Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आपदा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आपदा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमानव जनित आपदा क्या है, आपदा प्रबंधन क्या है, मानवकृत आपदा क्या है, आपदा के प्रकार, आपदा का अर्थ,

  • 16 Followers
  • 48 Stories

Raj

Pankaj Singh Chawla

आशा का दीप जगाए रखना, 
इक-दुजे से जिस्मानी दूरी बनाए रखना,
दिलो की करीबी बनाए रखना,
संयम से लेना हर निर्णय,
आदेशों का गंभीरता से पालन करना,
समय है एकजुट हो एकता दिखाने का,
छोटी सी बात समझ कर नादानी मत करना,
खुद का बचाव दूसरे का बचाव,
इसीलिए हाथ जोड़ करता हूँ विनती,
विश्व संकट की घड़ी में थोड़ी भी लापरवाही मत करना।। #बचाव #safety #world #आपदा #yqbaba #yqdidi #selfdistruction  #pchawla16

Agrawal Vinay Vinayak

चैती #छठपूजा महापर्व 2020 अपने घर में ही छठ पूजा कार्यक्रम सम्पन्न करें। और छठ मइया से प्रथान करें कि इस मुश्किल #आपदा से हमें बचाएं । 🙏🙏🙏 जय छठ मइया 🙏🙏 #Chattpuja #bihari #yqvinayvinayak #Festival #yqbaba #yqdidi

read more
चैती छठ महापर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं
छठ मइया से प्रथान करें कि इस मुश्किल आपदा से हमें बचाएं ।
🙏🙏जय छठ मइया 🙏🙏 चैती #छठपूजा महापर्व 2020
अपने घर में ही छठ पूजा कार्यक्रम सम्पन्न करें।
और छठ मइया से प्रथान करें कि इस मुश्किल #आपदा से हमें बचाएं । 🙏🙏🙏
जय छठ मइया 🙏🙏
#chattpuja #bihari #yqvinayvinayak #festival #yqbaba #yqdidi

SHAYAR (RK)

मेरी_कहानी🥀 #आपदा WritingPrompt Nojoto Love Shayari

read more

Anamika Nautiyal

सुनामियाँ नहीं आती केवल समंदरों में
कुछ प्रलय आती है गिर कंदराओ में

चट्टाने टूट बिखर पड़ती है
प्रकृति तांडव दिखाती है
मुट्ठी से फिसलती रेत की तरह
ये क़ीमती जान चली जाती है

भरभरा गिर पड़ती है बहुमंजिला इमारते
आदमी की क्या बिसात रह जाती है
फूल से तोड़ दी हो पंखुडियाँ जैसे
फिर कभी नहीं जुड़ पाती हैं।

किसी की संताने किसी की माँ
हमेशा के लिए बिछड़ जाती है

प्रलय और विध्वंस के निशान
 चारों तरफ़ नज़र आते हैं
तबाही के साथ कुछ सपने कुछ अरमान 
सब के सब हमेशा के लिए नष्ट हो जाते हैं

कचोटता है हृदय स्वयं की हुई गलतियों पर 
टूटे सपने काँच की तरह बरबस जख़्म कुरेदते हैं
मिट जाता है सब कुछ बाद में हाथ मलता रह जाता है
पहुँचाकर प्रकृति को नुक़सान बाद में मानव पछताता है। 

#आपदा 
#अनाम 
#अनाम_ख़्याल 
#lifelessons 
#केदारनाथ_आपदा

Ek villain

#आपदा को अफसर समझने की आदत #Nofear

read more
इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि रूस के भीषण आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन में फंसे भारतीय विशेष रूप से वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए हमारे हजारों छात्र मुश्किल में है यह देते हैं कि उन्हें वहां से निकालने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है यह भी सही है कि कहीं कहीं यूक्रेन की पुलिस और सेना भारतीय छात्रों को बाहर निकालने में मदद करने की बजाय उन्हें परेशान कर रही है कुछ मामले में उनसे मारपीट की घटना सामने आई है लेकिन यह जानना भी जरूरी है कि जब यूक्रेन में भारतीय दूतावास सकते हैं और ऑपरेशन गंगा के तहत चार केंद्रीय मंत्रियों को उसके पड़ोसी देश में भेजा गया तब अन्य देशों से अपने लोगों को निकालने के लिए क्या कर रहे हैं मैं कुछ नहीं कर रहे हैं अमेरिका ने अपने लोगों से कहा है कि वह यूक्रेन से निकालने की व्यवस्था खुद करें ब्रिटेन और जर्मनी ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं ब्रिटेन तो अपना दूतावास की भी से हटाकर पोलैंड की निकटता शर्मिला गया है चीन ने भारत की तरह अपने छात्रों से कहा है कि चीनी दवाई लेकर पड़ोसी देशों में पहुंच जाएं लेकिन उसके प्रभु उसके समर्थन में खुलकर खड़े होने के बावजूद लोग चीनी छात्रों से पीछे पड़ रहे हैं इससे चीन के एडवाइजर वापस लेने के साथ यह भी कहना है बड़ा कि अपनी पहचान उजागर करने से बचें जिंक में करीब 4 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं जबकि जा रहे हैं समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें अपने दूतावास बंद कर दिए हैं अच्छा होता कि हमारे छात्र यूक्रेन से तभी निकलना शुरु कर देते जब वहां के भारतीय दूतावास ने 15 फरवरी को यह एडवाइजरी जारी की थी कि जिन छात्रों के लिए यहां रहना जरूरी ना हो वह निकल जाएं अरे दिनों से फ्लाइट की कमी को देखते हुए यह सूचित किया कि अमुक लाइट उपलब्ध नहीं है

©Ek villain #आपदा को अफसर समझने की आदत

#Nofear

Kumar Manoj Naveen

#आपदा में अवसर # #seashore

read more
आपदा में अवसर

आइए आपदा में अवसर तलाशने वालो का कुछ नाम रखते हैं।
इन्हें गिद्ध कहे,नहीं गिद्ध कहाँ अपनो का मांस खाते है? 
कुत्ता कहे तो ये नाइंसाफी होगी,कम से कम मालिक संग तो वफादार होते हैं।
भेड़िया भी नहीं कह सकते,भेड़िए भी झुंड का साथ देते हैं। 
शेर,बाघ,चीता तो कत्तई नहीं,वो तो सामने से शिकार करते हैं।
राक्षस थोड़ा ठीक है पर ऐसे में दानवीर राजा बलि जैसे महाबीरों का भी अपमान करते हैं।
ऐसे मानवों का क्या नाम रखे,जो खुद इंसानो के रक्त का पान करते हैं?
इंसान होके इंसानियत का सीना तार-तार करते हैं।
सांसो की रक्षा के बदले,सांसो का व्यापार करते हैं।
दवा की जरूरत वक्त,दवाओं का कालाबाजार करते हैं। 
ज़िन्दगी बचाने के बजाय,मौत का उपहार देते हैं।
फिर एक नाम मेरे ज़ेहन में आया,शायद आप भी इत्तेफाक रखते हैं। 
 इन इंसानी रक्तपिपासुओं का नाम हम नरपिशाच रखते हैं।। 
 ****नवीन कुमार पाठक ****

©Kumar Manoj #आपदा में अवसर #

#seashore

feeling

करनी चाहिए थी आपदा से लड़ाई !!

करने लगे हैं  "आपदा में"   कमाई !!

©feeling #आपदा #अवसर #मदद #मददगार #अवसरवादी #शैतान #जिंदगी #वायरस

माही मुन्तज़िर

मेरे देश की 
यही विडम्बना है ,
दर्द कितना भी हो ,
दिल बहला ही देते है।
✍️✍️माही #Heart  #आपदा

Janshruti

https://nishsnik.blogspot.com/2019/10/blog-post_4.html ''हाय! आपदा,हाय-हाय प्रबंधक'' चलों सरकार को सब मिलकर कहते है सिर्फ मुआवजा जान की कीमत हो नही सकता नेताजी ये आपके कुकर्मों को धो नही सकता करवाना चाहिए जब आपको काम आपने किया अपनी कोठियों में आराम

read more
 https://nishsnik.blogspot.com/2019/10/blog-post_4.html
 ''हाय! आपदा,हाय-हाय प्रबंधक''

चलों सरकार को सब मिलकर कहते है
सिर्फ मुआवजा जान की कीमत हो नही सकता 
नेताजी ये आपके कुकर्मों को धो नही सकता 
करवाना चाहिए जब आपको काम 
आपने किया अपनी कोठियों में आराम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile