Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्रेमी_की_प्रेममाला Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रेमी_की_प्रेममाला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 17 Stories

पूर्वार्थ

पुरुष को एक ऐसी प्रेमिका की चाह होती है!
जिसे सिर्फ प्रेम न चाहिए हो!
जो समझे उसकी पीड़ा, कष्ठ,औऱ अवसाद को!
और किसी जादूगरनी की तरह उसकी सारी पीड़ाओं को बदलकर एक चुम्बन बना दे!
और फेंक के मारे माथे पर!
ओर दोनों सुकून में विलीन हो जाए!

प्रेरित~

©पूर्वार्थ #प्रेमी_की_प्रेममाला

Pratik Singhal " Premi "

बेवफाओं का शहर है उसका कदम ज़रा संभाल कर रखना 
दिल रखते हो तुम बहुत अच्छे मगर दिल पत्थर का रखना

©Pratik Singhal " Premi " #बेवफ़ा #शहर #दिल❤ #पत्थर_दिल #प्रेमी #प्रेमी_की_प्रेममाला

Pratik Singhal " Premi "

दीपक सा प्रकाशित हो जीवन आपका 
मिठाई से भी मीठा हो स्वभाव आपका
सारे अंधकार मिट जाए आपके इस दिवाली और 
खुशियों की सौगातों पर लिखा हो बस नाम आपका

©Pratik Singhal " Premi " #दीपावली #दिवाली #दीपोत्सव #प्रेमी #प्रेमी_की_प्रेममाला 

#Diwali

Pratik Singhal " Premi "

आ गयी है त्रियामा दीप प्रज्वलन की आज 
छाया है उल्लास जश्न-ए-दिवाली का आज 
आलम हैं यहाँ तो सिर्फ खुशियों का चारो ओर 
क्योंकि क्योंकि आ गया है पर्व दीपों का आज 

छायी है अलग ही रौनक इन सभी बाजारों में 
कही पटाखों में कही मिठाइयों की दुकानों में 
जगमगा रहे है, बाजार रंगबिरंगी रोशनियों से
खिल उठे हैं चेहरे सबके आज इन खुशियों से

इन सब से बहुत दूर कुछ तो है ऐसा 
जो मेरे नैनो में हर पल खटक रहा है 
अपने मुख पर छोटी सी मुस्कान लिए 
वो फुल बाजारों में कहीं भटक रहा है 

अपना सामान बेचने के लिए वो
खा रहा हैं ठोकरें इन गलियों में 
क्यों कोई ध्यान नहीं दे रहा है ?
दुखों से मुरझाये हुए इन फूलों में 
इन बच्चों का कोई हक नहीं क्या ?
मिठाई खाने और खुशियाँ मनाने का 
दीप जलाने और दिवाली मनाने का 
इनका भी हक है त्योहार मनाने का 

आओ इस दीपावली हम कुछ ऐसा कर देते है
इनके जीवन में भी  खुशियाँ के रंग भर देते है 
दुर करके इनके चेहरो से उदासी और गमों को 
इन सब को भी मुस्कराहट का तोहफ़ा दे देते है 

इस बार केवल अपनी ही नहीं इनकी दीपावली भी खास बनाते है 
आओ इस बार हम सभी एक साथ मिलकर दीपावली मनाते है!!

©Pratik Singhal " Premi " #दिवाली #दीपावली #दीपोकात्यौहार #दीपोत्सव #प्रेमी #प्रेमी_की_प्रेममाला

Pratik Singhal " Premi "

आज की यामा बड़ी ही सुहानी हैं 
इसकी अद्भुत सी कोई कहानी हैं 
कुछ तो बात है इस निशा में ऐसी 
जो ये रात सुहागनों की निशानी है 

चंद्रमा की प्रतीक्षा में बैठी है ये सभी हूर 
भुखी प्यासी इंतज़ार कर रही है भरपूर 
चाँद को अरख लगा खोलेगी फिर अपना व्रत ये 
करेगी वर के लम्बी उम्र की कामना आज भरपूर 

चंद्रमा भी कर रहा है ठिठोली बहुत आज 
छिपा बैठा है वो बादलों की ओट में आज 
ये भी इंतजार करायेगा आज इनको बहुत 
क्योंकि चांद और चांदनी की रात है आज

श्रृंगार कर बैठी है सुहागने तेरे ही इंतज़ार में 
और न सता इनको अब आजा तू आसमान में 
जो भी है अधुरी कर दे इनकी हर मुराद वो पूरी 
फिर फैला अपनी चांदनी कर दे ये रात सुनहरी 

निकल आया है चाँद अब  लम्बें इंतज़ार से 
फिर वधु पी कर जल अपने वर के हाथ से 
खोल रही है सौभाग्यवती ये चौथ का व्रत 
जो व्रत है कार्तिक की करवाचौथ के नाम से

©Pratik Singhal " Premi " #करवाचौथ #चाँद #चाँदनी #प्रेमी #प्रेमी_की_प्रेममाला 

#Karwachauth

Pratik Singhal " Premi "

निकल आया है चाँद छत पर 
मेरे चाँद से मिलने के लिए 
पर मेरा चाँद खफा है आज 
क्यों मुझसे मिलने के लिए

©Pratik Singhal " Premi " #चाँद #चाँदनी #खफ़ा #मिलन #प्रेमी #प्रेमी_की_प्रेममाला

Pratik Singhal " Premi "

कांटे भी मरहम का काम कर देते है 
जब फूल अपने हमें घाव दे देते है 🌺

©Pratik Singhal " Premi " #काटें #मरहम #फूल #घाव #प्रेमी #प्रेमी_की_प्रेममाला 

#Rose

Pratik Singhal " Premi "

वो मुझसे अब भी बात किया करती है 
पर उसकी बात में अब वो बात नहीं होती

©Pratik Singhal " Premi " #बातें #दिल_की_बात #शेर #प्रेमी_की_प्रेममाला #प्रेमी

Pratik Singhal " Premi "

ये गाँव की ख़ामोशी मुझे काटने को दौड़ रही है 
मेरा शहर मुझे अब गले से लगाना चाहता है !!

©Pratik Singhal " Premi " #गाँव #खामोशी #मेराशहर #लगे_लगाना #दिल_की_बात #प्रेमी_की_प्रेममाला #प्रेमी

Pratik Singhal " Premi "

वक्त आने पर वक्त भी अपना वक्त बदल लेता है 
पर ये इंसान गिरगिट से ज्यादा रंग बदल लेता है

©Pratik Singhal " Premi " #वक्त #इंसान #गिरगिट #रंग #दिल_की_बात #प्रेमी_की_प्रेममाला #प्रेमी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile