Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मां_तेरा_कोई_मोल_नही Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मां_तेरा_कोई_मोल_नही Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 16 Followers
  • 17 Stories

Kushal - कुशल

#MothersDay #मां_तेरा_कोई_मोल_नही R Ojha Anshu writer Lalit Saxena Vicky Saini The Janu Show भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Shivani Goyal Anuradha Sharma Ravi Ranjan Kumar Kausik Miss khan

read more

रिंकी✍️

मेरी आंखे नहीं खुलती ।
जब तक तुम्हारी गालियां.....
मेरे कानों तक न आए।
मेरी तो हर सुबह ऐसी ही होती हैं
तुम्हारी डांट और सुबह की चाय ।
मेरे हर कामों में ..…
तुम कमियां निकालती हो...।
नहीं देखती जगह अब भी ,
आता है गुस्सा...
तो डांटने लग जाती हो
सच बताऊं तो बुरा लगता है मुझे
कि मां अब हम बड़े हुए
लेकिन तुम्हारे लिए , हम कब बड़े हुए 
मां.. वो तुम्ही हो 
जो मेरी थाली में , एक रोटी ज्यादा डालती हो
मेरी जरूरतों का ख्याल , मुझसे ज्यादा है तुम्हे
जो सोती नहीं आंखे रात भर वो तुम्हारी है
रात में हट जाए चादर मेरे ऊपर से 
ठंड में वो तुम्ही हो मां
जो मेरे ऊपर डालती हो।
✍️रिंकी ऊर्फ चंद्रविद्या



 #रातकाअफ़साना #मां_की_ममता #मां_तेरा_कोई_मोल_नही  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi    #rzसुबहकेसपने

BINODINI MAHAPATRO

कई रातें गुजरी है माँ के आँचल में खर्राटे ले कर,
आज कई रातें बीत जाती है वही आँचल को याद कर।
पता न था जो आँचल कभी एक कपड़े का टुकड़ा था,
वह कभी सहलाएँगे एक ज़रूरत बन कर ।। #मां_तेरा_कोई_मोल_नही 
#lovemother

santosh bhatt sonu

 मैंने कहा था ना,
तू सबसे खूबसूरत है मेरे लिए
तू भी तो मुझे कहती थी
मैं लाखो में एक हूँ तेरे लिए
फिर जिंदगी की अंगडाइयो ने
हमे क्यो जुदा कर दिया।
मैं गिर गया दुनिया की नजरों में  
बदनामियों की जंजीर से बंधकर
और तुझे सबकी नजर में खुदा कर दिया
अब मैं हूँ दुनिया मे खुद से हारा 
और निगाहे टिकी है जिसपर
तू वो है आसमां का सितारा मैंने कहा था ना माँ


#santosh_bhatt_sonu 
#संतोष_भट्ट_सोनू
#मां_मां_नहीं_ईश्वर_का_रूप_है 
#मां_तेरा_कोई_मोल_नही 
#माँकहतीहै

alex akash

धधक उठी हुई अग्नि की ज्वाल पूछ, तू मुझसे मेरे कर्मों का हिसाब पूछ, उठा तूफ़ान कोई घना, या बादलों की सोर कर, तू बता कोई गलती मेरी, या ये सब फिजूल कह,

read more
धधक उठी हुई अग्नि की ज्वाल पूछ,
तू मुझसे मेरे कर्मों का हिसाब पूछ,

उठा तूफ़ान कोई घना,
या बादलों की सोर कर,
तू बता कोई गलती मेरी,
या ये सब फिजूल कह,

परिंदे से आसमान छीन, 
तू मुझसे मेरा मकान छीन,
जला ख़ाक कर मेरी मेहनत को,
मुझसे तू मेरी पहचान छीन,

मेरी बाकी बचे सपनों का,
कुछ तो ख्याल कर,
मां के साथ बिताए पलों को,
यूं ना बेकार कर,

कर कोई भी तरासदी,
पर मेरी रूह को,
ना तू अपना गुलाम कर,
मेरा सब ले ले,
मेरी मां को तू मेरे नाम कर। 
धधक उठी हुई अग्नि की ज्वाल पूछ,
तू मुझसे मेरे कर्मों का हिसाब पूछ,

उठा तूफ़ान कोई घना,
या बादलों की सोर कर,
तू बता कोई गलती मेरी,
या ये सब फिजूल कह,

Akshit Ojha

मौजूद है डिग्रियां जमाने में  ,
मगर सलीका अपने जिद पर अड़ा है
 क्या तूने फुर्सत से कभी अपने मां को पढा है?🙄
हर इल्म की इबादत है ,और हर लहजे से रूबरू है वो, 
बेफिजूल ही तुझ पर किताबों का भूत चढ़ा है ।।

अगर बांधी है डोर कहीं और मुहब्बत की ,तो कच्चा है तू 
माँ ही है जो माफ करके कहती है हर गलती ,  अभी बच्चा है तू 
बिन बताए जानती है हर बात तेरी जो, वो 
माँ ही है जो दुनिया को बताती है कितना सच्चा है तू

शब्दों के कमी नहीं गौरतलब है की किताबें छोटी पड़ गई
मां का नाम जुबां पर आया और आंखे यूँ ही भर गई सोचा दुआओं से ही उसकी कर लूंगा शायरी पूरी , मगर मां की नेकी और खुद्दारी से तो खुद-ब-खुद डायरी डर गई
 #जरूर #पढ़ें #मां_तेरा_कोई_मोल_नही #शब्दमुझेलिखतेहैं #जितना_भी_वक़्त_मिलता_है_कम_ही_लगता_है  
सलीका -नैतिकता 
इलम - तालीम

तेरे बिन अधूरा सा हूं...!!❤️

मां मेरी मां
________
मेरी जिंदगी तेरी अमानत है
तेरे बिना कौन मेरा यहां पे है,
जब मैं इस दुनिया में आया
मुझको किसी ने कुछ न बताए
फिर भी मेरे जुबां पे पहला नाम तेरा ही आया,
मां मेरी मां
कितने दर्द सहे है तूने मुझको चलना सिखाया है
पकड़ के उगली तूने मेरी मुझको संसार दिखाया है,
मां मेरी मां
मेरे दुख दर्द का तू ही सहारा
तू मेरी मां मैं तेरी आंख का तारा
भूख मुझे जब लगती थी तू कितने प्यार से खिलाती थी
रात-रात भर जागकर तू मुझको लोरी सुनाती थी।
मां मेरी मां मां मेरी मां
#मां_की_ममता 
#मां_तेरा_कोई_मोल_नही 
#मां 
#मां_की_गोद 
@sudhansusinghgaharwar
#sudhansusinghgaharwar 
@ssgshayari

Pk Pankaj

हजारों दुःख है, मैं दिखाना नहीं चाहता ।
मां को मै दुखी करना नहीं चाहता ।।

औलादों के मुस्कानों में छिपी होती है मुस्कान ।
दिखा गमों को उसकी मुस्कान छीनना नहीं चाहता ।। #माँ
#मां_तेरा_कोई_मोल_नही
#मां_का_प्यार
#मां_की_ममता
#मांतोमांहोतीहै
#Pk_Pankaj

i am Voiceofdehati

दिखावे का बाजार है दुनिया ममता का व्यापार है दुनिया सुबह उठकर मां का वंदन किया न होगा किसी ने आज लोग अपनी मां के प्यार को दुनिया को बताएंगे मां की फोटो को शेयर करके मदर्स डे मनाएंगे।।

read more
दिखावे का बाजार है दुनिया
ममता का व्यापार है दुनिया
सुबह उठकर मां का वंदन किया 
न होगा किसी ने
आज लोग अपनी मां के प्यार को
दुनिया को बताएंगे
मां की फोटो को शेयर करके
मदर्स डे मनाएंगे।। दिखावे का बाजार है दुनिया
ममता का व्यापार है दुनिया
सुबह उठकर मां का वंदन किया 
न होगा किसी ने
आज लोग अपनी मां के प्यार को
दुनिया को बताएंगे
मां की फोटो को शेयर करके
मदर्स डे मनाएंगे।।

i am Voiceofdehati

#मां_मां_नहीं_ईश्वर_का_रूप_है स्वर्ग के इतने करीब होकर भी इतने दूर क्यूं हो शायद स्वर्ग की चाहत में, मां को भूला बैठे, क्या भूल गए थे,वो बचपन की बातें कि मां के चरणों में स्वर्ग है... #मां_तेरा_कोई_मोल_नही

read more

स्वर्ग के इतने करीब होकर भी
इतने दूर क्यूं हो
शायद
स्वर्ग की चाहत में, मां को भूला बैठे,
क्या भूल गए थे,वो बचपन की बातें
कि मां के चरणों में स्वर्ग है... #मां_मां_नहीं_ईश्वर_का_रूप_है
स्वर्ग के इतने करीब होकर भी
इतने दूर क्यूं हो
शायद
स्वर्ग की चाहत में, मां को भूला बैठे,
क्या भूल गए थे,वो बचपन की बातें
कि मां के चरणों में स्वर्ग है...
#मां_तेरा_कोई_मोल_नही
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile