Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जादूगरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जादूगरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतेरी जादूगरी, जादूगरी दिखाओ, सुरांची जादूगरी व्याकरण, जादूगरी बकरी, रांची जादूगरी,

  • 11 Followers
  • 10 Stories

Mohan Chouhan Chouhan

Vivek

Nirupa Kumari

दीक्षा

रात किसी जादूगरनी सी है, साजिशें करती है
इसकी आवेश में मामूली से शब्द भयह लगते हैं
और बड़े लफ्ज़ अपना असर खोने लगते हैं
बातें किसी गहरी खाई सी होने लगती हैं 
जिसमे शिकायतें डूबती नजर आती हैं
ख्वाहिशों उमीदों का एक टीला भी बनने लगता है

फिर नींद आती है हमें मनाने, बताने की ये ज़िन्दगी रात सी निराली नहीं
ये रात के हमसफ़र जो आज साथ हैं साथी नहीं
 #रात #जादूगरी 
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqdiary #yqlove #yqquotes

तुषार"आदित्य"

कैसे जाहिर अब #जज़्बात करूँ,आईने!और कितनी बात करूँ। तुझे देखूं या ना तू बता,तेरे ख़याल रुकें तो तुझसे बात करूँ। मोमबत्तियों की शक्ल ले ली है अब तो इन मशालों ने। कोई #चराग़ नज़र आए कहीं तो उससे #रौशनी की बात करूँ। तख्त पर बैठा वो सोचता है,#मिट्टी बेचने की खातिर। सोचता हूँ उसे मिट्टी से मिला कर #ज़मीनी बात करूँ।

read more
कैसे जाहिर अब जज़्बात करूँ,आईने!और कितनी बात करूँ।
तुझे देखूं या ना तू बता,तेरे ख़याल रुकें तो तुझसे बात करूँ।

मोमबत्तियों की शक्ल ले ली है अब तो इन मशालों ने।
कोई चराग़ नज़र आए कहीं तो उससे रौशनी की बात करूँ।

तख्त पर बैठा वो सोचता है,मिट्टी बेचने की खातिर।
सोचता हूँ उसे मिट्टी से मिला कर ज़मीनी बात करूँ।

मेरे शहर की गलियों में सियासी तन्हाइयों का डेरा है।
घर ढूंढने निकलूँ उसका या किसी कश्मीरी की बात करूँ।

आगाज़ तो बहुत सारे दिखाई देते है हर तरफ़।
कोई अंजाम मिले तो फिर जादूगरी की बात करूँ।

ख़ैर छोड़ ये ज़माना, आदित्य अब सोने चल।
फिर कभी तुझसे और, कोई ज़रूरी बात करूँ। कैसे जाहिर अब #जज़्बात करूँ,आईने!और कितनी बात करूँ।
तुझे देखूं या ना तू बता,तेरे ख़याल रुकें तो तुझसे बात करूँ।

मोमबत्तियों की शक्ल ले ली है अब तो इन मशालों ने।
कोई #चराग़ नज़र आए कहीं तो उससे #रौशनी की बात करूँ।

तख्त पर बैठा वो सोचता है,#मिट्टी बेचने की खातिर।
सोचता हूँ उसे मिट्टी से मिला कर #ज़मीनी बात करूँ।

Anamika

लफ़्ज़ों से जादूगरी करूं, तूलिका ऐसी सक्षम नहीं,
रोजमर्रा की जिंदगी को, अंदाजे से परोस देती हूं.. #जादूगरी #लफ्जों
#रोजमर्राकीजिन्दगी 
#परोसती  
#तूलिका 
#योरकोटऔरमैं 
#tulikagarg

YASHVARDHAN

आज सोचा

उनसे अल्फ़ाज़ों की जादूगरी सीखते हैं,

मेहनताना जो बोलेंगी 

सब ख़ुशी-ख़ुशी दे दिया जाएगा,

मुझे क्या पता था एक लफ़्ज़ बोलकर

वो मुझे उम्र भर के लिए कर्ज़दार कर देंगी..




©YASHVARDHAN


















.

©YASHVARDHAN #जादूगरी 💞

#LostInSky

ratar Rajesh raj

#वीडियो जादूगर की #जादूगरी देखें

read more

Vinod Thakur @vinodthakur8498

लफ़्ज़ों की जादूगरी में खुद को,माहिर ना कर सके।
दिल में चाहत तो बहुत थी-मगर, ज़ाहिर ना कर सके।।
मिला आज वो-फिर हमसे, बातें भी हुई... पर
कहना था जो, वो कहने की हिम्मत, फिर ना कर सके।।

©Vinod Thakur #जादूगरी#चाहत

#HappyRoseDay

Vinod Thakur @vinodthakur8498

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile