Find the Best जिला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअररिया जिला का sp कौन है, love जिला, गोड्डा जिला कब बना है, सीधी जिला देखना है, बेमेतरा जिला मौसम की जानकारी,
Nëélåm Råñï
सुगन्धित इत्र और औरैया जिला से मित्र, बड़े किस्मत वालों को ही मिलते हैं। ©Nëélåm Råñï #Aurora #City #सुगन्धित #इत्र #औरैया #जिला से #मित्र, #किस्मत #Hindi #nojota Anupriya Jagsir Singh Sunil Bamnake Bhardwaj Only Budana Ayushi Agrawal
Funny Singh🐼
अगर बचपन से मैंने भी पढ़ाई छोड़; दादागीरी की होती तो आज बेरोजगार नहीं होता बल्कि अपने जिले का MLA होता। 😝😝😝😝😝😝😝 #funny #mla #जिला #बेरोजगार #yqbaba #yqdidi #funnysingh #fun
P K Mishra
#Questions: क्या #Corona से निपटने के लिए #भारत_सरकार का तरीका सही नहीं है? #Ans. 10 मार्च को देश के माननीय #प्रधानमंत्री जी ने #होली कार्यक्रम में शामिल न होने की बात #ट्वीटर के माध्यम से कही । अन्य देशों में #कोरोना के बढ़ते प्रकोपों से यह स्पष्ट था कि #भारत_सरकार को भी जल्द ही #लॉकडाउन का निर्णय लेना पड़ेगा । 10 मार्च से 24 मार्च कुल 15 दिन का #समय_था_सरकार_के_पास कि वह #मजदूर सहित सभी #नागरिकों को अपने #गृह_ग्राम/#जिला/#राज्य जाने की हिदायत दे देता जो जाना चाहते थे वो आराम से चले जाते ओर सरकार को #फ्री सेवा भी नहीं देना पड़ता। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ओर आज का जो #स्थिति हे देश में, #मजदूर #गरीब_परिवार और तमाम #असहाय_लोगों का ये इस बात की #पुष्टि करता है की #भारत_सरकार ने बिना कोई समाधान किए, बिना किसी रणनीति के #lockdown. कर दिए ओर #गरीब लोगों को #सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया। सरकारी घोसना तो #अरबों_खारबों का किया गया हे लेकिन #गरीबों कि इस्थिती क्या है ये सभी लोग जानते हे। ओर #चमचे लोग तारीफों के पुल बांधने में लगे हे। #अतः इस बात की पुष्टि होती हे की भारत सरकार का कार्य सही नहीं हे। #Note. में #मोदी_विरोधी नहीं हूं। लेकिन सच लिखने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। #पुरुषोत्तम_मिश्रा एक भारतीय नागरिक रणनीति vs Bharat sarkar
रणनीति vs Bharat sarkar
read more#CTK -Funny 0r Die
सरकारी व्यवस्थाओं में संवेदनहीनता की ऐसी तस्वीर सामने आई है जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। बुधवार को एक पिता अपने मासूम बेटे की लाश को कंधे पर लेकर अस्पताल (#Hospital) में सिर्फ डेथ सर्टिफिकेट (#Death #Certificate) के लिए दौड़ता रहा। आंखों में आंसू और कंधे पर बेटे की लाश का बोझ देखकर भी संवेदनहीन व्यवस्था का कलेजा नहीं पिघला। घंटों मशक्कत के बाद कहीं जाकर पिता को जिला अस्पताल से मृत्यु प्रमाण पत्र मिल सका। एक लाचार पिता की ये तस्वीर जिसमें उसने बेटे के शव को कंधे पर रखा हुआ है। दरअसल, थाना क
सरकारी व्यवस्थाओं में संवेदनहीनता की ऐसी तस्वीर सामने आई है जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। बुधवार को एक पिता अपने मासूम बेटे की लाश को कंधे पर लेकर अस्पताल (#Hospital) में सिर्फ डेथ सर्टिफिकेट (#Death #Certificate) के लिए दौड़ता रहा। आंखों में आंसू और कंधे पर बेटे की लाश का बोझ देखकर भी संवेदनहीन व्यवस्था का कलेजा नहीं पिघला। घंटों मशक्कत के बाद कहीं जाकर पिता को जिला अस्पताल से मृत्यु प्रमाण पत्र मिल सका। एक लाचार पिता की ये तस्वीर जिसमें उसने बेटे के शव को कंधे पर रखा हुआ है। दरअसल, थाना क
read moreIslam Khan
हिंडोली उपखंड क्षेत्र के ग्राम सथूर में गोरक्षा जन क्रांति यात्रा सथूर में निकाली गई! यात्रा तेजाजी चौक बस स्टैंड से होती हुई कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई गांव मे स्थित हरि की पैड़ी पर पहुंची जहां पर कथावाचक श्री धर्मबंधु जी गो पुत्र गोधाम वृंदावन द्वारा गो कथा का सुंदर वर्णन किया गया उन्होंने गौ कथा का महत्व बताते हुए गौ रक्षा पर जोर दिया और ग्राम वासियों को गौ सेवा के लिए प्रेरित किया । इस दौरान वर्तमान में गौमाता की स्थिति पर चिंता जताई गो कथा से पूर्व रैली में आकर्षक झांकियों के साथ
हिंडोली उपखंड क्षेत्र के ग्राम सथूर में गोरक्षा जन क्रांति यात्रा सथूर में निकाली गई! यात्रा तेजाजी चौक बस स्टैंड से होती हुई कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई गांव मे स्थित हरि की पैड़ी पर पहुंची जहां पर कथावाचक श्री धर्मबंधु जी गो पुत्र गोधाम वृंदावन द्वारा गो कथा का सुंदर वर्णन किया गया उन्होंने गौ कथा का महत्व बताते हुए गौ रक्षा पर जोर दिया और ग्राम वासियों को गौ सेवा के लिए प्रेरित किया । इस दौरान वर्तमान में गौमाता की स्थिति पर चिंता जताई गो कथा से पूर्व रैली में आकर्षक झांकियों के साथ
read more