Find the Best सद्भावना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसद्भावना में उपसर्ग क्या है, सद्भावना में उपसर्ग लगा है-, सद्भावना में उपसर्ग है, सद्भावना एक्सप्रेस कहा है, सद्भावना एक्सप्रेस कहां पहुंची है,
Alok Vishwakarma "आर्ष"
आस नहीं कुछ पाने की, न रही सोच खो जाने की बस यही समस्या है मन की, कोई मेरी भी तो सुन ले जो समय दिया मैंने सबको, वह था उतना ही मूल्यवान क्या है निकृष्ट क्या नर महान, जीवन में मुझको भी बुन ले अपनों से घिर घर में होगे, मैं याद आऊँ या नहीं आऊँ मैं यदा कदा तुमको बुलाऊँ, प्रिय जन मेरी भी तो सुधि ले मेरा सच तुमको झूठ लगे, सच दुराचार मैंने न किया कभी जान के तुमको दुःख न दिया, प्रभु प्रिय को मेरे सद् बुधि दे कभी-कभी हमारे अपने हमसे दूर हो जाते हैं.. और उनकी नज़र में हमारे प्रति कोई दुर्भावना आ जाती है.. उस समय हमें अपना आपा खो कर, उनसे लड़ने के बजाय.. अपने को उनके जीवन से अलग कर लेना चाहिए.. और भगवान से उनके प्रति सद्बुद्धि व सद्भावना की माँग करनी चाहिए.. #सद्भावना #प्रेम #परिवार #जीवन #yqhindi #yqdidi #नाराज़मतहो #बहना
कभी-कभी हमारे अपने हमसे दूर हो जाते हैं.. और उनकी नज़र में हमारे प्रति कोई दुर्भावना आ जाती है.. उस समय हमें अपना आपा खो कर, उनसे लड़ने के बजाय.. अपने को उनके जीवन से अलग कर लेना चाहिए.. और भगवान से उनके प्रति सद्बुद्धि व सद्भावना की माँग करनी चाहिए.. #सद्भावना #प्रेम #परिवार #जीवन #yqhindi #yqdidi #नाराज़मतहो #बहना
read morePreeti Karn
मसजिदों की नमाज़ हूं मंदिरों की मैं साधना गुरुद्वारे की शबद भी हूं गिरजाघरों में प्रार्थना॥ बंटना गंवारा न है मुझे मै सब में हूं इक आत्मा ॥ प्रीति. #सद्भावना#Napowrimo#yqdidi
ankit saraswat
बहुत खेल लिए हूतूतू अब सब त्यौहार बनाऐंगे, तुम बनाना दीपों की दिवाली हम शीर ईद की खायेंगे।। #अंकित सारस्वत# #सद्भावना
#CTK -Funny 0r Die
न मेरी जीत न तुम्हारी हार है न्यायालय ने जो फैसला दिया हमें स्वीकार है #सद्भावना #भाईचारा #प्रेम #शांति #God #love #respect #india #CTK 🙏🌻
changed choubey
क्या हुआ , क्यों हुआ जो हुआ, सो हुआ भूल जाओ पुरानी बातें, आओ नया शुरुआत करें। आपसी सारे भेद भुला कर, आपस मे अब बात करे।। #good_morning #सुप्रभात #आपसी #भावना #सद्भावना #प्यार #मोह्हबत #इश्क
Raushan Kumar Gahalaut
RajivGandhi पूर्व प्रधानमंत्री व भारत में कम्प्यूटर क्रांति के सूत्रधार स्व. राजीव गांधी को उनकी 75वीं जयंती पर शत-शत नमन #gif पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती ‘सद्भावना दिवस’ के अवसर पर प्रदेशवासियाें से अपील है कि वे शांति, प्रगति और खुशहाली के लिए एक-दूसरे के प्रति आस्था और प्रेम की भावना रखें। सद्भावना दिवस राष्ट्रीय प्रगति के लिए स्व. राजीव गांधी के जुनून की याद दिलाता है। पूर्व प्रधानमंत्री का मानना था कि देश की उन्नति, एकता और अखण्डता के लिए जरूरी है कि सभी लोग एक-दूसरे की भावनाओं तथा मान्यताओं का सम्मान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को स्व. राजीव गांधी जैसे महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती ‘सद्भावना दिवस’ के अवसर पर प्रदेशवासियाें से अपील है कि वे शांति, प्रगति और खुशहाली के लिए एक-दूसरे के प्रति आस्था और प्रेम की भावना रखें। सद्भावना दिवस राष्ट्रीय प्रगति के लिए स्व. राजीव गांधी के जुनून की याद दिलाता है। पूर्व प्रधानमंत्री का मानना था कि देश की उन्नति, एकता और अखण्डता के लिए जरूरी है कि सभी लोग एक-दूसरे की भावनाओं तथा मान्यताओं का सम्मान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को स्व. राजीव गांधी जैसे महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited