Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best काफ़ी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best काफ़ी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकाफ़ी ठाट के राग, काफ़ी meaning in english,

  • 19 Followers
  • 77 Stories

अदनासा-

Juhi Grover

क़ाबिलियत का नशा काफ़ी है, 
नाक़ाबिल होने के बाद
कामयाबी के भ्रम में रहने के लिए। #भ्रम 
#नशा 
#काफ़ी 
#नाक़ाबिल
#कामयाबी 
#क़ाबिलियत 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Deepak Pandey

दोहराते क्यों हो 
हर एक बात को तुम
बस निगाहें ही काफ़ी हैं
हालत बयान करने को ।।।।।

सब्र करलो थोड़ा सा
मंजिल दूर नहीं है अब 
कदमों के निशान ही काफ़ी हैं 
रास्ता बयान करने को ।।।।।

 #बयान
#काफ़ी
#रास्ता
#मंजिल
#हालत

kavita khosla

कहते हैं कि एक घटना हमारी सारी जिंदगी पर भारी पड़ जाती है, वो एक लम्हा होता है जो घटता एक बार है लेकिन टीस हमें रोज देता है, आँखों के सामने किसी फिल्म की तरह चलता है, लेकिन ग्लानि इतनी बड़ी होती है कि पश्चाताप के लिए आँसू निकल कर इक निर्दोष से माफ़ी की गुहार नहीं लगा पाते।

मार्च महीने के एक रविवार की शाम, जब माँ से मैं सुमित के घर जाने को निकला, फटाफट में अपनी स्कूटी स्टार्ट की और शायद माँ की कितनी बातों को अनसुना करते हुए, हेल्मेट बिना लगाए ही निकल गया।

"पास ही तो जाना हैं...!" ये भाव तो यंग राइडर की तरह दिमाग़ में फिट थे। हेडफोन कानों में लगा कर म्यूजिक ने मेरा रोमांच दोगुना किया हुआ था, डर किसका था? मन में तो दोस्तों के साथ मौज मस्ती की प्लानिंग चल रही थी। इतने में फोन की बजती रिंग ने मेरे स्कूटी की और दिल की रफ्तार इक साथ बढ़ा दी।

मेन रोड से मुड़ते, ना तो मैंने स्पीड कम करने की सोची ना इंडीकेटर का ख्याल आया। साइड मिरर से इक बहुत बड़ा वाहन तो पीछे आता दिख गया लेकिन इक ज़ोरदार आवाज ने यू लगा मेरे कानों के पर्दे फाड़ दिए।

फिल्म की स्लो मोशन सा होता दिखा सब, कोई तेज धारदार चीज़ मेरी हाथों से और माथा कंक्रीट की पुलिया से टकराया, सड़क के किनारे कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था शायद, माथे से गर्म लावे सी धार महसूस हुई, आँखों में तेज़ रोशनी की चमक से चुंधिआती आंखों ने जो देखा वो स्मृति पटल पर छप गया। चीख के साथ ही आँखे बंद हुई, लेकिन दिमाग़ यू लगा सब देख रहा। 

वो नन्हा सा कुता, बंद होती उसकी आंखे, मुँह से लुढ़क गयी जीभ, बामुश्किल आ रहीं साँस, और उसकी मर रही जिंदगी, उम्मीद से मुझे देखती नज़र.... 

भईया, मैं तो माँ के साथ लाड़ कर रहा था, मैं तो सड़क पर भी नहीं खेल रहा था... माँ तो मुझे दुलार रहीं थीं, अभी तो मैंने दुध भी नहीं पिया था, मैं तो बेकसूर था... फिर मुझको सजा किस गुनाह की दी??

कानो में कहीं उस नन्हें जीव की कराह, उसकी माँ की कलेजा चीर देने वाली रुदन, कभी जीभ से बच्चे को चाटती, किनारे की दुकानों की तरफ मदद को भाग कर जाती, धूल उड़ाती उसकी विफलता, बच्चे को मरता देख रही उसकी आंखे,... यह सब मैं कैसे देख रहा था, मुझे नहीं पता....

