Find the Best jrurat Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutjrurat nhi muje teri shayri 0, jrurat shayri 0, jrur in hindi, jrur meaning in english, jru,
SHIVA KANT(Shayar)
ख़ूब हो ख़ूबसूरत हो अजंता की मूरत हो, मेरी उदास ज़िन्दगी की तुम मुख्य ज़रूरत हो..! ©SHIVA KANT(Shayar) #Srk&Katrina #jrurat
Suraj Madhwani
Gumnaam
शिकायते बुलंदियों पर थी सुकु को लेकर, नजरे जो फेरी तो तलाश फिकी पड गई। #lock down day-5 हां कुछ की कमी जरूर है पर उनकी जरूरत इस वक्त तो नही। #yqbaba #yqdidi #yqquotes #hindi #kami #jrurat
Vikash Kumar
#Sikhaya #sikhanaaursikhana #Fjzameer #JgVarshaquotes H💘eartखनक #gaana #jrurat #4unique15 #gkpzamzamshayar #Xkte #
read moreSuditi Jha
उस शख्स को प्यार करना किसी गुनाह से कम नहीं जिसे तेरे प्यार की जरूरत ही नहीं।। #qsstichonpic2049 #pyar #jrurat #yqpyar #life #reality #yqrz #restzone
Suditi Jha
समझ नही आता इश्क़ इंसान की जरूरत है या जरूरत ही इश्क़ है #qsstichonpic2049 #ishq #jrurat #insaan #yqdidi #yqdada #yqbaba #yqrz
Preeti Parashar
अच्छे लोगों में बस एक ही बुराई होती है, और वो है उनकी अच्छाई, जिसकी वजह से वो बहुत तकलीफें उठाते है।। कुछ अलग शब्दों में कहें तो, एक ही जैसी राहों में लाख ठोकरें हमने खाई, पर बात हमें फिर भी समझ न आई, बात सिर्फ इतनी सी थी, हम अपनी आदतों से मजबूर थे, और वो अपनी, हमारी अच्छाई तो हमारी फितरत हुआ करती थी, जरूरत नहीं, पर उन्होंने शायद इसे हमारी कमजोरी समझ लिया।।।। #yqdidi #yqhindi #yqquotes #achai #burai #fitrat #jrurat #randomthoughts
Preeti Parashar
इच्छाओं और जरूरतों के बीच एक बहुत बारीक सी रेखा होती है, जिसको अक्सर लोग देख नहीं पाते, और सही गलत का अंतर भूल कर अपनी सारी इच्छाओं को पूरी करने में लग जाते है,, वो भूल जाते है कि वो एक ऐसी राह पर है जिसकी हर रोज़ एक नई मंज़िल होगी, क्यूंकि इंसान की इच्छाओं का तो कोई अंत ही नहीं होता,, अपनी इच्छाओं को पूरी करना गलत नहीं है पर इनको पूरी करते करते एक ऐसी ज़िन्दगी जीने लगना जिसका कोई लक्ष्य ही नहीं है वो गलत है, दूसरो की होड़ में रोज़ एक नई इच्छा पाल कर उसको पूरा करने को अपना मक़सद बना लेना गलत है,, जो इंसान अपनी इच्छाओं को नियंत्रण में रख कर अपनी जरूरतों को लक्ष्य बना कर, अपनी राह चुनता है वही ज़िन्दगी में संतोष और शांति पाता है।। #yqdidi #yqhindi #yqquotes #iccha #jrurat #lifequotes #thoughts
Unsaid_lafz
हर वक्त मुझे सिर्फ तुम्हारी ही ख्वाइश रहती है, ये मैं हूं? या मुझमें तुम हो? जो भी हो,खुदा की कसम मेरे दिल को बस तुम्हारी ही जरूरत रहती है। ©Unsaid_lafz जरूरत #jrurat #khwaish #khuda #kasam