Find the Best महात्मा_गांधी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
बिमल तिवारी “आत्मबोध”
।। *महात्मा गांधी* ।। ---------------------------------------- एक व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व हैं गाँधी नश्वर जगत का अस्तित्व हैं गाँधी जिसकें विचार से जगत सुरक्षित ऐसा मातृत्व भातृत्व हैं गाँधी दर्शन जिसका निर्वाण मात्र ना कर्म जिसका निर्माण मात्र ना सर्वागिण मनुषता हो भारत में वो शाश्वत भाव,क्षणिक मात्र ना सारे मुश्किल का समाधान गाँधी साथी ग़रीब का,ना भगवान गाँधी विचलित ना हो बात से किसी के हैं राम बुद्ध सा धैर्यवान गाँधी मर कर सबमें जिंदा गाँधी हो हर घर आँगन वृंदा गाँधी हो तो कोई बिकट संकट ना सृष्टि में गर मैं भी और तुम भी गाँधी हो था निरीह हांड मांस का मूरत और अस्थि पंजर बिन का सूरत अस्तित्व नहीं बस व्यक्ति धरा पर हैं पैगम्बर मसीहा से ऊपर कीरत नमन अस्थि कलश में तन का हिंसा का भाव मिटें मेरें मन का स्पर्श दर्शन हो समाधि का उनके कुभाव मिटें सब ज़ेहन जगत का ।। ©बिमल तिवारी “आत्मबोध” #महात्मा_गांधी #Mahtmagandhi #BookLife
#महात्मा_गांधी #Mahtmagandhi #BookLife
read moreYvalvi
. yogesh valvi ©Yvalvi #महात्मा_गांधी जयंती निमित्ताने #श्री लाल बहादुर शास्त्री
#महात्मा_गांधी जयंती निमित्ताने #श्री लाल बहादुर शास्त्री
read moreDiamond
गांधी बनने में एक उम्र बीत जाती है, गोडसे तो एक पल में बना जा सकता है। #महात्मा_गांधी ©Diamond #Lifelight
AnkitPalWriter
#मेरे प्यारे बापू जी 2Oct का दिन आया, बापू k जन्मदिवस हम सब मिलकर हैं मनाया सत्य अहिंसा का मार्ग हैं अपनाया बापू जी ने हैं आन्दोलन चलाया डंडी यात्रा का मार्च निकाला अंग्रेजो के खिलाफ़ नमक बनाया और स्वदेशी अपनाओ का बात बताई वहीं हमारे राष्ट्रपिता कहलाए जय हिन्द ,जय भारत ,वंदेमातरम ©ANKIT PAL Writer #महात्मा_गांधी #गांधी
Raj-Simran
1. #आंदोलन सिर्फ गाँधीजी ने नहीं किया था 2. पिता जन्म लेने वाले का होता है और #भारत बहुत ही #प्राचीन_राष्ट्र है 3. गाँधीजी ने नया देश भारत नहीं #पाकिस्तान बनाया था 4. गाँधीजी एक अच्छे #वकील थे तो फिर #भगतसिंह और उनके मित्रों के लिए केस क्यों नहीं लड़े 5. #चरखे_से_आजादी आई तो फिर #बार्डर पर #राफेल और #राइफल क्यों तो किस आधार पर #महात्मा_गांधी को #भारत_का_राष्ट्रपिता घोषित किया ©Er Vivekanand Singh why Gandhi is rastrapita #creativeminds
why Gandhi is rastrapita #creativeminds
read morepankaj kumar yadav
"राजसत्ता और अर्थसत्ता के विकेन्द्रीकरण के बिना आम आदमी को सच्चे लोकतंत्र की अनुभूति नहीं हो सकती। सत्ता का केन्द्रीयकरण लोकतंत्र की प्रकृति से मेल नहीं खाता।" भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सत्य और अहिंसा का उद्घोष कर आंदोलन की धार को और पैनी करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। #महात्मा_गांधी #MahatmaGandhi ©pankaj kumar yadav #shahididiwas