Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मंशा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मंशा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमंशा का अर्थ, meaning of मंशा,

  • 6 Followers
  • 6 Stories

Shubham Bhardwaj

Anjali Raj

मैं तुमको ही बदल डालूं नहीं कोई मेरी मंशा
बदल जाने को यूं भी कब मिली है किसकी अनुशंसा #अंजलिउवाच #YQdidi #मंशा #अनुशंसा #मैं #तुम #परिवर्तन

Biikrmjet Sing

#मंशा

read more
गुरमुख जन बताते हैं कि सच्चे साधु गौ की तरह होते हैं! जैसे गौ अपना दूध देती है पर उसे मतलब नहीं कि उसका दूध किसने पीया वैसे ही गुरमुख जन ज्ञान देते हैं।। औऱ साकत जन शेर की भांति होते हैं जिनकी मंशा शेर की तरह झपट्टा मारने की और छीनने की होती है और अटैक करने की होती है।। और उनकी मंशा देने बाँटने की नहीं लेने की होती है छीनने की होती है।। नुकसान पहुंचाने की होती है।।

©Biikrmjet Sing #मंशा

Hiren. B. Brahmbhatt

बदनाम करने की मंशा से प्रधानसेवक को, 
  शरम से सर भारत माता का झुकाया है, 

संविधान के रक्षक सिपाहियों को, 
    गहरी चोट तुमने पहुचाई है , 

कुछ पाने की चाह में, 
   सत्ता के लालची दरिदों के साथ,
 
है मुखोटा में छुपे नकली किसान, 
   तुमने आज देश को रुलाया है, 

नहीं करेगा माफ़ न्यायतंत्र तुम्हें, 
  गुनेहगार जो देश के बन चुके हों

©Hiren. B. Brahmbhatt #मंशा #संविधान #चाह #मुखोटा #माफ़

#window

Anand Dadhich

स्नेह को संवार देने की,
आग मुझमे भी है पर,
दोस्ती में दरार, स्नेह को बिसार देती है !

प्रीत को प्यार देने की,
आग मुझमे भी है पर,
दगाओं की मार, प्रीत बिसार देती है !

मंशा को निखार देने की,
आग मुझमे भी है पर,
चाय की महक, मंशा बिसार देती है !

कल्पना को करार देने की,
आग मुझमे भी है पर,
स्याही की रंगत, कल्पना बिसार देती है !

आनंद को आकार देने की,
आग मुझमे भी है पर,
गमों की धार, आनंद बिसार देती है ! #आग #fire #friendship #ananddadhich #poetanand #poetry #hindi

Ghanshyam Sharma

दे मंशा को मार , तू यूँ बैठ ना ऐ मुसाफिर।
रख हौसला ,तू रख हिम्मत।।
बस अपने सुख का त्याग कर दे ।
बस एक बार इस राह को तू अपने दम पर पार कर दे ।।

ये रह है बड़ी कठिन , ये राह है बहुत लंबी ।

तू जान बस ये बात की।
मंजिल ना मिली उनको कभी ।।
जो बैठे एक बार थक के।
अपनी मंशा को मार करके ।।
अपनी सोच पर कर फतह।
यूँ अपनी जीत न गँवा मुसाफिर ।।

दे दृढ़ संकल्प का उदाहरण ।
तू ये आखरी प्रचार कर दे।।
बस एक बार इस राह को तू ।
तू अपने दम पर पार कर दे ।। #sharma_g_ke_kalam_se

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile