Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best mk847698 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best mk847698 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutstyle# mk8344,

  • 2 Followers
  • 21 Stories

Sudhir Gold

#Traditional_Arts rt👀💓😘🌹 #rz_abrokenheartknows #mk847698 SR❤ #rsamrat #tyagijmk narendra bhakuni Nîkîtã Guptā

read more

Manish Singh

एक जमाना ही गुजर गया था उस गालिब की याद में,
हम फिर भी भटकते ही रहे उस मुसाफिर की आस में।
बहुत तड़पा था ये दिल भी उसकी जुदाई की आग में,
ये खबर हरदिन छपती रही हमारे दिल के अखबार में।

©Manish Singh #shyari  #shyarilovers  #shyari_dil_se  #lovequotes 
#Memories  #memoriesneverdie 
#nojato #nojotohindi 
#nojotohindishayari 
#mk847698

Manish Singh

दिल पर जरा सा तुम हाथ रख दो...


दिल पर जरा सा तुम  मेरे हाथ रख दो,
 कभी तो तुम इस दिल की बात सुन लो।
क्यों कर रहे हो तुम  मुझसे इतनी बेरुखी,
 कभी तो इन धड़कनों की आवाज सुन लो।
यादों का सितम भी अब कुछ यूं उमड़ा है,
 शहर को छोड़कर मेरी गलियों में बरसा है।
छलक रही है वो यादें भी इन आंसुओ में,
 कभी तो तुम मेरे इस दिल का दर्द समझो।
कभी तो तुम मेरी इन गलियों में आ जाओ,
 आकर अपनी ये यादें भी वापस ले जाओ।
 लगाकर अपने दिल से मुझे अपना बनाओ,
कभी तो तुम मुझे अपना कहकर बुलाओ।
आकर तो देखो तुम हाल-ए-दिल मेरा भी,
कभी तो तुम भी मेरे दिल का ख्याल पूछो।
क्यों कर रहे हो तुम  मुझसे इतनी शरारतें,
कभी तो तुम मुझे अपनी बांहों में समेट लो।

©Manish Singh #Poetry #lovepoetry  #lovequotes 
#poetrylovers  #One_sided_love 
#love_forever #memories❤ 
#lovememories #yadonkasitam
#mk847698

Manish Singh

रात तु भी न मुझको सहारा देगी..


ये रात अब तु भी न मुझको सहारा देगी,
तेरी कमी में अब दीवारें भी आवाज देगी।
लग रहा वो मुझे अपनी बाहों में न लेगी, 
ये रात अब तु भी मुझको सोने न देगी। 
क्यों करूं मैं भी अब तुझसे इतनी वफाई, 
जब तु करती रहेगी मुझसे यूं ही रुसवाई। 
लगता है ये रातें भी अब मुझे सोने न देगी, 
इसलिए अब ये दिन भी मुझे जीने न देंगे।
 क्यों करता है ये दिल आज भी तेरी दुहाई,
 न जानें क्यों याद न आती इसे वो तन्हाई। 
करता है ये दिल भी क्यों अपनी मनमानी, 
जब पता है इसे रात भी करेगी यूं शैतानी।

©Manish Singh #poetry #lovepoetry 
#lovequotes #poetrylovers 
#रातें #यादेंउसकी #रातकीबातें
#अफसानारातका  #रातकालीसी
#mk847698

Manish Singh

तेरी तस्वीर अब जैसे आईना है मेरे दिल का, 
तु मंजिल है मेरी ये ख्वाब है अब मेरे दिल का। 
हर वक्त साथ है अब तेरी ये तस्वीर मेरे दिल के, 
रहना तु पास सदा मेरे ये ख्याल है अब दिल का। 

बिछड़ रहा हूं मैं अब खुद से ही ये हाल है दिल का,
तुझे ही ढूंढता हूं मैं अब ये पागलपन है दिल का।
तुझमें ही खोया रहता हूं ये बवाल है अब दिल का, 
तु पास न हो मेरे तो तेरी तस्वीर सुकून हैं दिल का।

क्या तुमको भी पता है अब हाल ये अपने दिल का,
या तेरी तस्वीर अब यूं ही सुकूं बनी है मेरे दिल का। 
क्या तुझको भी इश्क है मुझसे ये सवाल है दिल का,
क्या तुझे भी अब पता चल रहा है हाल मेरे दिल का।

©Manish Singh #तस्वीर #तस्वीरउसकी #तस्वीरपुरानी 
#तस्वीरयादोंकी    #तस्वीरसुकूनसी 
#lovequotes  #love_poetry 
#poetrylovers  #Nojotohindi 
#mk847698

