Find the Best सांस्कृतिक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमध्यकालीन भारत का सांस्कृतिक इतिहास, कहावतों का सांस्कृतिक महत्व, सांस्कृतिक meaning in english, सांस्कृतिक in english, सांस्कृतिक मीनिंग इन हिंदी,
Agrawal Vinay Vinayak
हिन्दुस्तान के विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत की अध्ययन हेतु आजकल मैं गुजराती एवं मराठी भाषा का अध्ययन कर रहा हूँ । इसके लिए मैं फिल्मों एवं Youtube का सहारा ले रहा हूँ । उम्मीद करता हूँ कि अगले दो महीनों में इन दोनों भाषाओं की लिखने , पढ़ने एवं बोलने की अच्छी जानकारी होगी । अगला लक्ष्य तमिल , कन्नड़ , एवं बांग्ला होगा कोई मित्र इन भाषाओं के जानकार हो तो सुझाव दें हिन्दुस्तान के विविधता एवं #सांस्कृतिक विरासत की अध्ययन हेतु आजकल मैं #गुजराती एवं #मराठी भाषा का अध्ययन कर रहा हूँ । इसके लिए मैं फिल्मों एवं Youtube का सहारा ले रहा हूँ । उम्मीद करता हूँ कि अगले दो महीनों में इन दोनों भाषाओं की लिखने , पढ़ने , एवं बोलने की अच्छी जानकारी होगी । अगला लक्ष्य #तमिल , कन्नड़ , एवं बांग्ला होगा कोई मित्र इन भाषाओं के जानकार हो तो सुझाव दें ........ #multitalented #wordpower #yqvinayvinayak
हिन्दुस्तान के विविधता एवं #सांस्कृतिक विरासत की अध्ययन हेतु आजकल मैं #गुजराती एवं #मराठी भाषा का अध्ययन कर रहा हूँ । इसके लिए मैं फिल्मों एवं Youtube का सहारा ले रहा हूँ । उम्मीद करता हूँ कि अगले दो महीनों में इन दोनों भाषाओं की लिखने , पढ़ने , एवं बोलने की अच्छी जानकारी होगी । अगला लक्ष्य #तमिल , कन्नड़ , एवं बांग्ला होगा कोई मित्र इन भाषाओं के जानकार हो तो सुझाव दें ........ #multitalented #wordpower #yqvinayvinayak
read moreEk villain
पहले मुस्लिम आक्रांता ओं के बाहर बता पूर्ण शासन और उसके बाद में ब्रिटिश के उप निदेशक राज्य के दौरान सनातन धर्म की पुण्य भूमि भारत की आत्मा को कितनी चोट पहुंचाई नेतृत्व किसी से छिपा हुआ नहीं है पहले बड़े पैमाने पर मत परिवर्तन कर ले लोगों ने राम को अपनाया और बाद में ईसाई बने स्वतंत्रा के बाद हिंदुओं के इस्लाम में जाने के घटना में तो कमी आई लेकिन इस आबादी का प्रभाव बढ़ता गया रास्ता ही मनीष ने भारतीय संविधान में अपने धर्म के प्रचार प्रसार के स्वतंत्र के मूल अधिकारियों की आड़ में धोखा छल कपट है और प्रोपेगेंडा के सारे गरीब और अशिक्षित जातियों पर जनजातियों के मध्य परिवर्तन जुटी हुई है या द्वारा भारतीय संस्कृति और संयोजित आक्रमण और उसके विपरीत परिणाम के प्रति जिज्ञासु पाठकों को सचेत करने के लिए डॉक्टर शैलेंद्र कुमार निषाद और पूर्वोत्तर भारत का संस्कृत संहार नामक पुस्तक की रचना की लगभग 700 साल की गुलामी के कारण इस देश में एक ऐसा वर्ग पैदा हो गया जो हीनता की ग्रंथि से ग्रस्त था और उसमें प्राचीन ज्ञान विज्ञान और उससे उपजे विवाद के संदेश हरकतें की नजर से देखता था वर्ष 1947 में स्वतंत्र प्राप्ति के बाद यह भावना धीरे-धीरे और बलवती होती गई आज स्थिति यह है कि पूर्वोत्तर भारत में असम और त्रिपुरा को छोड़कर सभी राज्यों में स्थाई बहुलता में है और झारखंड जैसे राज्यों में ईसाई की बड़ी आबादी है ©Ek villain #सांस्कृतिक की रक्षा के सूत्र #Love
#सांस्कृतिक की रक्षा के सूत्र Love
read more@nil J@in R@J
होली महोत्सव का इतिहास क्या है होली का महत्व? होली का त्यौहार अपनी सांस्कृतिक और पारंपरिक मान्यताओं की वजह से बहुत प्राचीन समय से मनाया जा रहा है. इसका उल्लेख भारत की बहुत से पवित्र पौराणिक पुस्तकों,जैसे पुराण, दसकुमार चरित, संस्कृत नाटक, रत्नावली में किया गया है. होली के इस अनुष्ठान पर लोग सड़कों, पार्कों, सामुदायिक केंद्र, और मंदिरों के आस-पास के क्षेत्रों में होलिका दहन की रस्म के लिए लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामग्री के ढेर बनाने शुरू कर देते है. बहुत से लोग घर पर साफ- सफाई भी करते हैं. इसके साथ अलग अलग प्रकार के व्यनजन भी बनाते हैं जैसे की गुझिया, मिठाई, मठ्ठी, मालपुआ, चिप्स आदि. होली पूरे भारत में हिंदुओं के लिए एक बहुत बड़ा त्यौहार है, जो ईसा मसीह से भी पहले कई सदियों से मौजूद है. अगर इससे पहले की होली की बात करें तब यह त्यौहार विवाहित महिलाओं द्वारा पूर्णिमा की पूजा द्वारा उनके परिवार के अच्छे के लिये मनाया जाता था. प्राचीन भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस त्यौहार का जश्न मनाने के पीछे कई किंवदंतियों रही हैं. होली हिंदुओं के लिए एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्यौहार है. होली शब्द “होलिका” से उत्पन्न है. होली का त्यौहार विशेष रूप से भारत (आर्याव्रत) के लोगों द्वारा मनाया जाता है जिसके पीछे बड़ा कारण है. एक बड़ा कारण यह है की यह त्यौहार केवल रंगों का नहीं बल्कि भाईचारे का भी है. जैसे हम त्यौहार के दोरान सभी रंगों का इस्तमाल करते हैं ठीक वैसे ही हमें आपस में भाईचारे की भावना से रहना चाहिए और एक दुसरे के साथ मिल्झुलकर सभी त्यौहारओं को पालना चाहिए. होली एक ऐसा त्यौहार है जिसे देश का हर प्रान्त बड़ी धूमधाम से मनाता है. अलग अलग प्रान्तों में उनके सांस्कृति के अनुसार इसे रीती निति से मनाया जाता है. यह त्यौहार हमें जीवन में सबके साथ मिलझूलकर रहने की प्रेरणा देता है #NojotoQuote
RAJ SINGH ✔️
--------------------------- #चुनाव ------------------------- -----------------------#राष्ट्र_या_धर्म ------------------------ आजकल एक चर्चा हर जगह है राष्ट्र या धर्म मे आप क्या चुनना चाहेंगे , ये सवाल वो लोग पूछ रहे है जिनसे भारत के सभी चिन्ह और वंदेमातरम पूरा सुनाने को बोल दो तो बगले झांकने लगेंगे , भैया सवाल पूछने से पहले सवाल तो समझ लो कि पूछ क्या रहे हो , सवाल सही भी या नही ---- भारत एक सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषाई विविधता वाला देश है। देशभक्ति ही वह धागा है जो लोगों को उनके विभिन्न सांस्
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited