Find the Best चीरहरण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutdosti चीरहरण, 'mahabharat चीरहरण', भूपति चीरहरण,
Cwam Xharma
#मणिपुर #चीरहरण भारत माता की जय कहते कहते पहले सर फक्र से तन जाता था, पर अब भारत में मां शब्द मिलाने से ही शर्म से सर झुक जाता हैं पहले पढ़ते थे किस्सा द्रौपदी का तो तन मन में गुस्सा बढ़ जाता था पर ना जाने क्यों अब देख दुःशासन इस धरती के कोई कृष्ण क्यों नहीं महाभारत का बिगुल बजाता हैं क्या अब भी धृतराष्ट्र बने रहेंगे ये सत्ताधीश आंखो वाले क्या सत्ता के दबाव में बस खामोश रहेंगे भीष्म अटल ब्रम्हचारी कर्तव्यों वाले क्या भूल गए अंजाम उन सबका जो भी चीरहरण के हिस्सा थे या क्या हश्र हुआ था उन अफगानों का जो चिल्लाते दुख्तरे हिन्दोस्तान: नीलामे दो दीनार का किस्सा थे गर अब भी इतिहास से तुम सीख नहीं लोगे माटी में मिल जाओगे फिर ना कभी पनपोगे गर मर्यादा को लांघे कोई तो मौन नहीं फिर रहा जाता हैं मां बेटी की अस्मत खातिर किया अधर्म भी इतिहास में धर्म कहा जाता हैं याद रहे देवी को पूजने वाली इस माटी में ऐसे दानव का ना कोई अवशेष रहें सत्ता रहें ना रहें हाथों में पर दुःशासन वध होता रहें जब तक इतिहास के पन्नो में भारत देश रहे.. ✍️पं. शिवम् शर्मा ख़ुदरंग✍️ रूरा कानपुर देहात ©Cwam Xharma
Insprational Qoute
द्रोपद दुलारी द्रोपदी ********************* चिर-कुमारी द्रोपदी द्रुपद दुलारी, यज्ञ से जन्मी याज्ञसेनी कहलाई, पंच कन्याओं में से वो ही एक है, वही सुंदरता की मूरत है बताई। सम्पूर्ण रचना अनुशीर्षक में पढ़े। द्रोपद दुलारी द्रोपदी ********************* चिर-कुमारी द्रोपदी द्रुपद दुलारी, यज्ञ से जन्मी याज्ञसेनी कहलाई, पंच कन्याओं में से वो ही एक है, वही सुंदरता की मूरत है बताई, धन धन्यता से ये नार भरपूर है, मान से हो दीन आज मजबूर है,
द्रोपद दुलारी द्रोपदी ********************* चिर-कुमारी द्रोपदी द्रुपद दुलारी, यज्ञ से जन्मी याज्ञसेनी कहलाई, पंच कन्याओं में से वो ही एक है, वही सुंदरता की मूरत है बताई, धन धन्यता से ये नार भरपूर है, मान से हो दीन आज मजबूर है,
read moreAnjali Raj
अपनी हो बहन तो रक्षा का वचन! दूजे की बहन तो उसका चीर हरण? ये कैसी दुनिया है भाई? कैसा है ये रक्षाबंधन? #YQdidi #रक्षाबन्धन #वचन #भाईबहन #वचन #चीरहरण #अंजलिउवाच
#yqdidi #रक्षाबन्धन #वचन #भाईबहन #वचन #चीरहरण #अंजलिउवाच
read moreManoj Chauhan
चीरहरण करता दुस्सासन , फिर भी कुछ ना बोलेगी... सभा भरी है ये गूँगों से, मुख ये कैसे खोलेगी.... हे पांचाली तुझे भेड़िये, नोंच नोंचकर खाएंगे.... अपने खुद तू वस्त्र बचा, ना मधुसूदन अब आएंगे... शायद छाती चीर दुष्ट की, रक्त नहीं ला पायेगा... संभव है रणवीर भीम अब, कौरव ही कहलायेगा ।। शायद अब ना ले पायेगा , बदला उन अपमानों का... अर्जुन का गांडीव नहीं, प्यासा होगा अब प्राणों का ।। धर्मराज भी अब कलयुग में, कब तक धर्म बचाएगा.... फिर से किसी रोज अबला पर, चौंसर खेला जाएगा।। अंधा सिंहासन अब किंचित, जानबूझकर कर अंधा है.... नग्न हो रही नारी पर ना, लेशमात्र शर्मिंदा है।। तेरी रक्षा करने वाले ,अपने रण तक सीमित हैं.... पीड़ा हरने वाले शायद, मन ही मन में पीड़ित हैं ।। वस्तु तुझे समझकर , तेरी बोली पुनः लगाएंगे.... अपने खुद तू वस्त्र बचा, ना मधुसूदन अब आएंगे.... अपने खुद तू वस्त्र बचा, ना मधुसूदन अब आएंगे.... #चीरहरण #Flute #Rape #Harassment
#चीरहरण #Flute #Rape #Harassment
read moreManoj Chauhan
चीरहरण करता दुस्सासन , फिर भी कुछ ना बोलेगी... सभा भरी है ये गूँगों से, मुख ये कैसे खोलेगी.... हे पांचाली तुझे भेड़िये, नोंच नोंचकर खाएंगे.... अपने खुद तू वस्त्र बचा, ना मधुसूदन अब आएंगे... शायद छाती चीर दुस्ट की, रक्त नहीं ला पायेगा... संभव है रणवीर भीम अब, कौरव ही कहलायेगा.... शायद अब ना ले पायेगा , बदला उन अपमानों का... अर्जुन का गांडीव नहीं, प्यासा होगा अब प्राणों का.... धर्मराज भी अब कलयुग में, कब तक धर्म बचाएगा.... फिर से किसी रोज अबला पर, चौंसर खेला जाएगा.... अंधा सिंहासन अब किंचित, जानबूझकर कर अंधा है.... नग्न हो रही नारी पर ना, लेशमात्र शर्मिंदा है..... वस्तु तुझे समझकर , तेरी बोली पुनः लगाएंगे.... अपने खुद तू वस्त्र बचा, ना मधुसूदन अब आएंगे.... अपने खुद तू वस्त्र बचा, ना मधुसूदन अब आएंगे... #चीरहरण pooja negi# Sana Kapoor Kanika Girdhari Kalyani Shukla Renu Sihag
#चीरहरण pooja negi# Sana Kapoor Kanika Girdhari Kalyani Shukla Renu Sihag
read moreअंकित दुबे
आज भँवर में फसी हुई देखो एक अबला नारी है राजनीति में चीरहरण की फिर से अब तैयारी है। आजम बने दुशाशन , फिर से सभा सजा के बैठे हैं देकर बयान भद्दा सा वह सीना तान कर ऐंठे हैं। मुँह बंद करना आजम का अब तो बहुत जरुरी है मर्द वही चुपचाप खड़े हैं जिनके हाथ में चुरी है। ना शर्म है बांकी आजम में, ना तो कोई मलाल है आजम के जो साथ खड़े हैं सबसे बड़े दलाल हैं। चीरहरण में दुश्शासन का जो साथ निभाने आएँगे इतिहासों के पन्नो में वे सब कायर कहलाएंगे । लक्ष्मीबाई के तलवारों की खनक सुनानी ही होगी खिलजी के औलाद को नानी याद दिलानी ही होगी। जौहर का अध्याय न भारत में अब बांटा जाएगा फिर अपमान हुआ नारी का सीधा जीभ ही काटा जाएगा। कवि ~ अंकित दुबे #againstaazamkhan#suportjayaparda#stopvoilence
Prem arya
Hindi SMS shayari भीड़ लगा था, सभा लगी थी, बड़े-बड़े धर्मी थे बैठे, राजा-महाराजा, ज्ञानी से लेकर सारे अभिमानी थे बैठे, बीच दरबार मे पिता-चाचा के सामने जुए का था खेल चला, राज-पाठ, इंद्रप्रस्थ,भाइयो औऱ खुद को भी युधिष्टर हार चला, अब होना था कुछ ऐसा जो बड़ा ही अचंभा था, बैठ जुए में बीच सभा मे एक नारी का दांव लगा, देखते ही देखते जुए में धर्मराज पत्नी को हार गया, काहे का धर्मराज जो पत्नी को दांव लगाता है, अधर्मी दुर्योधन द्रौपदी के अस्मत की खिल्ली उड़ाता है, बीच सभा मे बैठा बलशाली पांडव हाथ मला रह जाता है, भीम गदा औऱ अर्जुन का धनुष भी काम ना आता है, चाचा-ताऊ, ससुर सारे बस पात्र बने रहते है, बीच सभा मे ख़ुद की बहू का चिर-हरण देखते है, वो तो प्रभु कृष्ण थे जिसने भक्तन का मान बढ़ाया, औऱ एक नारी की अस्मत तार-तार होने से बचाया!! #NojotoQuote #द्रौपदी #चीरहरण
Anushka Verma
चीरहरण कर बच्चियों का , कैसी मर्दानगी दिखाते हो ऐसी हरकतें कर बस , कलयुगी गंदगी दिखाते हो । ना उम्र का लिहाज़ , ना मायने रखते ज़ज़्बात बस दोष कपड़ों का तुम हर बार हमपे लगाते हो । चीरहरण कर बच्चियों का , कैसी मर्दानगी दिखाते हो । इज़्ज़त कुत्तों की ऎसे मर्दों से ज़्यादा है कर्म कुत्तोँ से भी बत्तर है , कहने को मर्द ये कहलाते है ऎसी हरकतें कर बस , कलयुगी गंदगी दिखाते है । #Woman #Women
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited