिंसा मनुष्य का परम धर्म है और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करना उस से भी श्रेष्ठ है. ©Rashi #good_night #Rashi #dharm #Ahinsa #Hinsa #nojohindi #Hindi #nojota
#good_night #Rashi #dharm #Ahinsa #Hinsa #nojohindi #Hindi #nojota
read moreAbhishek
Jab Aadmi hi Aadmi ko maarne ko ho Aatur Maano Devo ki Dharti par kahi se aa gaye Asur Maut ka Taandav yaha anvarat jaari hai Khoon ki Holi lagti yaha sabko pyaari hai ©Abhishek #maut#hinsa#ye khoon kharaaba #
hindin_line
ये दिल भी तो डूबेगा समंदर में किसी के हम भी तो लिखे होंगे मुकद्दर मे किसी के उस दिल के बहुत पास न इस दिल से बहुत दूर बैठे हुए हम होंगे बराबर मे किसी के। अब उसके बिना यूं हैं शब-ओ-रोज हमारे जैसे कोई दरवाजा न हो घर में किसी के । शायद कि किसी मिश्रा-ए-खुशरंग की सूरत हम भी नजर आ जाऐंगे मंजर में किसी के । ©hindin_line #Hinsa #Nature
Pooja Udeshi
हिंसा, अहिंसा ========== ये क्या हैं हिंसा अहिंसा???? क्यो हिंसात्मक कार्य की vedio उतार social media मे viral की जाती हैं, आप हम जैसे लोग ही इस हिंसा को और आग देते हैं पर क्यो हम तो अहिंसा के पुजारी हैं ना फिर क्यो ऐसी vedio को एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं सब का दिल मजबूत नहीं होता मेरा दिल तो बहुत नाजुक हैं और ये post आज मैं यही बात कहने के लिए लाई हूँ भीड़ मिल कर एक 18,19 साल के लड़के को उसकी बाइक से उतार कर एक कमरे या हॉल मे ले जाती हैं उसे मारती हैं और सब के सामने बेरहमी से काट देती हैं, मैने उस vedio को पूरा नहीं देखा और delete कर दी क्यो की मैं नहीं देख सकती हिंसा, खून खराबा, ये कश्मीर फ़ाइल movie, ये अपने ही देश मे होते बटवारे, जो बहुत साल पहले हुआ था आजादी के वक्त पाकिस्तान इंडिया का, तब भी बहुत क़त्लेआम हुए थे ये मानव क्या तरक्की कर रहा एक तरह चाँद पर जा रहा एक तरफ जहान्नुम, नर्क,,,, जो लोग इस तरह की मौत मरते हैं वो उनके लिए नर्क से कम नही, हिंसा की आग को रोको उसे हवा मत दो, ऐसी vedio share मत करो गया please 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻हाथ जोड़ती हूँ आप सब से, अच्छी vedio share करो, खून खराबा नहीं, make this world lovely not hell ok🙏🏻 ©POOJA UDESHI #Hinsa #Ahinsa #POOJAUDESHI 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻😓😓😓😓😓😓😓
#Hinsa #Ahinsa #POOJAUDESHI 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻😓😓😓😓😓😓😓
read moredilkidastan
अगर न लिखते हम तो कबके राख हो गए होते, दिल के साथ साथ रूह में भी सुराख हो गए होते!! @dilkidastan ©dilkiadalat dil ki dastan #darkness #pyar #love #duria #hindi #hindi_poetry #Hinsa
Amarjeet Singh
मेरा प्यारा भारत ************** मेरा देश मेरे लिए बहुत खास है, जहाँ हर जाति के लोगों का वास है। यहां औरत का सम्मान सबसे खास है, सबके साथ मिलकर जीने का अलग ही अहसास है। यहां माता पिता का होता सम्मान है, जो देते हमे ज्ञान है। छोटे बड़े सब रिश्तों का मान है, राष्ट्रीय ध्वज का अपना अभिमान है। जो हमारे भारत देश के की शान है, करुणा भारतीय होने की पहचान है। 26जनवरी को लागू हुआ संविधान, जिसके लिए कई भारतीयों ने कुर्बान कर दी अपनी जान। मेरा भारत देश महान, जहां चारो तरफ खिले हैं बागान। मिट्टी से सोना उगाते हैं किसान, जहां बसे थे भगवान राम श्याम भगवान, होते हैं चारो तरफ जिनके गुणगान। सब देशों पे पड़ता भारी, ऐसे हैँ यहाँ वीर शस्त्र धारी। जहां मिट्टी के पुतले लोहे के माने जाते, जहाँ गांधी, नेहरू, भगत सिंह के नाम हैँ पहचाने जाते। जिस धरती की रक्षा के लिए कई वीरों ने दिये बलिदान हैं, कभी राष्ट्रीय ध्वज का न होने दिया अपमान है। मेरा भारत देश महान है, तभी यहां विदेशियों की भी बस्ती जान है। जो गाते भारत की परम्पराओं के गुणगान हैं, अभी आपको भारत देश का न इतना ज्ञान है। कभी आओ भारत तब पता चले, कि भारत देश कितना महान है, करता हर कोई शत शत प्रणाम है। ©Amarjeet Singh #India #bhagatsingh #Love #Hinsa #writer #Soldier #RepublicDay
#India #bhagatsingh Love #Hinsa #writer #Soldier #RepublicDay
read moreKhushi
जाति अलग थी, पापा नहीं माने,, अब दामाद पीटता है फिर भी सुकून है,, कि बिटिया अपनी जाति वाले से ही पिट रही है..!! ©Khushi 💔💔 #jaati #samaz #julm #ghatiyasoch #betiyan #hinsa #dard #taqleef #nojoto #nojoto_hindi
💔💔 #Jaati #samaz #julm #ghatiyasoch #Betiyan #Hinsa #Dard #taqleef nojoto #nojoto_hindi
read moreTejaswini
Atul Kumar Ashish
हां मै धर्म हूं मजहब हूं कहने को ख्वाब हूं या कहूं तो अधूरा सा एहसास हूं। फसाद की वजह हूं ? या कहूं मै खुद में ही एक फसाद हूं। मानवता का झुठा सोच हूं, या कहूं तो हर रात मेरे नाम पे होती मौत की शोर हूं। टेहरा सा शांत समुंदर हूं, या कहूं तो सियासत का शैलाब हूं। मानवता के पहचान सा उजाला हूं, या कहूं तो हर रोज भड़कती दंगे का अंधकार हूं। खुद से पूछा है कई बार मैंने, खुद को समझाया कई बार मैंने। पर मै तो वो ही हूं .. जो तुमने मुझे बनाया है। मिट्टी की आकृति हूं, एक दिन इसमें ही मिल जाना है। @alfazo_ki_galiyan #dharm #delhi #hinsa #caa #racisim #mynojato #india #love #peace #ma
ayushigupta
bapu ne kha tha satya ,ahinsa k marga pr chlna chahie sahi bat h hinsa se hinsa bdti h mgr ahinsa pthar bhi pighl jana chshie some lijes
some lijes
read more