Find the Best हॉल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअल्बर्ट हॉल जयपुर, फाल्स सीलिंग डिजाईन फॉर हॉल, तंटेट हॉल टिकट, सिनेमा हॉल, सितम्बर बैंक्वेट हॉल,
Rajesh kumar
अरे लाडो तेरी नजरा के तीर मेरे सीने में गांव डालेंगे अब तो देखना छोड़ दे मन्ने यह तो मार ही डालेंगे तेरी तिरछी नजर कटारी मेरे सीने में हॉल डाला अरे लाडो इस तरह देख है तने के हो रहा है मन्ने बेरा कोनी तेरे देखने ते मन्ना कुछ-कुछ हो रहा है लागे मेरी खेर कोनी ©Rk shayariman #हॉल
its vku baba9671
❣️ #तुमने तो कहा था हर शाम #हॉल पूछेंगे #तुम्हारा तुम #बदल गये हो या #तुम्हारे #शहर में #शाम नही होती 🤔🤔 💞Mr❣️ 💘vku💞 #alone_boy_vku❣️
alone_boy_vku❣️
read moreADARSH SAHU
ये इलाहाबाद की गर्मी और धूप नरमी आजकल मुझको बहुत ही रास आती है चाहे कितना भी हो खोटा बड़ा हो या हो छोटा उसको तपा करके ये ख़रा सोना बनाती है यहां गंगा की है धारा इसे यमुना ने संवारा बुद्धि ज्ञान की देवी सरस्वती का है सहारा जहां है कुंभ का अमृत और है माघ के मेले यह भारद्वाज की धरती तीर्थराज कहाती है आनंद स्वराज सहित भवन की श्रृंखला हो या आजादी की रचित जहां चिरंजीवी मेंखला हो जहां गांधी ने फूंका दमन का हर एक पुतला यह है वही धरती जहां देवों द्वारा सृष्टि रचाती है वो आजाद का उपवन ये निराला की जो बगिया खु़सरो बाग की अमरूदें संगम की रेशमी रतियां महादेवी बच्चन फिराक और निराला की सभी बातें विश्वविद्यालय की ये बुलंद रोशन मीनारें बताती है सीनेट हाल की वो मद्धम सी सुरमई हवाएं सर्दियों की मेहता लाॉन की मधुरिं फिजाए लाइब्रेरी का कॉमन हॉल या हो रीडिंग हॉल एफ•सी•आई• की इकोनॉमिक्स याद आती है वह किले का अक्षय वट लेटे हनुमान या केवट आलोपी का मंदिर या दोपहर की ली हुई करवट कटरा की किताबों के मेलेे हो या फुल्की चाट के ठेले छोले चावल संग नेतराम के रसगुल्ले की याद आती है जहां कोचिंग की है लाइन प्यारा सिविल लाइन दोस्तों संग की मस्ती किताबों की हर लाइन फिलास्पी की क्लासें हो या इतिहास की बातें घर की यादों में गुजरी है वह रातें याद आती है ये संबंधों का अफसाना परायो को भी अपनाना प्यारा सा मिला जो यहां रिश्तो का खजाना तुझ को छोड़कर जाने की गर बातें सोच लेता हूं तेरी कसम है गंगा मां ये आंखें फल ही जाती है
Nilesh ( Darde Shayri )
वो बदनाम सी लड़की ( Part 1 ) यह कहानी मेरे एक दोस्त से जुड़ी हुई हैं ! जिसे मैं कहानी का रूप दे रहा हूं ! उम्मीद है आपको पढ़ कर अच्छा लगेगा ! वो बहुत ज्यादा खूबसूरत लड़कियों में से नहीं थी, लेकिन उसकी आंखों का रंग धूप में बदल जाता था, बिल्कुल जैसे नागिन के आंखों का बदलता है। मैं उसका असली नाम नहीं लिख सकता क्योंकि शायद वो बदनाम सी लड़की कहीं और बदनाम ना हो जाए।
वो बदनाम सी लड़की ( Part 1 ) यह कहानी मेरे एक दोस्त से जुड़ी हुई हैं ! जिसे मैं कहानी का रूप दे रहा हूं ! उम्मीद है आपको पढ़ कर अच्छा लगेगा ! वो बहुत ज्यादा खूबसूरत लड़कियों में से नहीं थी, लेकिन उसकी आंखों का रंग धूप में बदल जाता था, बिल्कुल जैसे नागिन के आंखों का बदलता है। मैं उसका असली नाम नहीं लिख सकता क्योंकि शायद वो बदनाम सी लड़की कहीं और बदनाम ना हो जाए।
read morekanchan kushwaha
काव्या.... #NojotoQuote #काव्या काव्या.... चारों तरफ अँधेरा ही अँधेरा है,घड़ी की सुईया रात के 12 बजा रही है,कालोनी की सारे घरों की लाइट्स ऑफ है,दूर से आ रहे कुत्तों के आवाज,और घर के सन्नाटे में झींगुर की आवाज और घड़ी की टिक टिक साफ सुनाई दे रही है,इसके बीच काव्या अपने ड्रॉइंग हॉल में चेयर पर ठंड में बैठी कांप रही है..!! "फिर भी तुमको चाहूंगी तेरे चाहत में मर जाउंगी" इस गाने की चंद लाइने काव्या के कानों को छू के निकली और काव्या को आभास हुआ की उसके फोन के स्क्रीन पर कबीर की फोटो दिख रही है...!! काव्या ने फोन हाथ में उठाया
#काव्या काव्या.... चारों तरफ अँधेरा ही अँधेरा है,घड़ी की सुईया रात के 12 बजा रही है,कालोनी की सारे घरों की लाइट्स ऑफ है,दूर से आ रहे कुत्तों के आवाज,और घर के सन्नाटे में झींगुर की आवाज और घड़ी की टिक टिक साफ सुनाई दे रही है,इसके बीच काव्या अपने ड्रॉइंग हॉल में चेयर पर ठंड में बैठी कांप रही है..!! "फिर भी तुमको चाहूंगी तेरे चाहत में मर जाउंगी" इस गाने की चंद लाइने काव्या के कानों को छू के निकली और काव्या को आभास हुआ की उसके फोन के स्क्रीन पर कबीर की फोटो दिख रही है...!! काव्या ने फोन हाथ में उठाया
read moreRajni Bala Singh (muskuharat)
Sad and emotional quotes एग्जाम हॉल कुछ मगन है पर्चा लिखने में किसी के शिकन है माथे पर कोई बैठा है यूं सिर झुकाए करनी हो मानो पूरी निद्रा उसे किसी को सिर उठाने की फुर्सत नहीं कुछ को इधर-उधर झांकने से फुर्सत नहीं किसी के चेहरे पर उदासी है किसी के चेहरे पर कोतूहल है बड़ा विचित्र सा माहौल नजर आता है इस एग्जाम हॉल में खड़े होकर। @_muskurahat_ #raj #poet #nojotohindipoetry #examhallscenes #myexperience
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited