Find the Best परिवारों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपरिवारों के नाम इंग्लिश में, परिवारों की कुलदेवी, परिवारों की, परिवारों के नाम, परिवारों का आना जाना,
Rajesh vyas kavi
"मेरे ख्याल " परिवारों में फूट पड़ी है सबको अपनी-अपनी पड़ी है । समझ नहीं पा रहे हैं हम तो, आ गई यह कैसी घड़ी है। पहचानो संस्कृति सभ्यता हमारी, जरूरत जिसकी आज बड़ी है।। ©Rajesh vyas #परिवारों _ में एकता आए #Nojoto #MereKhayaal
#परिवारों _ में एकता आए #MereKhayaal
read moreMamta Singh
पहली वाली वो बात कहाँ एक रात में ढेरों बात ऐसे परिवारों की सौगात कहाँ,बड़े छोटे के कायदो की वो शर्म कहाँ पहली वाली वो बात कहाँ।। कल तलक मिल कर करते थे जिसमें होती थी प्यार की उपज ,खेतो-खलिहानो हो परिवारों की चाह ऐसे सोंधी रिश्तो की खुशबू कहाँ पहली वाली वो बात कहाँ एक-एक करके हो रहे है अरमानो का धुँवा होती थी कभी चार दिशाओ की एक किरण ,प्रेम,लगन,मोह अब रिश्तो में वो चाहत कहाँ।। पहली वाली वो बात कहाँ #familylover_poem_ownlines Pooja Priyanka Manju Singh Puspa Kri
#familylover_poem_ownlines Pooja Priyanka Manju Singh Puspa Kri
read moreManjari Shukla
कल एक वाइल्ड लाइफ चैनल पर देखा कि कैसे एक शेर ने एक मासूम से छोटे से हिरन के बच्चे को बचाया, उसे दुलारा और प्यार किया यहाँ तक कि जब भी वो हिरन का बच्चा उससे दूर जाने की कोशिश करता तो वह बहुत ही सावधानी से उसे मुँह में पकड़ते हुए अपने पास ले आताI बार-बार उसे इस बात का भी पूरा ध्यान रहता कि कहीं उसके नुकीले दाँतों से उस नन्हे बच्चे को कोई चोट ना लग जाएI थोड़ी ही दूर पर खड़ा एक दूसरा शेर जब उस बच्चे पर नज़रें गड़ाए खड़ा होता है और उस पर आक्रमण करने की कोशिश करता है तो बच्चे के बचाव में आते हुए वह दूसरे
कल एक वाइल्ड लाइफ चैनल पर देखा कि कैसे एक शेर ने एक मासूम से छोटे से हिरन के बच्चे को बचाया, उसे दुलारा और प्यार किया यहाँ तक कि जब भी वो हिरन का बच्चा उससे दूर जाने की कोशिश करता तो वह बहुत ही सावधानी से उसे मुँह में पकड़ते हुए अपने पास ले आताI बार-बार उसे इस बात का भी पूरा ध्यान रहता कि कहीं उसके नुकीले दाँतों से उस नन्हे बच्चे को कोई चोट ना लग जाएI थोड़ी ही दूर पर खड़ा एक दूसरा शेर जब उस बच्चे पर नज़रें गड़ाए खड़ा होता है और उस पर आक्रमण करने की कोशिश करता है तो बच्चे के बचाव में आते हुए वह दूसरे
read moreMahendra Sharma
गंदे पापा .... * मिडिल क्लास फॅमिली में पली बढ़ी खुशबू अपने जिंदगी में सबसे ज्यादा गुस्सा अपने पापा से थी। पापा के लिए उसके मन में नफरत के अलावा कुछ न था। 22 साल की हो चुकी खुशबू ने आज तक एक भी वेलेंटाइन नहीं बनाया था...जबकि उसकी क्लास मेट्स.... हर साल अलग अलग बॉयज के साथ वेलेंटाइन डे मनाती थी ... खैर, आज खुशबू आग्नेय से शादी के वक़्त सबसे ज्यादा खुश थी... कि आखिर इस बेहद स्ट्रिक्ट, कड़क और डिसिप्लिनड पापा से छुटकारा तो मिला।"ये न करो" "वो न करो" ऐसे कपड़े न पहनों",लेट नाईट पार्टियाँ नहीं,"लड़कों से दोस्ती नहीं।" आज तक एक स्मार्टफोन खरीद तक नहीं दिया...!... सारे सपनों और अरमानों को अपने नैरो माइंडेड सोच के कारण कुचलकर रख दिया ।अब मैं आग्नेय के साथ सारी दबी इच्छाएँ पूरी करूँगी।....आग्नेय और खुशबू पिछले तीन सालों से एक ही कॉलेज में साथ साथ पढ़ते थे और एक दूसरे को अच्छी तरह जानते थे एक दूसरे की पसंद नापसंद का अच्छे से ख्याल रखते थे। खुशबू ने बहुत डरते डरते पापा से आग्नेय के साथ शादी की इच्छा जताई थी।और पापा ने आग्नेय और उसके परिवार वालों से मिलकर शादी के लिए हामी भर दी। * खुशबू ने विदाई समय पहली बार पापा को उससे लिपटकर बच्चों की तरह फूट फूट कर रोते देखा पर खुशबू को पापा के इमोशन से कोई मतलब न था वह बस पत्थर की बुत बन खड़ी थी,जाते जाते पापा ने ढ़ेर सारे गिफ्ट के साथ एक बंद लिफाफा भी खुशबू को दिया। ससुराल पहुँचते ही सबसे पहले खुशबू ने लिफाफा खोल पापा की चिट्ठी को पढ़ना शुरु किया " खुशबू बेटा मैं जानता हूँ कि पिछले दस सालों से मैं तुम्हारे साथ बैड डैड की तरह पेश आता रहा।मैं तुम्हारे सामने स्ट्रिक्ट इसलिए बनता था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि तुम्हारा भी हाल रागिनी जैसा हो ।रागिनी मेरे साथ कॉलेज में पढ़ने वाली एक बहुत अच्छे घर की पढ़ने में तेज शरीफ लड़की थी परंतु फैशन और नकली ग्लैमर के चक्कर में उसने अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर ली थी। "उसने वो सब किया जिससे मैं तुम्हें हमेशा रोकता रहा।फैशनेबल कपड़े ,लड़को से दोस्ती,लेट नाईट पार्टियाँ सब करती थी ,सोचती चरित्र अच्छा है तो इन सब में कोई हर्ज नहीं।फिर एक दिन उसके ड्रिंक्स में नशा डालकर उसके कुछ दोस्तों ने .........।इस घटना से वो अपना दिमागी संतुलन खो बैठी और समाज के तानों और लोगों से बचने के लिए उसके पापा ने उसकी माँ और छोटी बहन के साथ सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया।" खुशबू बेटा, आज से तुम अब दो परिवारों की इज़्ज़त हो और मैं तुमसे यही उम्मीद करूँगा कि तुम ऐसा कोई काम नही करोगी जिससे दोनों परिवारों की इज़्ज़त पे कोई दाग लगे और हो सके तो अपने बैड डैड को माफ कर देना। चिट्ठी पढ़कर खुशबू फूट फूट कर रोते हुए तुरंत फ़ोन लगाकर भर्राए आवाज़ में पापा से कहा" मुझे माफ़ कर दीजिए पापा ! मैं आपके गुस्से के पीछे के प्यार को नही देख पाई!!! आपके चिल्लाहट के पीछे की केअर नहीं देख पाई!आपकी झुंझलाहट के पीछे का समर्पण नही देख पाई !" " मैं हर जन्म में आपकी ही बेटी बनना चाहूँगी पापा ......." * वक़्त बीतता गया .... खुशबू को ससुराल आए लगभग एक साल होने को आया...मगर ऐसा कोई दिन ना था जिस दिन उसने अपने पापा को याद ना किया हो।आज उसके पापा का जन्मदिन था।सुबह मंदिर गई ।पूजा की ...पापा की खुशी और सलामती के लिए दुआएँ माँगी।फिर शाम में केक लाकर अपने ससुरालवालों के साथ उनका जन्मदिन मनाने का प्रोग्राम बनाया। फिर केक काटने से पहले पापा को वीडियो कॉल लगाया उधर पापा मम्मी के साथ उदास बैठे थे।खुशबू उन्हें देखते ही चहक के बोली " हैप्पी बर्थडे टू यू माई स्वीट पापा !!!! पता है पापा ...... यहाँ मैं आपकी डाँट... आपके गुस्से... को हर दिन मिस करती हूँ ।यहाँ सारे लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं स्पेशली सासू माँ!पता है पापा .....एक दिन घर में मुहल्ले की औरतों सासु माँ को जब ये बोल रहीँ थीं कि कितनी अच्छी बहु मिली है तुम्हे ।....कपड़ो ,बोली और स्वभाव में शालीनता जरूर इसके मम्मी पापा से विरासत में मिले है।....आज कल की लड़कियों में इतने संस्कार अब कहाँ मिलते हैं।आपके लिए ये शब्द सुनकर पापा मेरा सर फक्र से ऊँचा हो गया।" * " आज मुझे आपपे प्राउड है पापा । आप मम्मा को हमेशा बोलते थे कि" सारी दुनिया को तो सुधार नही सकते बस अपना दामन बचा के रखना होगा।" जानती हूँ पापा और महसूस भी किया है मैंने कि...आजकल लड़कियों के लिए बॉयफ्रेंड बनाना ,ड्रिंक्स करना, लिव इन रिलेशन रहना और ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनना फैशन सा है पर आपने एक सुरक्षा कवच बनकर मुझे इन बुराइयों से बचाये रखा। आपको पता है पापा जब मैं यहाँ बी.एड. का एग्जाम पास कर टीचर बनूँगी ना....तो बच्चो को यही सिखाऊंगी कि "डैड के तेज गुस्से के पीछे का प्यार महसूस कर सको तो कर लो, ऐसा न हो कि बाद में सिर्फ पछताने के सिवा कुछ न रहे!!!" * दूसरी तरफ पापा के होंठ काँप रहे थे .. वो बोल रहे थे आँखों से लगातार आँसू लिए मुँह से अपनी खुशबू बेटी के लिए " खुश रहो भगवान करे तुम्हें मेरी उम्र और खुशियाँ लग जाए बेटा........... गंदे पापा Havaruni Dueby Fateh Chauhan Deepika Dubey Divya Joshi Nidhi Dehru
गंदे पापा Havaruni Dueby Fateh Chauhan Deepika Dubey Divya Joshi Nidhi Dehru
read moreKeval Chand Sarswat
जो परिवारों में रहते हैं वो परिवार की कद्र जानते हैं ।। बिखरे पड़े हैं जो कण-कण में वो कहां परिवारों को मानते हैं
Love Prashar
इक दोस्ती ऐसी भी थी ( A Lesson From Riots, Friendship Has No Religion ) I wrote this with lot feelings please take some time out and read it if possible पूरी कहानी अनुशीर्षक मै पढ़े ( Read In Caption ) #Genesis Introduction इस कहानी को जब मैं लिख रहा था तो खुद मेरे जेहन मे कई सवालात थे मै उन दंगो के वक़्त वहा उस जगह पर तो नहीं था परन्तु सिर्फ उन दंगो के दृश्यों की कल्पना मात्र से ही मेरा ह्रदय डर और क्रोध से जाँझोड सा गया कुछ वक़्त बाद वहा कर्फुयु लगा और धीरे धीरे दंगे शांत होगए और शायद 14-15 साल होगए इस वाक्य को पर अब तक कोई फैसला नहीं आया और कुछ लोग जिनके घर उजड़े थे वो घर-बार छोड़ चले गए और कुछ जिनके पास अभी भी वहा रहने के इलावा कोई और चारा नहीं था वो वही उसी शहर मे जैसे तैसे अपना जीवन व्यत
#genesis Introduction इस कहानी को जब मैं लिख रहा था तो खुद मेरे जेहन मे कई सवालात थे मै उन दंगो के वक़्त वहा उस जगह पर तो नहीं था परन्तु सिर्फ उन दंगो के दृश्यों की कल्पना मात्र से ही मेरा ह्रदय डर और क्रोध से जाँझोड सा गया कुछ वक़्त बाद वहा कर्फुयु लगा और धीरे धीरे दंगे शांत होगए और शायद 14-15 साल होगए इस वाक्य को पर अब तक कोई फैसला नहीं आया और कुछ लोग जिनके घर उजड़े थे वो घर-बार छोड़ चले गए और कुछ जिनके पास अभी भी वहा रहने के इलावा कोई और चारा नहीं था वो वही उसी शहर मे जैसे तैसे अपना जीवन व्यत
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited