Find the Best चूहा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनया नंबर के गाना वीडियो में शायरी में चूहा, शेर और चूहा की कहानी, ली और चूहा की कॉमेडी, ली और चूहा की लड़ाई, ली और चूहा की कार्टून,
Sunil Kumar Maurya Bekhud
बिल्ली मौसी आती है तो उसको खूब छकाता हूँ जब भी मुझे पकड़ने चलती मै बिल में छुप जाता हूँ बहुत दिखाती है चालाकी बार बार ललचाती है कितना भी कोशिश वो कर ले मैं ना पकड़ में आता हूँ ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #चूहा
Ghumnam Gautam
वो तो आँखें मूँदना सिखा रहे हैं चूहों को जबसे है सुना कि बिल्ली बस्ती में फिर आ गई ©Ghumnam Gautam #बिल्ली #चूहा #आंखे #बस्ती #ghumnamgautam
#बिल्ली #चूहा #आंखे #बस्ती #ghumnamgautam
read morekumaarkikalamse
चूहे ने मुझसे कहा, "तुम इंसान किसी के काम में ना जाने क्यों इतनी उँगली करते हो? मैंने कहा, नहीं तो। उसने मुझे यह चित्र दिखा दिया.. मैं तब से सोच रहा हूँ बात तो सही थी उसकी, उँगली तो करते ही है, फिर ज्यादा ना सोचा मैं, और उँगली करके अपने काम करने लगा। चूहा एक उपमा और इंसान हम सब और उसकी बातेँ कर्कश कटाक्ष हम सब पर..! क्योंकि उँगली अपनी जगह, PPT अपनी जगह.. क्यों पांडा Mrinaal Chaturvedi🐼 #kumaarsthought #kumaartalkingnonlivingthings #abstractwriting #mouse #चूहा #इंसान
चूहा एक उपमा और इंसान हम सब और उसकी बातेँ कर्कश कटाक्ष हम सब पर..! क्योंकि उँगली अपनी जगह, PPT अपनी जगह.. क्यों पांडा Mrinaal Chaturvedi🐼 #Kumaarsthought #kumaartalkingnonlivingthings #abstractwriting #Mouse #चूहा #इंसान
read moreAnkit
सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली; और जाते हुए गाय को चेतवानी दे दी; "जरा सम्हालकर चला करो, चीटिया शिकायत कर रही है" #चीटिया #बिल्ली #हज #चूहा #yqdidi #yqbaba
@rockstarsingerpram_official786
Sanwar Prajapat
cat and mouse story एक बार बिल्ली और चूहा, झोपड़ी मे बिल्ली, बिल मे चूहा दोनो ही एक दुसरे के दुश्मन थे एक दिन जोरदार बरसात होने के कारण उस मे झोपड़ी गिर गयी बिल्ली ।। मर गयी ।। चुहा दुखी हो गया क्योकी रात होने पर डर लगने लगा चुहा रोने लग गया क्योकी चूहा और बिल्ली पड़ौसी थे।।
Nanu
काश ! कहीं उल्टा हो जाए बिल्ली को चूहा दौड़ाए चूहा चौड़ा होकर घूमे । बिल्ली बिल में सिर खुजलाए । काश ! कहीं उल्टा हो जाए गधा शेर को आंख दिखाए , शेर करे बस ढेचू - ढेचू गधा दहाड़े व गुर्राए । काश ! कहीं उल्टा हो जाए कौआ , कोयल - राग सुनाए , कांय - कांय कर कोयल बोले । कुहू - कुहू - कू कौआ गाए । काश ! कहीं उल्टी हो जाए । मछली से बगुला घबरा , बगुला तैरे जल में , उसको मछली उड़कर खाने आए । काश ! कहीं उल्टा हो जाए । गैया के गुण बतख पाए , भर - भर लोटा दूध दे बतख खड़ी - खड़ी गैया पछताए । काश ! कही उल्टा हो जाए 😂😂😂☺️☺️😍😍 #Nojotophoto#Poetry#Quotes#shayari#Nojotohindi#Nojotoenglish#comedy
काश ! कही उल्टा हो जाए 😂😂😂☺️☺️😍😍 photo#Poetry#Quotes#Shayari#nojotohindi#nojotoenglish#Comedy
read moreVikramkumar
एक चीता सिगरेट का कशलगाने ही वाला था कि अचानकचूहा वहां आया और बोला,😂😅 "भाई छोड़ दो नशा,जिंदगी बहोत कीमती है,😂😅 आओ मेरे साथ, देखो जंगल कितना खूबसूरत है। "चीता चूहे के साथ चल दिया। आगे हाथी कोकीन ले रहा था,चूहा फिर बोला, "भाई छोड़ दो नशा,😂😅 जिंदगी बहोत कीमती है,आओ मेरे साथ,देखो जंगल कितना खूबसूरत है।"हाथी भी साथ चल दिया। आगे बंदर हुक्का पी रहा था ,😇😝 चूहा फिर बोला, "भाई छोड़ दो नशा, जिंदगी बहोत कीमती है,😂😅आओ मेरे साथ, देखो जंगल कितना खूबसूरत है। "बंदर भी साथ चल दिया।😂😅 आगे शेर व्हिस्की पीने की तैयारी कर रहा था, चूहे ने उसे भी वही कहा।😇😝 शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5-6 थप्पड़ मारे।हाथी बोला: अरे क्यों मार रहे हो इस बेचारे को?शेर बोला , "ये साला रोज़ भांग पीके ऐसे ही😇😝 सबको पूरी रात जंगल घुमाता है। 😜😜😜😜😜😜😜😜l
Dev Sharma
मैंने शेर लिखा ,एक शेर लिखा, उसने भी चूहा लिख डाला फिर शेर फसा उस जाले में ,हमने भी चूहा लिख डाला!! #2Liner #मैंने शेर लिखा,एक शेर लिखा✏ #NOJOTO