Find the Best क्यूं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutक्यूं कर, jiyein क्यूं,
नीति.......
जाने क्यूं लोग अपनी संस्कृति भुलाए जा रहे हैं दूसरे धर्मों को अपनाए जा रहे हैं। माना इज्जत करनी चाहिए हर धर्म की पर अपना धर्म भूल क्यूं बाकी सब धर्मों में घुसे जा रहे हैं। क्या अपने बाप को बाप बोलने में शर्म आ रही है जो दूसरे के बाप को अपना बाप बुलाए जा रहे हैं। बुरा लगे तो माफ करना यारो बस बताना इतना था जितने भी और धर्मों में घुस चुके थे आज वही लोग अपनी करनी पर पछताए जा रहे हैं। आज वही अपनी करनी पर पछताए जा रहे हैं।। ©नीति....... #जाने #क्यूं सुनहरे पल ख्वाहिश _writes Megha Prince_" अल्फाज़" Niaa_choubey #शुन्य राणा saini गरूड़ा दुर्लभ "दर्शन" Satyam Singh
I M MALIK
हम रह गए हमारा ख़लल क्यूँ नहीं रहा मुश्किल का एक हल था वो हल क्यूँ नहीं रहा मुड़ मुड़ के देखता हूँ वहीं का वहीं ग़ुबार मैं चल रहा हूँ रास्ता चल क्यूँ नहीं रहा मौज़ूअ' को बदलता हूँ सफ़्हे उलटता हूँ मज़मून क्या बताऊँ बदल क्यूँ नहीं रहा मेरे और उस के बीच शब-ए-आख़िरीं का दाग़ इक आख़िरी चराग़ है जल क्यूँ नहीं रहा मैं ने कहा ख़ुदा से ख़ुदा ने कहा मुझे घर से कोई गली में निकल क्यूँ नहीं रहा ©I M MALIK #क्यूं
पूर्वार्थ
#क्यूं ना थोड़ा अलग प्रेम करें..❤️ एक-दूसरे की चाह न करके, एक-दूसरे की प्रतीक्षा करें क्यूं ना थोड़ा अलग प्रेम करें...♥️🙈 एक-दूसरे पर अधिकार न जताकर एक-दूसरे को स्वतंत्र करें क्यूं ना थोड़ा अलग प्रेम करें....♥️🙈 एक-दूसरे के हमसफ़र न बन कर, एक-दूसरे का सफ़र में साथ दें क्यूं ना थोड़ा अलग प्रेम करें....♥️🙈 एक-दूसरे को किसी रिश्तें में न बांधकर, एक-दूसरे को हर रिश्तें से आजाद करें क्यूं ना थोड़ा अलग प्रेम करें....♥️🙈 एक-दूसरे को ख़ुशी की सलाह न देकर, एक-दूसरे की ख़ुशी की वजह बने क्यूं ना थोड़ा अलग प्रेम करें....♥️ एक-दूसरे के राजदार न बनकर, एक-दूसरे के सलाहकार बने क्यूं ना थोड़ा अलग प्रेम करें....♥️🙈 एक-दूसरे की समझदारी को भूल कर, एक-दूसरे की नादानियों से बात करें क्यूं ना थोड़ा अलग प्रेम करें....🙈♥️ ©पूर्वार्थ #प्रेम #नोजोतोहिन्दी
एक इबादत
जिस भी महफिल में याद होगी तुम्हारी उस महफिल में मै अब शामिल नही होऊंगा, जिस भी लफ्ज़ में खुशबू होगी तुम्हारी उस लफ्ज़ को मैं जमाने में जाहिर नही करूंगा..!! #क्यूं हो तुम ऐसे?
#क्यूं हो तुम ऐसे?
read moreएक इबादत
akrosh अपने सुन्दर अल्फाजो़ से नवाज़ इस तस्वीर का सौन्दर्य चित्र खींचिएँ #क्यूं इन जुल्फों को इतना सिर चढा़यें रखते हो..... कि जिसकी हम ख्वाहि़श रखते है उन अधरों को ये बे-रोक चूमते रहते है...!! #आक्रोश #Collabwith # स्वीकार
अपने सुन्दर अल्फाजो़ से नवाज़ इस तस्वीर का सौन्दर्य चित्र खींचिएँ #क्यूं इन जुल्फों को इतना सिर चढा़यें रखते हो..... कि जिसकी हम ख्वाहि़श रखते है उन अधरों को ये बे-रोक चूमते रहते है...!! #आक्रोश #Collabwith # स्वीकार
read moreMayaank Modi
जाने वाले जाते वक्त, अपनी याद क्यूं नहीं ले जाते ? बस अपना दिल ले जाते है, जज़्बात क्यूं नहीं ले जाते ? हक़ीक़त में ना मिलने का मशविरा तो देते है , यार, ख्वाबों से भी, मुलाक़ात क्यूं नहीं ले जाते ? जाने वाले जाते वक्त, अपनी याद क्यूं नहीं ले जाते ? #yqbaba #yqhindi #yqdidi #जज़्बात #मुलाक़ात #याद #क्यूं
Vinay Suryawanshi (Tej Vinay)
"क्यूं सोचता है तू,की लोग क्या कहेंगे कहने दे जिसे जो कहना है"। "पंखों में भर के साहस , भर ले उम्मीद की उड़ान तू"। "क्यूं जीता है डरकर और सिकुड़कर तू, करके खुदकी पहचान साहस से तू जी"। "निरंतर अभ्यास और प्रिय प्रयास से, दे जा अपने सामर्थ्य का प्रमाण तू ; क्यूं सोचता है कि लोग क्या कहेंगे"। "क्यूं जीता है दुनिया के दोहरे मापदंडों और उसूलों पर,अपनी जिंदगी अपने उसूलों पर तू जी"। "उलझकर लोगो के कहे-अनकहे सवालों में क्यूं रहता है परेशान; होकर दुनियादारी से अनजान, बेफिक्रा अपनी मस्ती में तू जी"। "वजूद (अस्तित्व)खुद का कुछ ऐसा तू बना, की देखकर तेरी अभिव्यक्ति विरोधक भी आश्चर्य से भर जाए"। @Tej Vinay #क्यूं सोचता है कि लोग क्या कहेंगे #उम्मीद की उड़ान #साहस#बेकिक्रा #उसूल#आश्चर्य #अनुभव की कलम से
Shayar E Badnaam
मुझसे मेरी खैरियत पूछते क्यूं हो, जब कहते हो ख्वाब तो असलियत पूछते क्यूं हो.... #ख्वाब #असलियत #खैरियत #क्यूं #शायर_ए_बदनाम
#ख्वाब #असलियत #खैरियत #क्यूं #शायर_ए_बदनाम
read more