Find the Best मय्यत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजा रही है मोहब्बत की मय्यत, रही है मोहब्बत की मय्यत, मय्यत की नमाज़ का तरीका, मय्यत को दफनाने का तरीका, मय्यत meaning in hindi,
SamEeR “Sam" KhAn
रुकावटें तो सिर्फ ज़िंदा इंसान😏 के लिए हैं मय्यत के लिए🤔 तो सब रास्ता छोड🤨 देते ©SamEeR “Sam" KhAn #मय्यत #रास्ता
Rishu
चाहता हूं मेरी मय्यत पर,मौत पर मेरी, भीड़ खूब इकट्ठी हो,मज़मा लगा हो पूरा, और यूँ हो कि,मेरा जनाज़ा सरे बाजार गुज़रे, जो आएं ,देखे अंजाम हवस का क्या होता, इस मिट्टी के पुतले को देखे रूह कांप जाए, नफरत हो जाए उसे पक्की,फिर हवस नागवार गुज़रे, अरे खुदा कभी झूठ नही बोलता, उन्हें याद रहे पक्का, शैतान हवस का नही बख्शता,किसी के लिए रहम नही, अब उनकी मर्जी जाएं मस्ज़िद रोज़,या देखने जाएं मुजरे देखे वो हक़ीक़त जिस्म की,उजड़ी जिंदगी को, हुस्न के नशेड़ी को देख,होश ठिकाने आ जाएं, कब्र बना देना रास्ते में,उन्हें याद रहे सच,जितनी बार गुज़रें #yqbhaijan #yqdidi #मय्यत #जनाज़ा #हवस्खोर_इश्क़ #अंजाम #जिस्म_की_भूख
#yqbhaijan #yqdidi #मय्यत #जनाज़ा #हवस्खोर_इश्क़ #अंजाम #जिस्म_की_भूख
read moreAJEEM KHAN
तुम्हारे शहर में मय्यत को सब कांधा नही देते, हमारे गांव में छप्पर भी सब मिलकर उठाते हैं। अज्ञात ©AJEEM KHAN #गांव #शहर #मय्यत #Mayyat #हिंदी #अज्ञात
Kishan Gupta
🖤▫️▫️🖤 रात भर चलता रहा, मौत का मुजरा। सुबह मय्यत में दाह को कंधे नहीं बचे। ______________________________ ~किशन गुप्ता #opensky #मय्यत #कंधा
Mona_Insan_Dear
मय्यत अब उठा भी लो मेरी अब आंखों ने इंतजार छोड़ दिया है मोना dear✍🏻 #मय्यत
Yogesh Hiwrale
"झुंटी चकाचोंन के लिये ,हमने लोगों को अपना घर जलाते हुए ,देखा है एक गुल के लिये ,गुलदस्ता खरिद्ते हुए, देखा है हंसी मजाक सिर्फ नुककड पर नहीं, होता दोस्तो कुछ लोगो को हमने, मय्यत मे भी हसते हुए देखा है." #शायर#योगेश#राहत#मय्यत#हंशी
Ashiq Momin
उनसे ना हुआ कत्तई इन्तज़ार मेरा शायद अब ना रहा कोई गमगुसार मेरा जिनके इन्तज़ार मे मैंने उम्र युंही गुज़ार दि उन पर ना रहा कुछ इख्तियार मेरा मय्यत पे मेरी रोया था ज़माना ज़ार ज़ार ना जाने क्यों वो हुआ नही सोगवार मेरा आया था मेरी मय्यत मे वो छुपकर नकाब मे अफ़सोस अधूरा रह गया दिदार ए यार मेरा तू लाख सितम करले ऐ अदू ए आशिक़ हमेशा बचाएगा मुझे अब परवरदिगार मेरा लेखक आशिक़ मोमिन #OpenPoetry इन्तज़ार मेरा
#OpenPoetry इन्तज़ार मेरा
read moreArzooo
हज़ारो दर्द दिल के मैने दिल में छुपाये हुए है एक दफ़ा हसने के जुर्म में मुद्दतो रुलाये हुए हैं || दफ़न हो जाये मेरे साथ सारे गम ये मेरे हसरत ज़ख़्म सीने के मैने जहान की नजर से बचाये हुए है || सुर्ख आँखे, बिखरी ज़ुल्फ़ें और परेशन हाल सूखे लब,माथे पे शिकन , रुख्सार मुरझाये हुए हैं || ठेहरो इतनी जलदी न करो मुझे दफ़नाने की यारो आखरी दीदार को वो मेरी मय्यत पे आये हुए हैं \\ #हज़ारो #दर्द #दिल के मैने दिल में #छुपाये हुए है एक #दफ़ा हसने के जुर्म में #मुद्दतो #रुलाये हुए हैं || #दफ़न हो जाये मेरे साथ सारे गम ये मेरे #हसरत #ज़ख़्म #सीने के मैने #जहान की #नजर से #बचाये हुए है || #सुर्ख #आँखे, #बिखरी #ज़ुल्फ़ें और #परेशन हाल #सूखे #लब,#माथे पे #शिकन , #रुख्सार #मुरझाये हुए हैं ||
#हज़ारो #दर्द #दिल के मैने दिल में #छुपाये हुए है एक #दफ़ा हसने के जुर्म में #मुद्दतो #रुलाये हुए हैं || #दफ़न हो जाये मेरे साथ सारे गम ये मेरे #हसरत #ज़ख़्म #सीने के मैने #जहान की #नजर से #बचाये हुए है || #सुर्ख #आँखे, #बिखरी #ज़ुल्फ़ें और #परेशन हाल #सूखे #लब,#माथे पे #शिकन , #रुख्सार #मुरझाये हुए हैं ||
read more