Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पढ़ाओ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पढ़ाओ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शायरी, बचाओ बेटी पढ़ाओ का चित्र दिखाइए, पढ़ाओ बेटी बचाओ का नाटक, पढ़ाओ बच्चों को, 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कविता इन हिंदी',

  • 6 Followers
  • 41 Stories

Ajay Sharma

#OpenPoetry बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

read more
#OpenPoetry बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

आसमान पर कितने परींदे 
उड़ रहे है पंख पसारे
जमी पे खड़े हम
उन्हें कब तक निहारे
दो मौका हमे भी उडने का
ताकि हम भी अपना जीवन सवारे

तुम्हें क्या लगता है
कूल तुमसे आगे बढ़ता है
पर तुम क्यो ये भूल जाते हो
हमारे सहयोग से ही 
तुम अपने कूल का वंश पाते हो

तुम्हें लगता है 
बेटी पढाकर क्या होगा
पर अपने घर 
किसी की पढ़ी लिखी बेटी ही 
लाना चाहते हो

तो बताओ 
अगर कोई बेटी नही पढ़ाएग
तो तुम कहां से अपने घर
पढ़ी लिखी बहू लाओगे

तभी तो दोस्तों
हम सबसे कहते है
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
और
दूसरे के घर को रौशन कर जाओ 
और
अपने घर रौशनी  लाओ । #OpenPoetry बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

Ganga Singh Negi Gangadhar

read more
____कोई तो बचाओ मुझे ___--

दोषी कोन है दोषी कोन है ढूढ रहे
दोषी रोड पर आम खुला घूम रहे
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बोल रहे
देश मै बलात्कार देखो रोज हो रहे

बाप रो रहा माँ रो रही नेता सो रहे
देखो देश की बेटी रोज शिकार हो रहे
किसको क्या बोलू ये हम सोच रहे
देखो मुजरिम हर रोड पर घुम रहे

बच्ची को भी अब बलात्कारी छोड़ ना रहे
कैसे शिकारी देश मै हर जगह पल रहे
सुन लो अब कोई बेटियों की पुकार रहे
कोई पीड़ा समझो बेटियों की वो मर रहे

आखिर क्यू बेटियों के सरे आम रेप हो रहे
डर लगता है अब खूल्ले आम गैंगरेप हो रहे
देश के नेता देखो अब भी गहरी नीद सो रहे
भाषण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गीत गा रहे

@@गंगा सिंह नेगी गंगाधर पहाड़ी # #

Prahlad Sharma

for gil life

read more
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नहीं ,
बेटे को पढ़ाओ बेटे को समझाओ
 किसी कि बहन बेटी की इज्जत ना करे तो 
उन्हें  थप्पड़ लगाओ for gil life

Prahlad Sharma

for gil life

read more
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नहीं ,
बेटे को पढ़ाओ बेटे को समझाओ
 किसी कि बहन बेटी की इज्जत ना करे तो 
उन्हें  थप्पड़ लगाओ for gil life

Yougesh Sharma

read more
लाज कल भी नही थी,लाज आज भी नही है।

नाज कल भी नही थी नाज आज भी नही है

बेटी पढ़ाओ बेटी बढाओ कहने तक सीमित।

सुरक्षित कल भी नही थी सुरक्षित आज भी नही है। 

प्रिया@गुरदासपुर@पंजालाज कल भी नही थी,लाज आज भी नही है।

नाज कल भी नही थी नाज आज भी नही है

बेटी पढ़ाओ बेटी बढाओ कहने तक सीमित।

सुरक्ष्त कल भी नही थी सुरक्षित आज भी नही है। 

प्रिया@गुरदासपुर@पंजाब

ikadashi tripathi

बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के इस अभियान में. क्या याद है बेटियों को भी अपना दायित्व या भूल गई सभी संस्कृति और मर्यादा को.. मां बाप के विश्वास को धोखा दे भाग गई उस युवक के साथ जिसके साथ नहीं गुजारे 2 दिन और 4 रात  हो गया प्यार उससे एक ही वर्ष में इतना  जो मां बाप से ना हो पाया इन 20 वर्ष में जितना  बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के इस अभियान में

read more
 बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के इस अभियान में. क्या याद है बेटियों को भी अपना दायित्व
या भूल गई सभी संस्कृति और मर्यादा को..
मां बाप के विश्वास को धोखा दे
भाग गई उस युवक के साथ
जिसके साथ नहीं गुजारे 2 दिन और 4 रात 
हो गया प्यार उससे एक ही वर्ष में इतना 
जो मां बाप से ना हो पाया इन 20 वर्ष में जितना 
बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के इस अभियान में

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile