Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भावांश Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भावांश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 13 Stories

Sarita Shreyasi

पूजा पूरी होते ही जल्दी से उठी, समय ज्यादा हो गया था, अतिथियों को खाना अभी बाकी था। जल्दी- जल्दी में कपड़े बदलते वक़्त हथेलियों से जब नई साड़ी का सही से स्पर्श हुआ तो ध्यान गया, कि ये तो वही मुलायम वाली महंगी साड़ी है जो बड़े शौक से खरीदी और अबतक बचा के रखी थी। आज पहनी भी तो इतनी जल्दी में कि खुद को इस साड़ी में सही से देख भी ना पाई। समेटने के क्रम में साड़ी का स्पर्श, उसे और पहनने का मोह बढ़ा रहा था। इतना क्या सोचना, अभी सामने ही रख देती हूँ, एक दिन फुर्सत में अच्छे से पहन लूँ, फिर धो कर रख दूँ

read more
समेटना क्या? 

कल की उम्मीद में सहेजना क्या?

समय मिला तो जी लिया, न मिल सका तो बासी भी न होने दिया। कल आएगा, नये पल के साथ। जो प्रत्यक्ष होगा, प्रस्तुत होगा उसको उसकी पूर्णता में जीयेंंगे। जीवन समय के साथ बह तो रहा है, मैं क्यों मुट्ठी भर समय सहेजने में लगी हूँ। यह जानते हुए कि इन मुट्ठियों में न कभी रेत ठहरा है न पानी। ये अधूरे अहसासों का पुलिंदा रखा ही रह जाएगा।

(Read in caption) पूजा पूरी होते ही जल्दी से उठी, समय ज्यादा हो गया था, अतिथियों को खाना अभी बाकी था। जल्दी- जल्दी में कपड़े बदलते वक़्त हथेलियों से जब नई साड़ी  का सही से स्पर्श हुआ तो ध्यान गया, कि ये तो वही मुलायम वाली महंगी साड़ी है जो बड़े शौक से खरीदी और अबतक बचा के रखी थी। आज पहनी भी तो इतनी जल्दी में कि खुद को इस साड़ी में सही से देख भी ना पाई। समेटने के क्रम में साड़ी का स्पर्श, उसे और पहनने का मोह बढ़ा रहा था। इतना क्या सोचना, अभी सामने ही रख देती हूँ, एक दिन फुर्सत में अच्छे से पहन लूँ, फिर धो कर रख दूँ

Sarita Shreyasi

याचना समय की हो या प्रेम की,
जो कमजोर हो वही याचक होता है,
और जब संबंध में याचना आ जाए
तो स्नेह का सहज प्रवाह थम जाता है।
जिसका समय चाहते हो,
देखो कि वो क्या चाहता है,
जो उसे चाहिए वो तुम्हारे पास हो
तो वो स्वयं खींचा आएगा।
और नहीं तो तुम जितना मांगोगे वह दूर भागेगा।
मांगो मत ,देने योग्य बनो।
न बंधो,ना बांधो, 
स्वयं उन्मुक्त हो, 
सबको मुक्त करो। #कथांश #भावांश

Sarita Shreyasi

साथ चलने का निर्णय तुम्हारा था, और स्वेच्छा से था। किन्तु साथ  चलने भर से हर चीज साझा नहीं हो जाती। न ही कोई अधिकार सुनिश्चित होता है। सबकी अपनी राह,अपनी चाहतें हैं। राह आम भी हो सकती है,और राह में मिलने वाला हर राही, हमराही भी।अपने कर्म और इच्छा से सबने अपने लिए कुछ अरजा है, और जिसको जो मिला , वही उसका अधिकारी है। तुम उसकी समृद्धि देख कर खुश हो लो वही तुम्हारी समृद्धि है, जो तुम पकड़ने लगे तो बंध जाओगे, बांधने का प्रयास करोगे तो खुद उलझने लग जाओगे। राह में संग चलो,समानांतर बहो, संबंध का सौंदर्य इसी में है, क्षितिज की कल्पना में ही आनन्द है। #yqdidi #कथांश #भावांश

Yogesh Kumar Mishra"yogi

bharat quotes  ।। भावांश।।
हर स्वांस हर पल है जीवन का मेरा तेरे लिए,
हे भारत सदैव तू ही तो है सब कुछ मेरे लिए।।
योगेश कुमार मिश्र"योगी"

©Yogesh Kumar Mishra"yogi #भारत_देश  #मातृभूमि #वंदे_मातरम् 
#योगेश_कुमार_मिश्र_योगी
#हिन्दी_साहित्य #हिन्दी_साहित्यकार 
#युवा_साहित्यकार #नवोदित_साहित्यकार 
#हिन्दी_काव्य #भावांश

Yogesh Kumar Mishra"yogi

।। भावांश ।।
हे  रंग  दिवाने  भरने  वाले,
हे सुख के सागर लाने वाले।
"योगी"स्वत: का आंगन सुना है,
हे स्व परार्थ को जीने  वाले ।।

 योगेश कुमार मिश्र"योगी"

©Yogesh Kumar Mishra"yogi #योगेश_कुमार_मिश्र_योगी
#हिंदी_साहित्य  #हिन्दीकविता 
#काव्य #भावांश #युवा_साहित्यकार 
#हिन्दी_साहित्यकार #स्व_भाषा

Yogesh Kumar Mishra"yogi

।। भावांश ।।
मैंने जब से होश संभाला है अकेला चला हूं।
"योगी"बस जबसे चला हूं तेरे साथ ही चला हूं।।
योगेश कुमार मिश्र"योगी"

©Yogesh Kumar Mishra"yogi #भावांश #काव्य #कविता 
#काव्यांश #हिन्दी_साहित्य #हिन्दी_साहित्यकार
#युवा_साहित्यकार #नवोदित_साहित्यकार 

#fourlinepoetry

Yogesh Kumar Mishra"yogi

#FourLinePoetry ।। भावांश ।।
"योगी" सहयात्री कौन होंगे गति के तुम्हारे,
ये कहने वाले भी दूर अब बहुत हैं तुम्हारे।
जो कहा करते थे हम हर पल साथ है तुम्हारे,
फिर भी कोई बात नही वो मन से है तुम्हारे ।।
योगेश कुमार मिश्र"योगी"

©Yogesh Kumar Mishra"yogi #भावांश

Yogesh Kumar Mishra"yogi

।। भावांश ।।

"योगी"कितना झूठ बोलते है लोग।
वादा करके भी भूलते हैं लोग।।
योगेश कुमार मिश्र"योगी"

©Yogesh Kumar Mishra"yogi
  दूर:9636287228
mail ID:–
yogeshkumarmishra661@gmail.com
#भावांश #काव्य #हिंदी_साहित्य : #हिंदी_साहित्यकार #नवोदित_साहित्यकार #युवा_साहित्यकार

Yogesh Kumar Mishra"yogi

।।भावांश।।
सखा का शब्द अर्थ कौन जानता है,
किसी के दर्द को कौन जानता है।
"योगी"तुम अकेला जीना सीख लो,
बस अब तो सब धोखा सा लगता है।।
योगेश कुमार मिश्र"योगी"

*सखा – मित्र

©Yogesh Kumar Mishra"yogi #मित्रता_का_अर्थ
#काव्य
#भावांश
#हिंदी_साहित्य
#हिंदी_साहित्यकार
#नवोदित_साहित्यकार

Yogesh Kumar Mishra"yogi

।।भावांश।।
यदि होता तेरे ह्रदय में नेह,
यदि होता भरपूर मन में स्नेह।
तुम वार्ता को ज़रूर मचलते,
मुझे लगता ये है कहीं विछोह।।
 योगेश कुमार मिश्र“योगी”

©Yogesh Kumar Mishra"yogi #सत्य_नेह
#मुक्तक
#काव्य
#भावांश
#हिंदी_साहित्य
#हिंदी_साहित्यकार
#नवोदित_साहित्यकार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile