Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बुआ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बुआ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबुआ है, बुआ जी के भजन, बुआ meaning in tamil, बुआ जी in english, बुआ पर शायरी,

  • 12 Followers
  • 33 Stories

Nammy S

जुलाई के लोगो से 
एक अनोखा बंधन है मेरा
न जाने क्यों...
बिना काम का
बिना रिश्तों का
अजीब ही गठबंधन है
न जाने क्यों...
शायद.. वाकई कुछ रिश्तें
दिल के रिश्तें होते है।

Happy Birthday Buaa #yqdidi 
#yqbaba 
#july 
#जुलाई 
#जन्मदिन 
#happybirthday 
#बुआ

Manku Allahabadi

वो बचपन में हमे बार्बी डॉल की तरह सजा दिया करती थी
हम कितने भी दुखी हूं, हर बार हमें हंसा दिया करती थी

हमे गोदी में बैठा के, हर जगह घुमा दिया करती थी
कभी चुपके से चॉक्लेट दिलाया करती, तो कभी पापा की मार से बचाया करती थी

वो बाबा की तरह बिना कहे सब समझ जाया करती थी
घर के हर कोने मे रौनक सी बिखेर दिया करती थी

हमारे लिए आज भी सबसे लड़ जाया करती है मेरी बुआ
हमारी हर ज़िद्द आज भी पूरा किया करती है मेरी बुआ

बस आप हमेशा मुस्कुराती रहो, यही है ईश्वर से दुआ
हर जन्मदिन जगमग हो खुशियों से, सब को मिले आप जैसी बुआ


-Manku Allahabadi बुआ
#बुआ #Bua #Mother #childhoodmemories #youarealwaysspecial #happybirthday 
#mankuallahabadi #loveyou #Blessed

Shipra Verma

आपसे खूबसूरत तोहफा क्या होगा मेरी जिंदगी में,
आपके साये में बीता है बचपन मेरा,
-शिप्रा #माँ #बुआ #nojotohindi #nojotoorginals #nojotosyari

Sudeep Keshri✍️✍️

एक बार का वाक्या #सुनाता हूं, #बचपन की बात बताता हूं, #पड़ोस के बच्चे मिट्टी में खेल रहे थे, मैंने भी #जिद मचाई, #बुआ ने मुझको बात सुनाई, फिर भी मैं जिद पर अड़ा था, अंत में मुझको जाने दिया, खूब #खेलकूद #हुड़दंग हुआ,

read more
एक बार का वाक्या सुनाता हूं,
बचपन की बात बताता हूं,
पड़ोस के बच्चे मिट्टी में खेल रहे थे,
मैंने भी जिद मचाई,
बुआ ने मुझको बात सुनाई,
फिर भी मैं जिद पर अड़ा था,
अंत में मुझको जाने दिया,
खूब खेलकूद हुड़दंग हुआ,
मैं घर आया,
फिर से बुआ ने बात सुनाया,
हाथ पांव मिट्टी से सने हुए थे,
लेकिन दादी को यह सब खूब भाया। एक बार का वाक्या #सुनाता हूं,
#बचपन की बात बताता हूं,
#पड़ोस के बच्चे मिट्टी में खेल रहे थे,
मैंने भी #जिद मचाई,
#बुआ ने मुझको बात सुनाई,
फिर भी मैं जिद पर अड़ा था,
अंत में मुझको जाने दिया,
खूब #खेलकूद #हुड़दंग हुआ,

Anjali Sheetal Kerketta

read more
एक कहानी पुरानी डायरी से 

ये 2008 की बात है जब मैं मैटिक लिखकर छुटटी बिताने अपने बुआ के साथ हटिया से बोकरो जा रही थी ।मेरी बुआ जो एक शिक्षिका है । मैं अपनी बुआ के साथ वर्दमान टे्न से जा रही थी ।बहुत खुश थी मैं । मुरी स्टेशन पर एक बूढ़ी महिला टे्न में चढ़ी।वह घूम -घूमकर पैसा मांग रही थी।मैं उनको देखी तो ऐसा लगा वह मांगना ना चाहती हो ।मुझे ऐसा लगा कि उनसे बात करू।मुझसे रहा नही गया ।मैं बोली यहां बैठिये। वो  बूढ़ी मां मेरे बगल बैठ गयी।मैंने कहा आप कुछ कहना चाहती है ।वो चुप थी।फिर बोली बेटी! मेरी इस हालात की जिम्मेदार मैं हूं मेरा बूढ़ापा है। मैने कहा क्यों ऐसा सोचती हो। फिर उसने अपनी कहानी बताई उसका एक बेटा  है।उसके लिए वह घर जाकर - जाकर बरतन धोयी ,कपड़े धोयी ताकि  वह अच्छी तरह से पढ़कर एक अच्छा इंसान बने। वह  पढ़कर नौकरी करने लगा।।नौकरी करते हुए उसे एक लड़की से प्रेम हो गया।मैने उसकी शादी करा दी। सब ठीक रह चला था मैं घर के काम करती वे दोनो नौकरी में जाते।मैं धीरे -धीरे वृध्दा अवस्था में आ गयी।अब मुझसे  ज्यादा काम नही होता था।एक दिन मेरे बेटे ने कहा "मां अब तेरा बोझ मैं नही उठा पाऊंगा।" ना चाहकर भी मुझे घर छोड़ना पड़ा। काश  ये बुढ़ापा आता ही नही। मैं रो पड़ी और सोच में डूब गयी  "कोई बेटा कैसे इतना निरदयी हो सकता है धूप में जलकर जिसने सीचां उसे ,उसने ही धूप में जलने को छोड़ दिया। ऐसी संतान से अच्छा निसंतान होना है।
दोस्तो 
माता- पिता हमारे लिए सबकुछ करते है लेकिन क्या हम उनके बुढ़ापे में सहारा नही बन सकते एक दिन हमें भी तो उसी अवस्था में जाना है।

Chandrika Lodhi

read more
गली में   जाते वक्त बीच में एक मकान से निकल कर हमारे घर आते वक्त एक मकान पड़ता था वो घर मेरी मुह बोली बुआ का था जो कुछ वक्त पहले ही दुनिया छोड़ गई है  उनको मिजाज बड़ा अशिकाना था औल उनके घर आने जाने वालो की कमी नही रहती थी मैं उनको मजबूरी में नही बल्कि पूरे दिल से बुआ बुलाती थी वो हमेशा सजी धजी और खुशमिजाज थी उनका कोई वजूद न था लेकिन कईओ का वजूद उन्होंने ही सम्हाला था कईओ से कहते सुना था वो अच्छी औरत नही है पल उस उम्र में अच्छा या बुरा मैं कहा जानती थी जब भी उनके घर जाऔई माँ से चहकते हुए कहती बुआ के घर खेलने जा रही हूँ और माँ भी औरो के जाने से पहले जो हिदायत देती थी न देती उन्होने तो कभी टोका नहीं उनके घल जाने से पर दादी अकसर मुह सुकेड़ लेती थी उनके नाभ पर लेकिन अब इतने साल बाद सब समझती हूँ तो सोचती हूँ अच्छी वो नही थी या वो लोग जो ऊनके घर अपनी प्यास मिटाने आते थे और जब वो आखिरी सांस ले रही थी तब ऊनके घल में पसरा सन्नाटा क्या अच्छा नही था मैंने तो हमेशा उनके हव्दय में वत्शल्य पाया है 
 जितनी यादे मेरी अपनी बुआ की नही है जितना उनकी प्यार भरी बातो की है  
पता नही इस दुनिया में कौन अच्छा है  #NojotoQuote

Chandan Kumar

थोड़ा बड़ा पोस्ट है, पर एक बार जरूर पढ़ियेगा ।।।। कहानी अगर पसंद आये तो लाईक करना ना भूले।।।।। #रिश्ते पिताजी जोऱ से चिल्लाते हैं । प्रिंस दौड़कर आता है, और

read more
 थोड़ा बड़ा पोस्ट है, पर एक बार जरूर पढ़ियेगा ।।।।

कहानी अगर पसंद आये तो लाईक करना ना भूले।।।।।

#रिश्ते

पिताजी जोऱ से चिल्लाते हैं ।
प्रिंस दौड़कर आता है, और

Manish Rohit Garai

मन्नत ।। कहानी । मन्नत ।। आरव ! हम्म्म... सुनो ना ! हम्म्म... क्या हम्म हम्म लगा रखे हो

read more
मन्नत ।
अनुशीर्षक में पढ़े 👇 मन्नत ।। कहानी ।

मन्नत ।।
आरव !
हम्म्म...
सुनो ना !
हम्म्म...
क्या हम्म हम्म लगा रखे हो

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile