Find the Best इच्छाओं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइच्छाओं के गाने, इच्छाओं में, इच्छाओं पर शायरी, इच्छाओं का अर्थ, इच्छाओं का दोहरा संयोग,
Vinita pahadi Uttrakhand,
क्या आप जानते हैं ऐसा सब के साथ होता है ©Vinita pahadi uttrakhand vinitawritter #इच्छाओं #का #अन्त #नहीं 💐
पूर्वार्थ
ख़्याल कुछ ऐसे भी...⊙ विवाह होना...एकमात्र संगम नहीं होता... प्रेम संगम तो तब है...जब #मैं_पुकारूँ और... तुम्हें आभास हो जाये...प्रेम को… एक नये #रिश्ते के...समर्पण में जो मिले वो सुख... आपसे मैं केवल #योगदान चाहता हूँ... #प्रेम_नहीं...! प्रेम स्वयं एक दिन अवश्य...इस योगदान को... एक गहरे रिश्ते में बाँध देगा...वो बँधन किसी… #समाज से न डरेगा...अपितु वो अपने आप में एक... स्वतंत्र पक्षी की भाँति होगा...जिसका गगन… हम दोनों के भीतर...छिपी हुई #इच्छाओं में व्यक्त होगा... दिखेगा... अनुभव होगा...! उस दिन समझ लेना...हमारा रिश्ता अमर हो जायेगा... ना तुम्हें फिर मुझसे...मिलने की आवश्यकता होगी... ना मुझे तुमसे मिलने की...कोई #अपेक्षा_रहेगी... तब मान लेना...हमने एक दूसरे के लिये... केवल जीवन ही नहीं...अपितु अपनी #सम्पूर्णता से... स्वयं को समर्पण कर दिया है…ठीक उसी प्रकार से… “जिस प्रकार से…घना #वृक्ष अपने पत्तों से... गर्मी के दिनों में…छाँव देकर आराम देता है... उसी प्रकार #शीत रीतु में...वही पेड़ की कुछ टहनियाँ और पत्ते... हमें जलकर अपने ताप से...उस बहती शीत लहर में… स्वस्थ और कुशल रखकर…हमें #सुख प्रदान करती हैं... सम्पूर्णता मात्र यहीं से तो होकर...#समर्पण की #पहचान बनाती है ॥ #विचार_कीजिये✍️♥️🧔🏻 ©पूर्वार्थ #Love #मैरिज
Love #मैरिज
read moreAnamika
और ... एक बार फिर अपनी इच्छाओं की लोई बेलकर तवें पर सेंक दी उसने.. #फिरसे #इच्छाओं की कभी कद्र न करी अपनों ने, न जाना मन के उसको, इज्जत न दी किसी ने.. #तवें पर सेंक दी मन की चाहत सारी , अपनों से ही होती रही आहत बारी बारी ... #yqdeepfeelings #tulikagarg #yqaurat
#फिरसे #इच्छाओं की कभी कद्र न करी अपनों ने, न जाना मन के उसको, इज्जत न दी किसी ने.. #तवें पर सेंक दी मन की चाहत सारी , अपनों से ही होती रही आहत बारी बारी ... #yqdeepfeelings #TulikaGarg #yqaurat
read moreAdv Rudra varshney
हमारी इच्छाओं से ज्यादा सुंदर ईश्वर की योजना होती है । varshneyrudra ~~rudrap हमारी #इच्छाओं से ज्यादा सुंदर #ईश्वर की #योजना होती है । #varshneyrudra #rudrap #thought #Nojoto #love #WomensDay #WomensDay2020
हमारी #इच्छाओं से ज्यादा सुंदर #ईश्वर की #योजना होती है । #varshneyrudra #rudrap #thought #Love #womensday #womensday2020
read morev s p kesariya
छोटी छोटी #खुशियां ही तो जीने का #सहारा बनती हैं #इच्छाओं का क्या ! वो तो पल पल #बदलती हैं...
Rameshwar gupta
उलझनों की रेल आना जाना लगा हुआ है,ये उलझनों की रेल है ताना बाना बुनते सपने ,पटरी पर ना इसका मेल है रफ्ता रफ्ता लगा हुआ है ये इच्छाओं का खेल है ना सुकून मिला ना ही समझे सुख-दुख का रंग बेमेल है #उलझनोंकीरेल#इच्छाओं
Its Das
मां तुम हो तो ये जग पूरा लगे मुझे, बिन तेरे ये अधूरा लगे मुझे। तुम हो तो सारा जहां लगे अपना, बिन तेरे लगे सब सपना। मां तुमसे मै हूं, तुमसे ये सारा संसार है. गर तुम ना हो तो लगे सब बेकार है। मां तुम वही हो जिसने हमें जन्म देकर पहली कदम चलना सिखाया, मां तुम वही हो जिसकी परवरिश ने हमें सबसे अलग इंसान बनाया हमे याद तो नहीं वो पल जो तूने हमारे लिए खुद जगकर बिताया पर इस पल का एक भी कर्ज चुका पाऊ इतना काबिल तो हमे भगवान भी नहीं बनाया। मां हमने भगवान को तो कभी नहीं देखा , लेकिन तू खुद उसकी रूप है यह आभास हमने तेरे हर लार_ प्यार और त्याग में पाया। हम बच्चों को पता है कि तू चाहे खुद की इच्छाओं को दबाया, पर हमारी हर एक छोटी से छोटी इच्छाओं को पूरा करवाया। मां मैंने एक अकेला सख्स देखा इस जहां में , जिसने मेरे रोने पे मुझसे ज्यादा आंसू बहाया कोई हमें भी निश्चल, निष्वार्थ भाव से प्रेम कर सके, इसलिए हमारे लिए ईश्वर ने तुम्हे बनाया। मां जब भी मैंने तुमसे ये पूछा कि की मै कैसा हूं, तू मेरा राजा बेटा है यह कह कर संसार का सबसे अच्छा बेटा बताया, मां एक बात पूछूं बता ना, आखिर इतना प्रेम करना तुम्हे कहां से आया। मां तूने मुझे सबसे अलग इंसान बनाया। 🙏🙏🙏 #मा (मेरी खुद की रचना) 🥰minaक्षी goyaल 🥰 Soulful Words Lakshmi singh OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) Nazma Shabnam
#मा (मेरी खुद की रचना) 🥰minaक्षी goyaल 🥰 Soulful Words Lakshmi singh OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) Nazma Shabnam
read morePrem Nirala
आज़ चुनौतियाँ बहुत हैं विकल्प उतने ही कम पर्याप्त समय, और उम्मीदें बहुत ज्यादा और भला हो भी क्यूँ न, जैसे एक किसान को बारिश का इन्तज़ार किसान हम नहीं हैं, कोई और हैं, खुद कि इच्छाओं को मैंने कब के ताखों पर रख दिए हैं पूरी हुई इन इच्छाओं से कल किसी के चेहरें खिल उठेंगे और मुझसे उसे मेरा होने का एक वास्तविक वज़ूद मानों जैसे बंज़र ज़मीं पर लहलहाते फ़सल एक बाँझ के पालने में पूत रातों के ख्वाबों में एक अच्छी नींद ज़ो हर शाम मुझे हर आखरी कोशिश तक डराती हैं कि, बहन की शादी के रक्खे पैसे कब तक खर्च होंगे यकींन मानिए एक आईंना ही हैं ज़ो मुझे मेरे होने का हर वक्त एक सुंदर ख़्वाब दिखाता हैं! prem_nirala_ #struggle_
Silent Waves
कमी बेटे का ख्याल रखती है। दिन भर उस के कार्य करती है। विपत्ता की घड़ी में उसे अपने आँचल में छुपा लेती है। उसी के सपनों के पूरा होने की दुआ करती है। अपनी इच्छाओं का गला दबा कर उसी की इच्छाओं में ही अपनी प्रसन्नता ढूँढती है। उसके बेटे को कोई कमी महसूस ना हो, इस बात का वह पूरा ख़्याल रखती है। परंतु उस के ज़रा सा चूकने पर, वह कह ही देता है,"माँ, फिर भी कमी तो रह ही जाती है।" #nojoto #hindipoem
nojoto #HindiPoem
read more