होश आया तो पाया, हाथ से कुहनी तक बंधी पट्टी, माथे पर लगी सात टांको की चुभन, माँ का रो-रो कर उतरा चेहरा। और हस्पताल की दवाई से भरी गन्ध। 

बोलने की हिम्मत कर के सुमित को पूछा.... वो बच गया ना??? मेरी टांगों पर हाथ रखते वो बोला... तू आराम कर!!! 

एक हत्यारे इंसान पर थूकती मेरी खुद की आत्मा, मेरे दिल पर वार कर रही थी, पूछ रही थी मुझसे... तुम्हारी सजा कौन तय करेगा???

काश.... मैं उस दिन....!!!!!




धन्यवाद,
कविता खोसला

©kavita khosla #क्या #पश्चात्ताप #काफ़ी #है? #storytitle

#Anhoni

srgupta_के_कलम_से

chai quotes in hindi सुनो क्यों बेवजह मुझे उलझा रहे हो
मैं चाय☕पीती हूं
क्यों मुझे काफ़ी पिला रहे हो

©@sakshigupta#srgupta_के_कलम_से✍️ @sakshi_gupta
#srgupta_के_कलम_से
#चाय #काफ़ी

JD

बात बस नजरिये की है
काफ़ी अकेला हूँ 
या
अकेला काफ़ी हूँ

©JD #काफ़ी

#walkingalone

illlaaaaaaa

उन्हें पाना ज़रूरी नहीं, उनका दीदार ही काफ़ी है
दिल में तो सब बसा लेते हैं, उनकी निगाहों में बसना ही काफ़ी है #Nojoto #NojotoHindi #NojotoShayari #NojotoPoetry #NotojoWords #NojotoDairy #NojotoShyari #hindiquotes #hindithoughts #deep #deepinside #deepquotes #missing #love#long #lovequotes? #lover #his #her #him #herthoughts  #wordsofNojoto #nojotodaily #Nojotowriters #hindishayari

