Find the Best ध्वज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutध्वज का पर्यायवाची है, ध्वज के पर्यायवाची शब्द, ओलम्पिक ध्वज का रंग, ध्वजारोहण और ध्वज फहराना, mohabbat ध्वज,
दूध नाथ वरुण
White जब तक है दम न रुकेंगे कदम, हम आगे बढ़ते जायेंगें। हम मन में दृढ़ संकल्प लिए,हम विजय का ध्वज फहराएंगे।। ©दूध नाथ वरुण #विजय #का #ध्वज #फहराएंगे
कवि प्रदीप साहू कुँवरदादा
भगवा भगवा केवल ध्वजा नही है, शौर्य तेज का द्योतक है। वीरों की निशानी भगवा, राष्ट्र धर्म का उद्घोषक है। भगवा लेकर उगता सूर्य, भगवा के संग अस्त होता है। भगवा बाना पहने हर युवा, वीर बजरंग सा मस्त होता है। यही भगवा की ताकत, वीर शिवा ने दिखाया था। भगवा के बल पर विवेकानन्द ने, विश्व में परचम लहराया था। जो इतिहास से थाती मिला है, उसे अपना सिलक बनाना है। सदा सीना तान कर चलना, माथे पर भगवा तिलक लगाना इस ताकत को जानो-समझो, भारत का हर एक युवा। तेरे सामने कोई न टिक पायेगा, हो जाएगा धुँआ धुँआ। ©कवि प्रदीप साहू कुँवरदादा #भगवा #ध्वज
Kavi VijAy KatiyA
आओ सब मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाये 💗🇮🇳💗 वीरो कि शहादत पर नत मस्तक शीश झुकाये ❤❤❤ इस धरती से, उस अम्बर तक राष्ट् ध्वज, विजय ध्वज फहराये 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 Jay Hind ©Kavi VijAy KatiyA आओ सब मिलकर #स्वतंत्रता दिवस मनाये 💗🇮🇳💗 वीरो कि #शहादत पर नत #मस्तक #शीश झुकाये ❤❤❤ इस धरती से, उस अम्बर तक राष्ट् #ध्वज, #विजय ध्वज
Kartik Richhariya
ये शौर्य है मेरे भारत का मुझको इसपर क्यों गर्व न हो ये चंद्रमा तो एक मंजिल है जिसपर लेटा ये विक्रम हो चंद्र की उत्तर मिट्टी पर लहराये गए बहुत से ध्वज लेकिन पहला यह देश बना ,जिस देश का ध्वज दक्षिण पर हो ये ज्ञान है भारत का, प्रज्ञान है भारत। टूटा केवल संपर्क ही है,कोई बड़ी चुनौती नहीं है ये विश्वास है मुझको इसरो पर संकल्प पर अपने अड़े रहो ।।जय हिंद जय भारत।। ©कार्तिक रिछारिया #चंद्रयान-2 #भारत को इसरो पर गर्व है।
Prem Pushp Prajapati
बलिदान वीरों के क्या तुम भूल जाओगे रक्त रचित वस्त्र क्या तुम खरीद पाओगे तुम्हारे अंतरतम की आवाज़ को भूल जाना मत, साल में दो बार ध्वज याद कर बस रह जाओगे स्वतंत्रता का मोल क्या इसी तरह से चुकाओगे क्या प्रतिज्ञा बचपन की जवानी में भूल जाओगे अपनी पर आए आँच तो खून खौलता है तुम्हारा, बहन दूजे की को तो हर बार थोड़े ही मुस्कुराओगे हर वो वासी देश का हो किसी भी बोली वेश का कर्तव्य अपना भूल गलती दूजे की जताओगे ऐसे कैसे खुद को स्वतंत्र तुम कहलाओगे अपनी पहचान कर लो सशक्त इतनी "प्रेम", सेवार्थ मातृभूमि मृत्यु पूर्व ही तुम मोक्ष पा ध्वज लहराओगे #firstquote #prempushp #indipendenceday #india
#firstquote #prempushp #indipendenceday #India
read moreKeshav Suryavanshi
#OpenPoetry माझे मत -- माझे विचार. मित्रांनो, मोदी सरकारने क.३७० रद्दकरून तेथे केंद्रशासित सत्ता प्रस्थापित केलेली आहे.काश्मीरमधील क.३७० प्रमाणे-- क.३७१( ए) नागालॅंड ; क.३७१( बी) आसाम ; क.३७१( सी ) मणिपूर ; क.३७१( एफ) सिक्किम ; क. ३७१( जी) अरुणाचल प्रदेश ही कलमे देखील क.३७० प्रमाणे आहेत.समान न्यायतत्वावर ही कलमे देखील रद्द होणे आवश्यक आहे. तेथे देखील इतर राज्यातील लोक जमीनी खरेदी करू शकत नाहीत.एवढेच काय- मोदी सरकारचा गोवंश हत्या कायदा सर्वत्र देशभर लागू असून, आसाम, नागालॅंड,..येथे लागू होऊ शकला नाही आणि विशेष म्हणजे नागालॅंडने भारताचा राष्ट्रीय ध्वज नाकारून ,स्वत: चा वैगळा ध्वज असणेबाबतचा कायदा पारीत केला आहे.याबाबत देशवासीयांनी योग्य काय ते आत्मपरीक्षण करून ठरवावे. अॅड.के.एम.सूर्यवंशी
Ankit Singh
#OpenPoetry बरसों के इंतजार के बाद अद्भुत अविश्वसनीय परिणाम आज आया है, देख हिंदुस्तान आज कश्मीर में भी तेरा ध्वज गर्व से लहराया है ! अब जाकर एक ध्वज एक राष्ट्र का सपना साकार हो पाया है, ओ तिरंगे बढ़ा ले तू आज अपना आकार तुझे एक प्रदेश ने और बुलाया है !! #artical370
Rupam Rajbhar
Kashmir (धारा ३७०) १)जम्मू -कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता । २)जम्मू -कश्मीर का राष्ट्र ध्वज अलग ३)जम्मू -कश्मीर की विधान सभा का कार्य -काल ६ वर्ष का जबकी सम्पूर्ण भारत में ५वर्ष। ४) राष्ट्र के ध्वज व प्रतीक का अपमान कोई अपराध नहीं। (अब ये धारा ख़त्म कर दी गई) जिससे दो और केंद्र शासित प्रदेश बन गए है भारत में, कश्मीर और लद्दाख। जिससे देश में ९ केंद्र शासित प्रदेश होगए है🤗। धारा ३७०। #कश्मीर
धारा ३७०। #कश्मीर
read moreRAKESH SINGH (Drishti Coaching Nandganj)
जन्मदिवस पर विशेष दृष्टि कोचिंग क्लासेज नन्दगंज गाजीपुर पिंगली वेंकैया: जिनकी वजह से भारत को मिला तिरंगा... भारतीय झंडे को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया ने रेलवे में भी नौकरी की थी. आज उनका जन्मदिन है. पिंगली वेंकैया: जिनकी वजह से भारत को मिला तिरंगा... Pingali Venkayya सारे देशों के झंडे संबंधित देश के आन-बान-शान के प्रतीक होते हैं. ऐसा ही हमारे तिरंगे के साथ भी है, मगर ऐसा कम ही लोगों को पता है कि इसे पिंगली वेंकैया नामक शख्स ने डिजाइन किया था. उनका जन्म साल 1876 में 2 अगस्त के रोज हुआ था. जानिए उनके बारे में ऐसी बातें, जो उन्हें आम से खास बनात
पिंगली वेंकैया: जिनकी वजह से भारत को मिला तिरंगा... भारतीय झंडे को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया ने रेलवे में भी नौकरी की थी. आज उनका जन्मदिन है. पिंगली वेंकैया: जिनकी वजह से भारत को मिला तिरंगा... Pingali Venkayya सारे देशों के झंडे संबंधित देश के आन-बान-शान के प्रतीक होते हैं. ऐसा ही हमारे तिरंगे के साथ भी है, मगर ऐसा कम ही लोगों को पता है कि इसे पिंगली वेंकैया नामक शख्स ने डिजाइन किया था. उनका जन्म साल 1876 में 2 अगस्त के रोज हुआ था. जानिए उनके बारे में ऐसी बातें, जो उन्हें आम से खास बनात
read more