Find the Best राहीma Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Anees "Rahi"
White हटती नहीं है आंखें दर से तेरे इंतज़ार में रातें गुज़ार रहे है तनहा हम तेरे प्यार में आ अब फिर से शुरू करे इश्क़ हम दोनों ज़िन्दगी ख़राब हुई जा रही है तकरार में ©Anees "Rahi" #Couple #इश्क़ #फिरसे_इश्क़ #राहीma
#Couple #इश्क़ #फिरसे_इश्क़ #राहीma
read moreAnees "Rahi"
एक दरीचे को मैं खड़ा तांक रहा था वहीं खिड़की से कोई झांक रहा था एक अरसे से बंद थे उस घर के दर कब से उस गली की छान ख़ाक रहा था यूं ही शाय़द वो छुप कर रहा है मुझसे मेरी हिम्मत मेरा सब्र वो आंक रहा था जुदाई तो मौत के मुहाने पर ले आई मुझे इश्क़ ही मेरी जिस़्त का रथ हांक रहा था ©Anees Rahi #Glazing #खिड़की #यादें #राहीma
Anees "Rahi"
White जम्हूरियत का है ज़श्न चल वोट करें आज न कोई और शगल चल वोट करें हाथ से हाथ पकड़ चल वोट करें दिल से दिल मिला चल वोट करें मुल्क़ की तरक्की खातिर चल वोट करें नफ़रतों पर चोट खातिर चल वोट करें सरकार की है गुज़ारिश चल वोट करें सरकार नयी है बनानी चल वोट करें लोकतंत्र पर न आए आंच चल वोट करें मतदान है अधिकार, कर्त्तव्य भी चल वोट करें ©Anees Rahi #voting #election2024 #राहीma
Anees "Rahi"
पूछो जरा दिल से ये दिल क्यों रो रहा है दर्द अगर हुआ तो ये दर्द क्यों हो रहा है गुज़र गया है तुफान खुर्द बुर्द करके सब हवा से उलझने का मलाल क्यों हो रहा है ढ़ेर लगा हुआ है और मलबा पड़ा हुआ है कुरेद कर यादों को अपनी क्यों रो रहा है तलाश खुद की करता हुआ चल 'राही' मंज़िल अब आ गयी तो क्यों सो रहा है ©Anees Rahi #safar #राहीma #दिल #दर्द
Anees "Rahi"
White एक सफ़र ने हर पल की रहनुमाई की आज़ की रहनुमाई की कल की रहनुमाई की सफ़र था अयोध्या से लंका तक और वापसी जीने की रहनुमाई की मरने की रहनुमाई की ©Anees Rahi #ramnavmi #राहीma
Anees "Rahi"
सुना है सूरज न निकलता है न छिपता है उसे रौशनी फैलानी होती है सारे जहान में इसलिए वो इधर उधर भटकता रहता है मैं रहता हूं जहां वहीं से कुछ दूर एक जगह का नाम रखा गया है सन सैट प्वाईंट, छिपता हुआ जहां से पहाड़ी के पीछे, नज़र आता है सूरज नज़ारा करते हैं लोग डूबते सूरज का मगर वहीं से नज़र आता उगता सूरज मगर यहां सन राइज प्वाइंट नहीं है चुंकि उगते सूरज का खूबसूरत नजारा देखने के लिए जल्दी उठना पड़ता है निकलना होता है घर से अल सुबह दूर करने आता है वो रोज अंधियारा मुझे पसंद है उगते सूरज का नज़ारा #राहीma ©Anees Rahi #उगतासूरज #राहीma
Anees "Rahi"
हिज़्र की रात में आशिक़ की तड़फ एक तरफ़ ©Anees Rahi #राहीma #हिज़्र #दर्द
Anees "Rahi"
खुशनुमा इस जहान को हम बनायेंगे ख़ामोश लबों पर नई मुस्कान लायेंगें दिमागों को हल्का दिलों को मजबूत करों नफ़रतों से टकराओं तुफानों से अब न डरों गुमनामी बस बहुत हुई अब तो नाम हो मुस्तकबिल हो रौशन अब ऐसा काम हो ©Anees Rahi #खुशनुमा #प्यार #राहीma #writing
Anees "Rahi"
छिपें है यहीं, आस्तीन में कहीं, हिलाओं तो सही ख़ुशी अपने दिल की ज़माने से जताओं तो सही देखना फिर से जख़्म नये पाओगे अपनों से बचकर तुम कहां जाओगे #राहीma ©Anees Rahi #आस्तीन_के_साँप #राहीma
Anees "Rahi"
हाइकु १. उड़ेल रंग छा जाएं दिलों पर मलाल जाए २. हरा या लाल ये भेद मत पाल रंग रंग है ,३. गालों पे रंग ह्रदय में उमंग मस्त मलंग ©Anees Rahi #राहीma #रंग #हरा #लाल