Mř.ßhűkãł 👑😍

read more
#Sad love story 

मेरी एक फ्रेंड थी सोनिया वो एक लड़के से प्यार करती थी जिसका नाम सौरभ था. दोनों ही एक दूसरे से काफ़ी प्यार करते थे ….पर एक दिन उनकी आपस में लड़ाई हो गयी और सोनिया ने ब्रेक-अप करने का डिसाइड कर लिया, पर शायद सौरभ सोनिया से बहुत प्यार करता था और वो सोनिया से अलग नहीं होना चाहता था… लेकिन सोनिया ने सौरभ से बात करनी बंद कर दी और काफ़ी महीनो तक उनकी आपस में कोई बात नही हुई… काफ़ी महीनो बाद एक दिन सोनिया और सौरभ दुबारा मिले, सौरभ अभी भी सोनिया से उतना ही प्यार करता था ….. और शायद सोनिया के दिल में भी सौरभ के लिए प्यार था.. इसलिए जिस दिन वो मिले उन दोनों ने बैठ कर काफ़ी बातें की ….शायद दोनों ही एक दूसरे को मिस कर रहे थे ….. पर सोनिया ने सौरभ से अपनी इन फीलिंग्स के बारे में कुछ नही कहा और वहाँ से चली गयी.. और फिर कुछ महीनो बाद सोनिया और सौरभ की फोन में काफ़ी बातें हुई….पर सोनिया ने सौरभ को इस बात का एहसास नही होने दिया कि वो अभी भी उससे प्यार करती है…
           इस तरह काफ़ी टाइम बीत गया और एक दिन सोनिया, सौरभ से मिलने उसके घर गयी, जहाँ उन दोनों ने यह एक्सेप्ट किया कि दोनों एक दुसरे को मिस करते हैं और एक दुसरे से बहुत प्यार करते हैं। उस दिन वो दोनों ही काफ़ी खुश थे…!! पर कुछ ही दिन बीते थे कि किसी बात पर फिर से उन दोनों की आपस में लड़ाई हो गयी और उन
दोनों ने आपस में बात करनी बंद कर दी…सौरभ अभी भी सोनिया से बहुत प्यार करता था …. इसलिए उसने सोचा कि जब सोनिया उसे पसंद ही नही करती तो वो भी अब
सोनिया को परेशन नहीं करेगा और वो कहीं दूर चला जाएगा और कभी सोनिया की लाइफ में वापस लौट कर नहीं आएगा…… और इस तरह सौरभ सोनिया की लाइफ से काफ़ी दूर चला गया ….. पर एक साल बाद एक दिन सोनिया के फोन पर एक फोन आया जो एक पोलीस स्टेशन से था उन्होने सोनिया को बताया की उसका दोस्त सौरभ
का रोड एक्सीडेंट हो गया है और सौरभ की एक्सीडेंट की जगह पर ही मौत हो गई …!! सोनिया यह सुन कर शॉक हो गयी। पहले तो वो बुत की तरह खादी रही फिर उसके आंसूं निकल पड़े। उन्होने सोनिया को बताया कि सौरभ के फोन में एमर्जेन्सी नंबर में आपका फोन नंबर save था इसलिए उन्होने उसको फोन किया…पर सोनिया तो अभी भी शॉक में थी. उसको यकीन ही नहीं हो रहा था की सौरभ उसको छोड़ कर हमेशा के लिए जा चुका है…..!! शायद सोनिया सौरभ से बहुत प्यार करती थी और उसको कभी भी खोना नही चाहती थी….पोलीस ने सोनिया को यह भी बताया कि हमको सौरभ की पॉकेट से एक लेटर मिला है जो आपके लिए है और थोड़ी देर में आपके पास पहुँच जाएगा ..
          थोड़ी देर बाद सोनिया को सौरभ का लेटर मिला जिसमें लिखा था …..” माई डियरेस्ट लव सोनिया, मैं तुमसे कभी भी अलग नहीं होना चाहता था, पर शायद तुम मुझसे प्यार नही करती हो इसलिए मैं तुमसे दूर चला गया, क्यूंकी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ और हमेशा तुमको खुश देखना चाहता हूँ, शायद मेरे चले जाने से तुम मुझको भूल जाओगी पर मैं तुमको कभी नही भूलूंगा. तुम हमेशा अपनी लाइफ में खुश रहना और …  एक सॉरी फॉर ऑल द टाइम्स वी फॉट…., मैं ही गलत था और मैं तुमको उसके लिए सॉरी बोलता हूँ ………!! सोनिया i love you so much और मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूँगा …” और उसके बाद से सोनिया ने अपनी लाइफ में हमेशा सौरभ को मिस किया, सोनिया सौरभ से रोज उसकी ग्रेव में मिलने जाती थी…..!! सोनिया ने कभी शादी नहीं की और जब कुछ साल बाद सोनिया की डैथ हुई तो उसकी आखिरी इच्छा यही थी की उसे उसके लवर के पास ही दफनाया जाये जिससे वो अपने प्यार के पास रहे और उससे दुबारा मिल सके …………….!!!
Sharif chhora veer 👈👈

Ritika Pandey

उसे पहली डेट कह लो या कह लो पहली मुलाकात,
वो पहली डेट और प्यारी सी मुलाकात थी बहुत खास,
हाथों में हाथ और वो नजरों को मिलाने का अंदाज,
वो कम समय में ढेरों सारी बात और था तो बस काफ़ी
का इंतजार,जिससे था जुड़ा हमारी डेट का सबसे खास 
अहसास उसकी काफ़ी फीकी और मेरी काफ़ी की मिठास
वाह!क्या गजब की थी बात जैसे वेटर भी जानता हो कि
ये हो हमारी पहले डेट का ज़ज़्बात जिसे सिर्फ काफ़ी ने 
बनाया था खास कुछ ऐसी थी हमारी पहली डेट की मुलाकात।। #काल्पनिक
#डेट
#मुलाकात

Mani Kant

तू है मेरे साथ बस यहीं काफ़ी है , 
मोहब्बत तो हर किसी की ना काफ़ी है , 
ज़िल्लत , ज़ुल्म और दर्द है , 
बस जो वक़्त पर साथ है .. वही हमदर्द है । #shayar #engineer #HumDard
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile