Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कश्मीरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कश्मीरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकश्मीरी लाल का ढोला, कश्मीरी हिन्दू बलिदान दिन, कश्मीरी गीत, कश्मीरी दम आलू, कश्मीरी लाल मिर्च,

  • 17 Followers
  • 77 Stories

तुषार"आदित्य"

कैसे जाहिर अब #जज़्बात करूँ,आईने!और कितनी बात करूँ। तुझे देखूं या ना तू बता,तेरे ख़याल रुकें तो तुझसे बात करूँ। मोमबत्तियों की शक्ल ले ली है अब तो इन मशालों ने। कोई #चराग़ नज़र आए कहीं तो उससे #रौशनी की बात करूँ। तख्त पर बैठा वो सोचता है,#मिट्टी बेचने की खातिर। सोचता हूँ उसे मिट्टी से मिला कर #ज़मीनी बात करूँ।

read more
कैसे जाहिर अब जज़्बात करूँ,आईने!और कितनी बात करूँ।
तुझे देखूं या ना तू बता,तेरे ख़याल रुकें तो तुझसे बात करूँ।

मोमबत्तियों की शक्ल ले ली है अब तो इन मशालों ने।
कोई चराग़ नज़र आए कहीं तो उससे रौशनी की बात करूँ।

तख्त पर बैठा वो सोचता है,मिट्टी बेचने की खातिर।
सोचता हूँ उसे मिट्टी से मिला कर ज़मीनी बात करूँ।

मेरे शहर की गलियों में सियासी तन्हाइयों का डेरा है।
घर ढूंढने निकलूँ उसका या किसी कश्मीरी की बात करूँ।

आगाज़ तो बहुत सारे दिखाई देते है हर तरफ़।
कोई अंजाम मिले तो फिर जादूगरी की बात करूँ।

ख़ैर छोड़ ये ज़माना, आदित्य अब सोने चल।
फिर कभी तुझसे और, कोई ज़रूरी बात करूँ। कैसे जाहिर अब #जज़्बात करूँ,आईने!और कितनी बात करूँ।
तुझे देखूं या ना तू बता,तेरे ख़याल रुकें तो तुझसे बात करूँ।

मोमबत्तियों की शक्ल ले ली है अब तो इन मशालों ने।
कोई #चराग़ नज़र आए कहीं तो उससे #रौशनी की बात करूँ।

तख्त पर बैठा वो सोचता है,#मिट्टी बेचने की खातिर।
सोचता हूँ उसे मिट्टी से मिला कर #ज़मीनी बात करूँ।

shubhangi sharma

read more
#कश्मीरी पंडित#

बंजारे नही है हम बस बेघर हुए है,
हम अपनी ही ज़मी से अलग हुए हैं।

छोड़ कर सपनो का महल मजबूरी में,
अब हम जगह जगह पर बिखरे हुए हैं।

यादें तो बहुत आती है वहां की पर,
वो दर्दनाक चीखों से हम आज भी डरे हुए है।

कैसे भूल दे वो मंज़र जो आंखों के सामने थे,
हम आज भी वो तस्वीर को ज़ेहन में लिए हुए है।

हम गुहार लगाएं तो भी किस से लगाएं,
यहां तो अपने ही हाथों में खंजर लिए हुए है।

©shubhangi sharma

Ek villain

#कश्मीरी पंडितों के न्याय से जुड़ा प्रशन #Holi

read more
कश्मीरी पंडितों की हत्या और विस्थापन के दर्दनाक इतिहास की चर्चा जब तक देश में होती रही है परंतु द कश्मीर फाइल्स ने इस मुद्दे को बेहद तीखे और जोरदार ढंग से सामने लाने का काम किया है वर्ष 1979 और 90 के आसपास जम्मू कश्मीर में रहने वाले लाखों कश्मीरी हिंदुओं को मजहबी कट्टरपंथियों के आतंक के कारण अपने मित्रों में को छोड़कर प्लेन करना पड़ा था बड़ी संख्या में पंडित का नरसंहार भी होगा लेकिन केंद्र से राज्य तक लेकर दाखिले की सरकारी त्रासदी मुकदमा बंद पड़ी रही पंडितों की सुरक्षा से किसी ने किसी ठोस नहीं हुआ क्या यह कहा कि बाद में भी इनके पुनर्वास के लिए कोई प्रयास नहीं हुआ परिणाम यह रहा कि लाखों कश्मीरी पंडितों को अपने ही देश में सन्नति की तरह रहने को मजबूर होना पड़ा दिल दा कश्मीरी पूरी तरह सच्चाई के साथ लोगों के सामने रखने का काम किया एक कहावत है कि जब तक पूरी दुनिया का चक्कर लगा चुका होता है कश्मीरी पंडितों के साथ पूरी तरह सदी के संदर्भ में में ऐसा ही कहा जा सकता है कश्मीरी पंडितों का नरसंहार और विस्थापन का दंश तो पैदा ही उसके बाद विचारधारा विशेष के लोगों द्वारा गाया गया यह झूठ भी है कि यह सुनना पड़ा कि उनका कोई नरसिंहगढ़ हुआ कि नहीं था इस झूठ के चलने को लेकर आंकड़े की बेरोजगारी कर मारे गए बेघर हुए कश्मीर पंडितों की संख्या कम से कम बिताने के प्रयास हुए भी हुए

©Ek villain #कश्मीरी पंडितों के न्याय से जुड़ा  प्रशन

#Holi

Anshuman Pandey

Kashmiri pandit

read more
हमें बचाने कोई ना आया मैं अपने देश में दंडित हूं।
मुझसे मेरा दर्द न पूछो मैं कश्मीरी पंडित हूं।।

#कश्मीरी पंडित का दर्द#1990 Kashmiri pandit

Pk Sanak

read more
न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता।
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता।
#सनक
#कश्मीरी पत्थर बाज लड़कियों को समर्पित ये लाईन

Abdus Samad

एक #कश्मीरी ने कहा हम दिन में #छे नमाज़े पढ़ते है फज़र ,ज़ोहर ,असर ,मगरिब ईसा और नमाज़े #ज़नाज़ा #Savekashmir 😥 #kashmir https://t.co/QLHCFONoWG

read more
 एक #कश्मीरी ने कहा हम दिन में #छे नमाज़े पढ़ते है 

फज़र ,ज़ोहर ,असर ,मगरिब ईसा और नमाज़े #ज़नाज़ा 

#Savekashmir 😥
#Kashmir https://t.co/QLHCFONoWG

vishal vashisth

On the Border  "ना हमें कश्मीरी बहू और ना ही कश्मीरी जमीन चाहिए. हम तो हिंदुस्तानी हैं साहब हमें तो बस एक अच्छा हिंदुस्तान चाहिए"
by v.v@ #15_aug_special

#Jitendra777

#kashmir

read more
#जद्दोजहद बड़ी है इस समय प्यारे,
सभी को अमन की बातें पसंद है।

गड़बड़ करी तो मार दिए जाओगे,
सभी को यहां अमन-आराम पसंद है।

समेट कर #आतंकवाद की दुकान,
निकल लो पतली गली से।

#कश्मीरी आवाम को "वादीयों" में,
#गुल_गुलशन_गुलफाम पसंद है।

#KashmirWantsFreedom 
#कश्मीर #kashmir

TAPAS AGARWAL

एक नया आगाज़ हुआ कश्मीर में जय हो
देश एक आवाज हुआ कश्मीर में जय हो
ना गोली चली ना बम, ना कोई अनहोनी
कश्मीरी मिजाज़ हुआ कश्मीर में जय हो।।

370 35A से मिली फिर देश को आज़ादी
तिरंगों से सजेगी अब कश्मीर की ये वादी
एक देश कानून हुआ कश्मीर में जय हो
कश्मीरी मिजाज़ हुआ कश्मीर में जय हो।।

उन्नति की नयी डगर पर बढ़ेंगे अब कदम
आतंकी व आतंक का निकलेगा अब दम
संविधान का मान हुआ कश्मीर में जय हो
कश्मीरी मिजाज़ हुआ कश्मीर में जय हो।।

इच्छाशक्ति हो प्रबल तो क्या नहीं हो सकता
राजनीति हो सबल तो क्या नहीं हो सकता
ब्रह्मास्त्र का वार हुआ कश्मीर में जय हो
कश्मीरी मिजाज़ हुआ कश्मीर में जय हो।। #Article370 #KashmirMainTiranga

fb,@,©WriterNilofar Farooqui Tauseef

कुछ नया करने आये हो, ग़लत कुछ कर जाना मत
कुछ नया क़ानून बनाये हो, कुछ पुराने रिश्ते गंवाना मत
अब कोई इल्ज़ाम नया लगा कर इन कश्मिरियओं को
फिर से दर्द देकर अब कोई दिल दुखाना मत #कश्मीरी #कश्मीर #nilofarlove #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile