Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best background_photography_ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best background_photography_ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutbackground images with quotes, quotes with white background, murari love background music, love background images, tik tok popluar sad shayari background music download,

  • 1 Followers
  • 3 Stories

Aarchi Advani Saini

Aarchi Advani Saini

आजादी भूल रहे हो तुम कुछ लगता आजादी के बारे में कितना जोश भरा था उस इन्कलाब के नारे में काले बादल से छाए थे जब चमकी एक किरण उजाले की फिर एक जुट होकर किया उजाला और लाठी आगे कर दी बापू ने मिला सहारा जिसको थी जरूरत तब सहारे की

read more
आजादी

भूल रहे हो तुम कुछ लगता आजादी के बारे में कितना जोश भरा था 
उस इन्कलाब के नारे में

काले बादल से छाए थे 
जब चमकी एक किरण उजाले की फिर एक जुट होकर किया उजाला

और लाठी आगे कर दी बापू ने मिला सहारा जिसको थी 
जरूरत तब सहारे की

उठकर लोगों ने उठा दिया जो बैठ पेश हुकूमत करते थे

उठी नहीं आवाज कभी जो, तो हमको अपना गुलाम समझते थे 
वो साले अंग्रेजी कुत्ते इस देश को अपने बाप की जागीर समझते थे

तूफ़ानी सी लहर थी मानो भीड़ थी 
लाखों में मर मिटने को राजी थी आजादी की भूख थी 
सबको फिर नया इतिहास लिखा तब सबकी एक कहानी थी।।

तुम तो देखो भूल गए हो सबकी 
ये कुरवानिया नानी ने क्या बंद कर दी सुनाना आजादी की वो कहानियां

अपना फर्ज तुम अर्पण करके निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करके अवसर है
 ये पास तुम्हारे कहलाओ भारत मां के बेटी बेटा बनके...

©Aarchi Advani आजादी

भूल रहे हो तुम कुछ लगता आजादी के बारे में कितना जोश भरा था उस इन्कलाब के नारे में

काले बादल से छाए थे जब चमकी एक किरण उजाले की फिर एक जुट होकर किया उजाला

और लाठी आगे कर दी बापू ने मिला सहारा जिसको थी जरूरत तब सहारे की

Aarchi Advani Saini

तेरा मुझे दूर से देखना, तो मेरा तेरी उन आंखों को झट पकड़ लेना, मुझे यकीनन अच्छा लगता था। तेरा मुझसे प्यार से 'तुम कैसी हो' पूछना, और मेरा मुस्करा कर तेरा हाथ बीचना, मुझे अच्छा लगता था ।

read more
तेरा मुझे दूर से देखना, 
तो मेरा तेरी उन आंखों को झट पकड़ लेना, 
मुझे यकीनन अच्छा लगता था।

तेरा मुझसे प्यार से 'तुम कैसी हो' पूछना,
और मेरा मुस्करा कर तेरा हाथ बीचना,
मुझे अच्छा लगता था ।

तेरा मुझे देख कर अपने बालों में हाथ फ़ेरना ,
और फिर मेरे पूछने पर 'तेरे लिए कौन सवारेगा' कहकर बात पलटा देना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा अपने दोस्तों से कहकर मेरे बारे मे पूछवाना,
और मेरा सब जानते हुए भी बोलना की 'वो नहीं आयी आज',
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा मुझसे छोटी छोटी बातों पर नाराज हो जाना, 
और फिर मेरा तुझे छेड़ कर मनाना,
मुझे अच्छा लगता था।

तेरा पूरी क्लास के सामने मुझे बचाना,
और मेरा तुझे आँखों ही आँखों में शुक्रिया करना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा मुझसे बार बार पूछना "ये क्या लिखा है यार! अपनी गंदी लिखावट को तू खुद ही समझ" कहकर छेड़ना ,
और मेरा झट से उठकर तेरे पास बैठ जाना और आँखों में देखकर सब पढ़ जाना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा बड़े लड़कों के साथ झगड़ना ,
और मेरा सबके सामने आकर तुझे रोते हुए गले लगा लेना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा धूप में मैच खेलकर थक जाना, 
और मेरा कैन्टीन के पीछे समोसा और कोक लेकर तेरा इन्तेज़ार करना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

हाँ जानती हूँ परेशान किया करती थी तुझे, 
बार बार ज़ोर से "मुझे भी एक बॉल खेलने दे ना" चिल्ला कर!
पर, 
तेरा मुझे प्यार से वालीबॉल खेलना सीखाना,
और मेरा बॉल से ज्यादा तुझे देखते रहना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

हाँ अच्छा लगता था, 
सब कुछ अच्छा लगता था, 
मेरे मुंह से ना कुछ कहना,
और तेरा उन अनकही बातों को भी समझ जाना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

"पर क्या तुझे भी अच्छा लगता होगा?"
"पर क्या तुझे भी मेरा एहसास खास लगता होगा?"
जाना ! आजतक इन्हीं सवालों में उलझी रहती हूँ, 
कि क्या तुझे भी अच्छा लगता होगा ,
कि क्या तुझे भी मेरा एहसास खास लगता होगा ?

©Aarchi Advani तेरा मुझे दूर से देखना, 
तो मेरा तेरी उन आंखों को झट पकड़ लेना, 
मुझे यकीनन अच्छा लगता था।

तेरा मुझसे प्यार से 'तुम कैसी हो' पूछना,
और मेरा मुस्करा कर तेरा हाथ बीचना,
मुझे अच्छा लगता था ।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile