Find the Best रविनादान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Ravi Gupta
भुलाना आसान नहीं पागल' याद आऊँगा आज नहींं तो कल' याद आऊँगा हो सके तो दिल से निकाल देना मुझे रहा जो दिल में' तो हर पल याद आऊँगा ©Ravi Gupta #raviguptanojoto #रविनादान #याद #janmaashtami
#raviguptanojoto #रविनादान #याद #janmaashtami
read moreRavi Gupta
कुछ भूल गया हूँ पूरा कुछ अधूरा याद है तुम संग इश्क़ का मुझे एक-एक सूरा याद है तेरा हँसना-मुस्कुराना' मुझे याद है सब कुछ मै भूल गया हूँ ख़ुद को मग़र" तू पूरा याद है ©Ravi Gupta #raviguptanojoto #रविनादान #Love #Yaad #Adhura
#raviguptanojoto #रविनादान Love #Yaad #Adhura
read moreRavi Gupta
एक तूफ़ान उठा दिल में सब कुछ उड़ा ले गया तेरी सूरत महफ़ूज है तो फ़िर वो क्या ले गया ©Ravi Gupta #raviguptanojoto #रविनादान #simplicity
#raviguptanojoto #रविनादान #simplicity
read moreRavi Gupta
तेरे ख़्याल से ख़याल हटे तो ख़याल किसी और का करूँ जो तू हो सामने मेरे तो कैसे ख़याल किसी और का करूँ तु अगर मुझसे झूठ ही कह दे कि मुझे भी है ख़याल तेरा फिर मुमकिन ही नहीं कि मैं ख़याल किसी और का करूँ ©Ravi Gupta #रविनादान #raviguptanojoto #DilKiAwaaz
#रविनादान #raviguptanojoto #DilKiAwaaz
read moreRavi Gupta
साथ बहुत मिलतें हैं मग़र सहारा" नहीं मिलता हम को जहाँ में कोई तुम से प्यारा" नहीं मिलता मिल तो जाती है मोहब्बत यूँ तो कई दफ़ा मग़र वो पहला वाला प्यार दोबारा" नहीं मिलता तुम पर ही आ कर रुक जाती है मेरी नज़र मेरी नज़रों को और कोई नज़ारा" नहीं मिलता ग़म के ही मारें मिलतें हैं जहाँ में हर कहीं कभी कहीं कोई ख़ुशी का मारा" नहीं मिलता मेरा-मेरा कहने वाली बहुत मिलतीं मग़र जो कहे मेरा सब कुछ है तुम्हारा" नहीं मिलता मिल कर पूछ लेता हूँ सब से खैरियत सब की हम को हाल मग़र कभी हमारा" नहीं मिलता कैसे होंगी मुकम्मल मेरी ख़्वाहिशें "नादान" हम को टूटता हुआ कोई सितारा" नहीं मिलता ©Ravi Gupta #रविनादान #raviguptanojoto #DilKiAwaaz
#रविनादान #raviguptanojoto #DilKiAwaaz
read moreRavi Gupta
रहना पड़े उश्शाक़ को फुरक़त में कभी दुआ है ऐसा दिन न आये मुद्दत में कभी ज़िंदगी दोज़ख़ हो जाती है सच कहता हूँ यारों हम रह चुके हैं किसी की मोहब्बत में कभी हम जिसे चाहें वो भी हम को ही चाहें ऐसा होता है कहाँ चाहत में कभी थाम के हाथ जिसका तुम इतना इतरा रहे हो हम रह चुके हैं साथ उसके कुर्बत में कभी कहता है रक़ीब भुला देगा उस के दिल से मुझको ख़्वाब अच्छा है"पूरा होगा नहीं हक़ीकत में कभी बहार ए चमन में हैं तो ज़माने के साथ हैं वो याद करेंगें हमीं को जब आयेंगें मुसीबत में कभी किसी क़ाबिल तो हमको बनाया ही नहीं ख़ुदा ऐसा कर किसी के काम आए हम ज़रुरत में कभी ©Ravi Gupta वक़्त दे रहा आवाज़ पीछे से मुझसे बात करने को ए वक़्त अभी वक़्त नहीं है मिलेंगें तुझसे फुर्सत में कभी वो जिसने वक़्त न दिया कभी अपने वक़्त में मुझे याद दिलाऊँगा एक एक वक़्त अपने वक़्त में कभी #रविनादान #raviguptanojoto
वक़्त दे रहा आवाज़ पीछे से मुझसे बात करने को ए वक़्त अभी वक़्त नहीं है मिलेंगें तुझसे फुर्सत में कभी वो जिसने वक़्त न दिया कभी अपने वक़्त में मुझे याद दिलाऊँगा एक एक वक़्त अपने वक़्त में कभी #रविनादान #raviguptanojoto
read moreRavi Gupta
तेरे पहलू में आ कर कुछ हम बदल गए कुछ कम नहीं बदले कुछ कम बदल गए तेरे दूर जाने से जो ग़म पास आ गए थे कुछ ग़म न रहे अब कुछ ग़म बदल गए ©Ravi Gupta #रविनादान #raviguptanojoto
Ravi Gupta
आँखें खुली हैं उस की जिस्म मर चुका है इंतज़ार ज़िंदा है अब भी मुंतज़िर मर चुका है ©Ravi Gupta मुंतज़िर-: इंतज़ार करने वाला #रविनादान #raviguptanojoto
मुंतज़िर-: इंतज़ार करने वाला #रविनादान #raviguptanojoto
read moreRavi Gupta
ऐसे डूबी कश्ती की साहिल पे आ गया मैं भटक कर अपनी मंजिल पे आ गया हुस्न पे मरने वालों में हम नहीं साहब दिल तो उनके होंठों के तिल पे आ गया ©Ravi Gupta #कश्ती #साहिल #मंजिल #होंठ #तिल #रविनादान #raviguptanojoto
Ravi Gupta
अपनी नज़र पे भी नादान कुछ नज़र रखो ये जाती है कहाँ-कहाँ ख़बर रखो मिल ही जाएगा नादान जो चाहता है तु ख़ुदा पे भरोसा ख़ुद में सबर रखो मुमकिन ही नहीं न आए अंधेरा जीवन में नादान चाहें साथ अपना सूरज अपना सहर रखो परेशान हो जाए नादान कोई फ़िकर से तेरी इतनी भी न किसी की फ़िकर रखो माना की मौत का कोई भरोसा नहीं' नादान अपने हाल का ख़याल मग़र रखो मिल ही जाएगी मंजिल किसी मोड़ पर नादान राह कैसी भी हो जारी अपना सफ़र रखो हाथों हाथ बिक जायेंगें यहाँ ग़म भी नादान ख़ुशी के कवर में इसे लपेट कर रखो होशियारी लाए हो नादान की महफ़िल में इसका यहाँ क्या काम इसे बा'हर रखो पाना चाहतें हो सुकून ज़मी पे जन्नत का नादान माँ के कदमों में तुम अपना सर रखो ©Ravi Gupta #gajal #ग़ज़ल #रविनादान #raviguptanojoto
#gajal #ग़ज़ल #रविनादान #raviguptanojoto
read more