Manish Singh

प्यार है दुलार है ये, 
रक्षाबंधन का त्योहार है ये।
लड़ते हुऐ झगड़ते हुऐ,
यादों का त्योहार है ये। 
बचपन की यादों का और,
भाई बहनों का प्यार है ये।
इन कच्ची सी डोरियों में,
रिश्तों का एहसास है ये।
रिश्तों की डोर को बनाए,
 मजबूत ऐसा त्योहार है ये।
इन रिश्तों के एहसास को,
जोड़ दे जो ऐसी डोर है ये।
खींच लाती है ये डोर भी,
पास सभी भाई बहनों को।
ना जानें कैसी ये रीत है,
भाई बहनों के प्यार की।

©Manish Singh #RakshaBandhan2021 
#भाईबहनोंकाप्यार
#भाईबहनोंकीयादें
#रक्षाबंधनकात्यौहार 
#रक्षाबंधन_स्पेशल 
#रक्षाबंधन_की_हार्दिक_शुभकामनायें 
#कविता 
#संस्कृति

Manish Singh

उम्मीद तो नहीं है...

उमीद तो नहीं है मुझे फिर भी,
 उसका ही इंतजार कर रहा हूं।
 अनजान हूं मैं उसके दिल से,
 फिर भी प्यार करते जा रहा हूं।
 ढूंढ रहा हूं अब खुदको तुझमें,
इसलिए तेरे करीब आ रहा हूं।
 याद आती है अब तेरी मुझको,
इसलिये तुझे याद कर रहा हूं। 
डूब रहा हूं अब तुझमें इसलिये, 
तेरी सांसों में खोता जा रहा हूं।
 देख रहा हूं अब सपने तेरे ही, 
फिर भी तुझसे दूर जा रहा हूं।
 उम्मीद तो नहीं है मुझे फिर भी, 
तेरे साथ अब चलते जा रहा हूं।
उम्मीद तो नहीं है मुझे फिर भी,
 इस बहाने से ही अब जी रहा हूं।

©Manish Singh उम्मीद तो नहीं है....
#Poetry #lovepoetry  #lovequotes 
#poeteybyheart #poetrylovers 
#मैं_और_तुम  #उम्मीदतोनहीं #तेरी_मेरी_कहानी #उम्मीदोंकेसपने
#mk847698

Manish Singh

जिन्दगी समझा रही है....

जिन्दगी समझा रही है,
आईना दिखला रही है।
जीवन को समझा रही है,
कुछ सीखाकर जा रही है।
राहें भी दिखला रही है,
चलना भी सिखा रही है।
राहों से भटका रही है,
मंजिल कि आस दे रही है।
सपने भी दिखा रही है,
जीना भी सिखा रही है।
दुनिया से मिलवा रही है,
त्याग करना सीखा रही है।
जिंदगी भी कह रही है,
समझ ले तु मुझको भी।
जिंदगी समझा रही है, 
आईना भी दिखला रही है।

©Manish Singh #Life❤  #lifelessons  #LifeIsBeautiful #Life_Story 
#poetry #poetrylovers 
#जिंदगीकेनाम #जिंदगीमीठीसी 
#जिंदगीकासफर  #mk847698

Manish Singh

क्या खूब मिला है....

सब्र का सबब मिला है मुझको,
भी उसका इंतजार करते-करते। 
वफा की भी ये बेवफाई मिली है, 
मुझे उसको प्यार करते-करते। 
नैनों को भी अब अश्क मिले है,
 मुझे उसका दीदार करते-करते। 
हाथों में भी अब गिलास मिला है, 
मुझे अब उसे याद करते-करते। 
दिल को भी क्या दर्द मिला है, 
मुझे उसको यूं ही चाहते-चाहते। 
क्या खूब नई ये जिंदगी मिली है, 
मुझे अब उससे दूर जाते-जाते।
कितना कुछ मिल गया है मुझे,
इस जिन्दगी को अब जीते-जीते।
कितना कुछ मिल गया है मुझे,
अब इस दिल का दर्द पीते-पीते।
क्या खूब महबूब मिला है मुझे,
जिंदगी की राहों में चलते-चलते।

©Manish Singh #potery #lovepoetry #lovequotes  #breakupquotes #lifelessons #poetrydilse #alfaj_dil_k #poetryuskiyadme #Zamanaphirseguljarka  #mk847698

Manish Singh

ये दिल काफिर न होता मेरा भी, 
अगर तुम हमसे इकरार कर लेते।
पास रहते अगर सदा तुम हमारे तो,
हम तेरी गलियों के मुसाफिर न होते।

©Manish Singh #shyari  #loveshyari❤️  #lovequotes  #shyarilovers  #shyaridilse  #LifeStory 
#kafir #terigaliyan #merioruskikahani #mk847698
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile