Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जनाजे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जनाजे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजनाजे की दुआ हिंदी में, जनाजे की नमाज हिंदी में, जनाजे की नियत कैसे करें, जनाजे की दुआ, जनाजे की फोटो,

  • 34 Followers
  • 99 Stories

pramod malakar

#जनाजे पर पत्थर मारने वालों ...

read more

i am Voiceofdehati

मेरे #जनाजे में आये हो,बड़ी #खुशी की बात है तेरी #दुश्मनी ही सही,#भरोसे के लायक तो है #मेरीक़लमसे #मेरेएहसास #yqsnatni #voice_of_village

read more
मेरे जनाजे में आये हो,बड़ी खुशी की बात है
तेरी दुश्मनी ही सही,भरोसे के लायक तो है मेरे #जनाजे में आये हो,बड़ी #खुशी की बात है
तेरी #दुश्मनी ही सही,#भरोसे के लायक तो है
#मेरीक़लमसे #मेरेएहसास #yqsnatni 
#voice_of_village

S A T V I R . S I N G H

क्यो नही निकल पा रहा तेरी यादों की गलियों से,
ऐ मौला मेरा तो जनाजा भी उठे वक़्त हो चला है।

©Satvir Singh यादे।

#NOJOTOHINDIEMOTINA #याद #गालियां #वक़्त #जनाजे

Ankur Mishra

आना तुम भी जश्न है मेरी मौत का
देखना है मुझे भी मेरे जनाजे पे कौन कौन
आए हैं
अपने आंसुओं में मेरी यादों को 
छलकाते #जनाजे

#newplace

Shwet Kavya Srijan

#Broken .. रुके तो थे, वो दो पल को मेरे #जनाजे पे, और निकल गए ये बोलते हुए, कि इक और #शहीद हुआ। #LoveStory #lovelive #lovelsland #broke #brokenheart

read more
रुके तो थे, 
वो दो पल को मेरे जनाजे पे, 
और निकल गए ये बोलते हुए, 
कि इक और शहीद हुआ। 

--Shwet #Broken .. 

रुके तो थे, 
वो दो पल को मेरे #जनाजे पे, 
और निकल गए ये बोलते हुए, 
कि इक और #शहीद हुआ। 

#LoveStory #lovelive #lovelsland #broke #brokenheart

PuRuShOtAm PaReEk

मेरे जनाजे पर उसको बुला लेना
जो मैं ना कह सका उससे कभी 
उसको बता देना
और जो वो सबुत मांगे मेरे प्यार के तो
उसे मेरे लिखे वो अल्फाज दिखा देना
मेरे सामने ना सही ए सनम मेरी राख पर 
कुछ आंसु बहा देना
मैं ना कर सका इजहारे मोहब्बत लेकि मेरे जनाजे को चूमकर तुम अपना प्यार जता देना। #lifeafterdeath

Himanshu Singh

read more
कमीने मेरे जनाजे को फॉर्चूनर से ले जाने की बात करते हैं वह तो कुछ मंजर ही ऐसा था कि वह रो पड़े वरना मेरे जनाजे पर भी नोट उड़ाने की बात करते है

Pramod Dhangar

pramod😍dhangar

read more
😘एक वादा था एक वादे के पीछे में मिलूंगा तुझे हर गली हर मोड़ हर लुक्कड़ के पीछे फिर तू क्यों नहीं आया मेरे जनाजे के पीछे
❤ एक वादा था एक वादे के पीछे मिलूंगा तुझे हर गली हर मोड़ पर नुक्कड़ के पीछे जरा मुड़ कर एक बार तो देख लिया होता एक और जनाजा था तेरे जनाजे के पीछे #pramod😍dhangar

Ram Yadav

read more
👉 #मरने Ka मज़ा To तब है,

Jab #कातिल Bhi #जनाजे Pe आकर #रोये

Amreshkumar Amreshkumar

क्या यही प्यार है

read more
लड़की ने लड़के से पूछा तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ।
लड़का मैं मिलुंगा तुम्हें हर गली हर मुहल्ले हर दरवाजे के पीछे लड़की कुछ दिन बाद मर जाती हैं लड़की के सारे 
चहीते उसके जनाजे को कंधा देने के भीड़ जुटी थी 
शिवाय उस लड़के के 
फिर लड़के को एक दिन सपने में लडकी मिली और पूछी
कि तुम तो कहते थे मैं मिलुंगा हर गली हर दरवाजे के पीछे 
पर तुम तो मेरे जनाजे को देखने तक नहीं आये
लड़का हसकर बोला मैने कहा था कि मैं तुम्हें मिलुंगा
हर गली हर मुहल्ले हर दरवाजे के पीछे 
पगली पर तूने पीछे मुड़कर देखा नहीं 
एक और जनाजा था तुम्हारे जनाजे के पीछे। क्या यही प्यार है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile